आम आदमी पार्टी बहराइच ने कानपुर बालिका संरक्षण गृह के मामले की जांच एसआईटी द्वारा कराए जाने की अपील की..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियों के गर्भवती पाये जाने के सन्दर्भ में हाईकोर्ट की निगरानी में SIT द्वारा जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई किये जाने के सन्दर्भ में मांग पत्र आज "आप" बहराइच यूनिट द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी /सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया जैसा कि संज्ञान में आया है कि कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियां गर्भवती,57 कोरोना पाजिटिव, एक एचआईवी एवं एक हेपेटाइटिस Cसे संक्रमित पायी गयी हैं।यह घटना तमाम सवालों और शंकाओं को जन्म दे रही है। कहीं इसके पीछे किन्ही बडे नेताओं मंत्रियों का हाथ तो नही? कैसे आखिर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे इतनी अमानवीय घटना घटी? कहीं यह घटना पूर्व मे घटी मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिकागृह कांडो की पुनरावृत्ति तो नही जिसमे तमाम जिम्मेदार लोगो की संलिप्तता उजागर हुई थी? कहीं बच्चियों से दबाव बनवाकर कुछ गलत कार्यों को तो अंजाम तो नही दिया जा रहा है? कहीं प्रदेश भर के बाल संरक्षण गृहों में बच्चियों के साथ ऐसे ही कुछ गलत या इज्जत के साथ खिलवाड और उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण तो नही हो रहा। ऐसे तमाम सवालों के साथ आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि-घटना की सही वजह पता करने हेतु हाईकोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल गठित करके मामले की जांच करायी जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए प्रदेश भर के बालिका गृह के बच्चियों की सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जाए आज ज्ञापन सौंपने वालो में जिला मीडिया प्रभारी भोला सोनी,खत्रीपुरा वार्ड सहप्रभारी महफूज अहमद, नवी अहमद, इरफान अहमद, स्वाती सोनी,एकता यज्ञसैनी,खत्रीपुरा वार्ड प्रभारी शरीफ अहमद,कैसरगंज विधानसभा प्रभारी तौहीद आलम,मोहम्मद सईद खान, डाक्टर तनवीर नानपारा विधानसभा प्रभारी, मुरसलीन, मोहम्मद कामरान आदि सभी साथियो का बहुत आभार।