जिलाधिकारी संवासनियो की सूचना महिला आयोग को 24 घण्टे में उपलब्ध करायें :- सुषमा सिंह
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नोएडा ) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने राजकीय बालिका संरक्षण गृह कानपुर नगर, की अन्तःवासनियों (संवासनियों)के भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के समस्त जनपद के जिला अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सख्त निर्देश दिये।समस्त जनपदो में महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग ,शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालिका गृह, राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोरी), मूक बधिर बालिकाओं के विद्यालय, वृद्धाश्रम , रा0आश्रम पद्धति विद्यालय(बालिका), राजकीय पश्चात् वर्ती देखरेख संगठन (महिला) , राजकीय कस्तूरबा विद्यालय,जनपद में संचालित अनाथालय एवं महिला बंदी गृहों की बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन -प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा- निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सुषमा सिंह द्वारा जनपदों में संचालित उल्लखित गृहो की बालिकाओं ,महिलाओं एवं कार्मिकों द्वारा शत प्रतिशत मास्क का उपयोग कराए जाने, पूरे गृह को पूर्णतः सेनेटाईज कराए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने तथा घरों की सफाई के साथ भोजनालय एवं शौचालयों की व्यवस्था कड़ाई से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष द्वारा जनपद में संचालित गृहों में कोविड-19 से संक्रमित संवासनियो की अद्यतन सूचना महिला आयोग को तत्काल उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया ।