इस पर्यावरण दिवस पर ले संकल्प हर महीने में लगाये एक पेड़ :- सत्यम केसरवानी
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक ) अखण्ड युवा समिति के अध्यक्ष सत्यम केसरवानी की ओर से आप सभी प्रयागराज वासियो को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।अनंत काल से पृथ्वी को समान धरातल पर रोक के रखने तथा मनुष्य एवं जीवों को जीवन यापन के लिए सबसे आवश्यक भूमिका पर्यावरण का रहा है अगर पर्यावरण को संतुलित रखना है और मनुष्य एवं जीवों के लिए भी संतुलन सही रहे तो सभी देश के नागरिक को महीने में एक पेड़ लगाएं अगर आप अपने पूरे जीवन में हर महीने एक पेड़ लगाते हैं तो सोचिए आप 70 साल जीवित रहते हैं तो हर महीने के अनुमान से आप लगभग 840 पेड़ लगा देंगे जो कि आपको और आपके आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभदायक होगा इस पर्यावरण दिवस पर हम सभी देशवासियों को प्रण लेना होगा की हर महीने एक पेड़ लगाना है।