अनलॉक-1 के दौरान छात्रों ने बाटे मास्क..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पिछले 3 महीनों से देश कोरोना जैसी अदृश्य व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। जिसका इलाज केवल सोशल सोशल डिस्टनसिंग (सामाजिक दूरी) व मास्क का उपयोग ही है।इसी को ध्यान में रखते हुए बहराइच जिले के विशेश्वरगंज ब्लॉक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र मनीष द्विवेदी और दिल्ली विश्वद्यालय के छात्र वैभव गिरि ने अनलॉक डाउन-1 में सैकड़ों मास्क बाटे। विशेश्वरगंज के ग्राम पहुँचकट्टा निवासी दोनों छात्रों ने कुछ मास्क थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज को भी सौपे साथ ही पुरैनामोड़ चौराहे पर अच्छे से नियमों का पालन करा रहे सुरक्षाकर्मी को भी जन वितरण के लिए मास्क दिया। उसके बाद कंछर ग्राम के लाला पुरवा में लोगों को मास्क देते हुए लोगों को कोरोना व सोशल डिस्टनसिंग के विषय मे समझाया और बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील भी की और बार बार हाथ धोने की सलाह भी दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत