बूथ स्तरीय घर घर हुआ जनसम्पर्क "वितरित हुआ पीएम पत्र मास्क सेनेटाइजर"

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद की तहसील पयागपुर अंतर्गत बिशेश्वरगंज क्षेत्र की ग्रामपंचायतों में परिवार सम्पर्क अभियान के निमित्त बूथस्तर पर घर घर जाकर पीएम संदेश पत्र, डायरी , मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने का कार्य चरम पर है।भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों के साथ पदाधिकारी व जिला कार्य समिति सदस्य सभी मैदान में है । इसी क्रम में बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा कुरसहा बूथ नम्बर 55 पर जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक, जिला कार्य समिति सदस्य मनोज शुक्ला, बूथ अध्यक्ष अमित पाठक, भाजपा नेता बलराम शुक्ल ने परिवार सम्पर्क अभियान के तहत घर घर संपर्क कर पीएम संदेश पत्र व मास्क वितरित किया । अभियान यही रुका नहीं और जिला कार्य समिति सदस्य मनोज शुक्ला की अगुवाई में तेंदुआ कबीर बूथ नंबर 22, धौली सुनगा बूथ नम्बर 140 पर बूथप्रमुख रुद्र कुमार त्रिपाठी, बैजनाथ पांडेय ,बलराम शुक्ला आदि के साथ परिवार संपर्क अभियान चलाया गया ।जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने भारत का गौरव देश के साथ विश्वपटल पर बढ़ाया और इस एक वर्ष में भारत की कई जटिल समस्याओं को सुलझा कर एक अमित इतिहास बना दिया, पीएम इस वैश्विक महामारी में भी पूरी कुशलता के साथ देश का नैतृत्व कर रहे है। जिला कार्य समिति सदस्य मनोज शुक्ला ने बताया कि हर परिस्थिति में पीएम ने देश का कुशल नेतृत्व किया और दूसरे कार्यकाल के इस एक वर्ष को ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण करने का काम किया है, यही नहीं सरकार प्रत्येक आमजन की सुख सुविधाओं, देखरेख हेतु 2014 से ही प्रतिबद्ध रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत