देवीपाटन मंडल अध्यक डा० ओ पी पाठक के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने खोला अनूठा मोर्चा कहा, काम तो निष्ठा से करेंगे लेकिन काली पट्टी बांधकर
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष डॉ ओ पी पाठक के नेतृत्व में प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 80 हजार संविदा कर्मचारियों व 2 लाख आशा बहुओं हेतु संघ के जिलाध्यक्ष बहराइच द्वारा सीएमओ को चार सूत्रीय माँगों हेतु 05/06/20 को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया था।उक्त ज्ञापन के बारे में देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष डॉ ओ पी पाठक ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ रजिस्टर्ड प्रदेश भर में लगभग 80000 संविदा कर्मचारियों व 200000 आशा बहुओं हेतु वर्ष 2014 से न्यायोचित लंबित मांगों हेतु समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से व कार्य बहिष्कार अथवा हड़ताल के माध्यम से हम लोग सरकार का ध्यान एनएचएम के संविदा कर्मियों के तरफ लाना चाहते है,जिससे एनएचएम संविदा कर्मी से सरकार तो कार्य अन्य परमानेंट कर्मचारियों की तरह ना तो सम्मानजनक वेतन,दुर्घटना बीमा, रिस्क अलाउंस, एस आई चिकित्सकीय रिपोर्ट की सुविधा व समान कार्य समान वेतन आदि से वंचित रखा गया है।जबकि कोविड-19 जैसी महामारी में भी एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जन समुदाय की सेवा कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस महामारी में शहीद हमारे चिकित्सक पैरामेडिकल कर्मचारियों को केवल सरकार द्वारा घोषित राशि का ही मिलती है अन्य कोई इंश्योरेंस मिशन निदेशक स्तर से हम संविदा कर्मचारियों को प्राप्त नहीं है।आगे बोलते हुए डॉक्टर पाठक ने बताया कि हम लोग महामारी में सरकार के कंधे से कंधा मिलाते हुए विरोध स्वरूप हाथ मे काली पट्टी बांधकर तब तक कार्य करते रहेंगे जब तक सरकार हमारी सभी मांगे मान न ले। मौके पर बीपीएम ममता मिश्रा बीसीपीएम मोहम्मद शकील सिद्दीकी, हकीम खान मनोज गौड़ आरबीएसके की डॉक्टर अनुराधा दुबे सी एच ओ कुलदीप नेहा पाठक संजीव सिंह रागिनी रेखा विपिन स्टाफ नर्स अंजू श्रीवास्तव पूजा सिंह पुष्प लता सुनीता और उपस्थित रही।