DSWS द्वारा आयोजित मानव तस्करी व बाल संरक्षण पर कार्यशाला..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पुलिस लाइन बहराइच में मानव तस्करी व बाल संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनिल कुमार डिवीशनल टेक्निकल रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ के द्वारा कोविड 19 के दौरान किस प्रकार बच्चों के साथ कार्य करें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।देहात संस्था के डायरेक्टर डॉ जितेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा POCSO व JJ Act 2015 व न्यू रूल्स JJ Act पर विस्तृत चर्चा डॉ विपिन मिश्रा पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा मानव तस्करी के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई जिस दौरान DSWS संस्था से संस्था परियोजना समन्वयक राजेश कुमार व एनिमेटर अंकित मिश्र , एक्शन ऐड से अब्दुल कादिर व विजय शुक्ला प्रथम से अशवनी सिंह ममता फाउंडेशन से सोनिक मिश्रा, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व समस्त SJPU व AHTU स्टॉफ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत