ACP प्रीत विहार व SHO थाना शकरपुर ने वेबिनार के जरिये सुनी लोगो की समस्याएं..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधान सभा में बढ़ते कॅरोना वाइरस मामलों के चलते पूर्व विधानसभा प्रतियाशी डॉक्टर हरिदत्त शर्मा द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु वेबीनार का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रीत विहार के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस वीरेंद्र कुंज व शकरपुर एस एच ओ संजीव शर्मा, डॉक्टर हरिदत्त शर्मा व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। वेबीनार पर विषय कोरोना वायरस से सुरक्षा रही, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने एप के द्वारा शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से एसीपी साहब को अवगत कराया। क्षेत्र के एसएचओ एवं एसीपी पुंज ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, व बताया कि पुलिस बिना मास्क पहने हुए किसी भी व्यक्ति का 500/- का चालान कर रही है। अभी तक काफी दुकानदारों व आम लोगों के चालान किए जा चुके हैं। इस मौके एसीपी प्रीत विहार ने बताया कि रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती से ध्यान दिया जा रहा है। जो लोगो कानून का पालन नहीं करेंगे उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम समापन पर डॉक्टर हरिदत्त शर्मा ने सभी सदस्यों, ऐसीपी व शकरपुर एसएचओ का हार्दिक अभिनंदन किया व उनको लक्ष्मी नगर विधानसभा की तरफ से कोरोना वोरियर अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर वेबीनार में विकास कुमार, धर्मवीर नागर, अशोक शर्मा, एडवोकेट हरीश गोला, दलजीत सिंह, मनजीत सिंह, सहाना अब्बासी, नितिन माथुर, दीपक गुप्ता, सोनम वशिष्ठ, मोहम्मद रफी, गिरीश शर्मा, सुनीता भारद्वाज, अंकुश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।