"सावधान" न्युड युवतियां ब्लैकमेलर गैंग से..
मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा नोएडा ) अगर आप किसी अजनबी महिला और युवतियों से दोस्ती करने अथवा दोस्ताना संबंध बनाने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि महिला औनलाईन लुटेरी ब्लैकमेलर गैंग दिल्ली और उसके नजदीकी राज्यों में तालठोक कर ऑनलाइन कैश रोबरी को दे रही है अंजाम । आप उनकी ब्लैकमेल वाली धमकी भरी तेवर अंदाज से बौखला कर अपने आप अपना धन,रुपये पैसे यूं ही लुटा देंगे और वह आपको तब तक लूटती रहेगी जब तक आप पाय पाय करके उन्हें एक एक रुपए देकर जेब या आपका औनलाईन ऐप जैसे कि फोनपे, पेटिएम, गुगलपे (Phonepey, googlepey, Paytm ) खाली नहीं करा देगी तब तक वह नहीं छोड़ेगी आपको। जी हां ऐसा ही कुछ मामला प्रकाश में आया है अपने आप को प्रिया शर्मा नाम की युवती उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताने वाली महिला ने कई लोगों को अपने धमकी भरी तेवर अंदाज से जेब ढीले करवा दिए हैं। ऐसा ही एक मामला दक्षिणी दिल्ली के खानपुर का रहने वाला अपने नाम को प्रकाशित नहीं करने की गुजारिश पर बदला हुआ नाम नंदकिशोर सारी घटनाक्रम बताता है। की वह प्रिया शर्मा नाम की महिला किस तरीके से नंदकिशोर को झांसे में लिया वाकया सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे l आगे नंदकिशोर बताता है मेरे मोबाइल पर एक एसएमएस आया और सीधा सवाल करते हुए यह पूछा कि क्या आपके मोबाइल में व्हाट्सएप है तो आप व्हाट्सएप ऑन करिए मैं आपसे बात करना चाहती हूं चैट पर आने के बाद नंदकिशोर से दूसरा सवाल यह पूछा गया कि आपकी उम्र क्या है नंदकिशोर ने अपनी उम्र को छुपाते हुए गलत उम्र बताया अपनी उम्र 22 वर्ष है, उस पर तुरंत ही उस महिला ने अपनी मनचली अंदाज में अपने आप को 21 साल की युवती बताते हुए अपनी बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाई और नंदकिशोर से वीडियो कॉल पर आने की दरख्वास्त की। नंदकिशोर अपने आप को सच बताते हुए आगे यह बताता है कि मैं युवतियों से दोस्ताना संबंध पसंद करता हूं, इस नाते जब मेरे पास कॉल आया मैं बिल्कुल फ्री बैठा था और मैं बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाया महिला जैसे जैसे कह रही थी (नंदकिशोर) मैं करता गया। उक्त महिला ने वीडियो कॉल करने को कही तो मेरे भी मन में बेहद उत्सुकता हुआ कि आखिर यह युवती कौन है मैं देखूं, मिलुं , और ना जाने उतने ही देर में मैं क्या-क्या सपने को साकार करने को अपने मन में ठान लिया। बातचीत का सिलसिला बढ़ते बढ़ते मस्ती में आ गया और मस्ती से आगे बढ़ते हुए उत्तेजना में कब जो तब्दील हुआ मुझे पता ही नहीं चला । वह कुछ इस तरह की हरकत कर रही थी वीडियो कॉल पर कि, आगे नंदकिशोर बताते हुए बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रहा था फिर भी सच्ची दास्तां तो मजबूरी में बताना लाजमी था । नंदकिशोर आगे दबी जुबान में बताता है की एक महिला की मर्यादाओं की पराकाष्ठा का अंत हो गया सारी हदें उस महिला ने पार कर दी अंततः मैं भी उत्तेजित हो गया और यही हमारी खामियां थी, जो उक्त महिला चाहती थी।पुणः महिला ने वीडियो को विराम करने की बातें कहते हुए कॉल विच्छेदित करने को कहा और पुणः कल हम लोग वार्तालाप इसी तरह व्हाट्सएप पर करेंगे कह कर फोन काट दी। अगले चंद मिनटों बाद पुनः उक्त महिला ने व्हाट्सएप पर चैट करते हुए लिखी मुझे ₹25000 ट्रांसफर करो फटाफट,नहीं तो तुम्हारा यह वीडियो वायरल कर दूंगी तमाम सोशल मीडिया पर जल्दी करो - जल्दी करो । मैं घबराहट के मारे आगे पीछे कुछ भी ना सोचते हुए उसने जो नंबर दी थी उस नंबर पर ₹4000 ट्रांसफर कर दीया और उक्त महिला से हाथ जोड़कर विनती करने लगा। वह हमारी कुछ भी नहीं सुनती और खूब धमकाती रही । जब मैं उक्त महिला से विनती करते करते थक गया अंत में मैं रोने लगा फिर भी वह महिला यह कह रही थी कि चलो अब हजार रुपए दे दो कम से कम तुरंत मेरे अकाउंट में । तो सारे पैसे तुमको माफ कर दुंगी हजार रुपए डाल दो, मैं उसको बार-बार यही कह रहा था कि मेरे पास जो पैसे थे मैंने सारे तुमको दे दिए जब 25000 का नाम बताया तो मेरे पास तो सिर्फ 4000 बचे थे पूरे महीने की खर्चे के लिए वह भी मैंने दे दी अब मैं कहां से लाऊं। अंततः नंदकिशोर यह कहते-कहते रोने लगा कि मैं सोच रहा था कि आत्महत्या कर लूं मैं अपने मां, बहन, बीवी, रिश्ते - नातेदार को क्या मुंह दिखाऊंगा । मेरे मन में कुछ देर के लिए ख्याल आया कि क्यों ना मैं सारी बातें पुलिस को जाकर बताऊं, शायद वह हमारी कुछ मदद करें । पर इस नग्नता की शर्मनाक कहानी मैं पुलिस को कैसे सुनाऊं ? और पुलिस मुझ पर यकीन क्यों करेगी उल्टे वह भी हमें थाने में बंद कर देगी और वह भी हमसे पैसे मांगेंगे। नहीं पुलिस के पास जाना ठीक नहीं होगा फिर अंततः एक ही रास्ता दिखाई दिया कि किसी पत्रकार को बताउं तो शायद वह हमारी मदद करेंगे और हमारी आत्मव्यथा को सुनेंगे या कुछ और रास्ता निकालेंगे । तब मैंने अपने दोस्त से आपका नंबर लिया और मैंने आपको यह सारी घटनाक्रम बताइ है। हालांकि जब से हमारे विशेष संवाददाता बिनोद झा ने उक्त युवती को ट्रेस करने की कोशिश की मगर वह मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था और दूसरा नंबर नहीं रिसीव कर रही थी । इस वक्त नंदकिशोर कार्यरत है और उस महिला के चंगुल से मुक्त है मगर हां जरूरत है प्रशासनिक कार्यवाही की, और उक्त महिला को तलाश कर उसे दंडित किए जाने की । और कारागार में डालने की ताकि भविष्य में इस तरह के और किसी भी पुरुष अथवा लड़के को गुमराह ना कर सके, औनलाईन ब्लैकमेल न कर सके ऑनलाइन रौबड़ी न कर सके। अथवा आप सदैव सचेत सावधान और संजीदा रहे हैं आपका कमी या लापरवाही किसी और के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।