"आओ बलिदानों से सीखे" पर आधारित प्रेरणा नमन कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) तेजवापुर बहराइच,13 जून देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में अवध के सेनापति चहलारी नरेश बलभद्र सिंह के 162 वें, बलिदान दिवस पर कांग्रेस नेता विनय सिंह की अगुवाई में "आओ बलिदानियों से सीखें",पर आधारित प्रेरणा/नमन कार्यक्रम में सेनानी स्मारक पर पुष्पांजलि तथा सामूहिक रूप से हार्दिक सैल्यूट करके वीर बलभद्र सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उक्त अवसर पर विनय सिंह ने कहा कि 13 जून 1858 में भारतीय (अवध) के सेनापति चहलारी नरेश बलभद्र सिंह ने जनपद बाराबंकी के ओबरी गांव के पश्चिम सेना शस्त्र की बंजर भूमि पर अग्रेजों से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की थी, जहां आज ही के दिन प्रत्येक साल वीर बलभद्र सिंह जी की समाधि स्थल पर सैनिकों के सम्मान में शहीद दिवस समारोह मनाया जाता है, इस युद्ध की विशेषता यह है कि 18 वर्षीय चहलारी नरेश बलभद्र सिंह जी का सिर अलग हो जाने के बाद भी घंटों तक युद्ध होता रहा। वर्तमान युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए,इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रमेश चन्द्र मिश्रा ,अवधराज पासवान, इन्द्र कुमार यादव मुकुंद शुक्ला ,अनुज मिश्रा ,यज्ञ राम उपाध्याय ,दीपक त्रिवेदी, नंद कुमार सिंह, दिनेश सिंह भूतपूर्व सैनिक कमलेश सिंह जनता सेवक, गिरधारी लाल शिवराम मिश्रा, रामदीन गौतम ,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत