संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के निर्देश पर कृष्णा नगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजू के कुशल नेतृत्व में जिला के कार्यकर्ताओं ने डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज प्रीत विहार पैट्रोल पंप एवं खुरेजी पैट्रोल पंप पर विशाल धरना एवं विशाल विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मोदी सरकार और दिल्ली के केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाये, कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर व बैनर थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि आज तक के इतिहास में पहली बार देखने को मिला कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है। उन्होंने कहा इसका असर किसानों पर पड़ रहा है क्योंकि किसान पंप से पानी निकालते हैं जो पंप डीजल से चलता है, माल ढुलाई के लिए ट्रक का इस्तेमाल होता है जो ट्रक डीजल से चलता है, इस तरह इसका असर

DSWS द्वारा आयोजित मानव तस्करी व बाल संरक्षण पर कार्यशाला..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पुलिस लाइन बहराइच में मानव तस्करी व बाल संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनिल कुमार डिवीशनल टेक्निकल रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ के द्वारा कोविड 19 के दौरान किस प्रकार बच्चों के साथ कार्य करें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। देहात संस्था के डायरेक्टर डॉ जितेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा POCSO व JJ Act 2015 व न्यू रूल्स JJ Act पर विस्तृत चर्चा डॉ विपिन मिश्रा पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा मानव तस्करी के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई जिस दौरान DSWS संस्था से संस्था परियोजना समन्वयक राजेश कुमार व एनिमेटर अंकित मिश्र , एक्शन ऐड से अब्दुल कादिर व विजय शुक्ला प्रथम से अशवनी सिंह ममता फाउंडेशन से सोनिक मिश्रा, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व समस्त SJPU व AHTU स्टॉफ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

आखिरकार नकलमाफ़ियाओ नें लिख दी भारत की अमित कहानी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज छात्रों के सुनहरे भविष्य को लेकर योगी सरकार ने ठोस कदम उठाये, नकल करने से रोकने के लिये और नकल माफिया सक्रिय न हो सीसीटीवी कैमरों के बीच परीक्षा कराने हेतु निर्देशित किया गया परंतु नकलमाफ़ियाओ ने तू डाल डाल मैं पात पात के कथनों पर चलते हुए सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मेधावी छात्रों का भविष्य इन गिरोहों के बीच अंधकारमय है । जनपद बहराइच अंतर्गत विशेश्वरगंज के ग्रामसभा कुरसहा का हाईस्कूल विद्यार्थी भारत पाठक पुत्र अमित पाठक ने 600 के सापेक्ष में 454 अंक प्राप्त कर सम्मानजनक 75 प्रतिशत अर्जित करने के बाद सिस्टम पर सवाल उठाए । बता दें कि नंद इंटर कालेज पहुँचकट्टा का छात्र भारत का सेंटर रामप्रकाश इंटर कालेज सुहेलवा पयागपुर गया था जहाँ परीक्षा के पहले दिन ही भारत पाठक सहित अन्य कई छात्रों को सी कॉपी माँगने पर नही दी गयी साथ ही कक्ष निरीक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया परिणामस्वरूप समय रहते हुए भी छात्रों को कई प्रश्न छोड़ने पड़े । परीक्षा समाप्ति के बाद जब यह जानकारी छात्रों ने पत्रकार अमित पाठक व संतोष मिश्रा को दी, तब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा )  ( हेल्प डेस्क पर कोई भी चाइनीज उपकरण न रखा जाए- मुख्यमंत्री उ०प्र० ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोंडा के भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा कराए गए कार्यों एवं रोजगार सृजन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है. यह महामारी सदी की पहली महामारी है। कोई महामारी लगभग 4 से 6 पीढ़ी के बाद आती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बने माहौल में प्रदेश द्वारा स्फूर्त भाव व बेहतर समन्वय से बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया गया। जहां अन्य प्रदेशों के लोग स्वयं का बचाव करते रहे और धोखे में रहे, वहीं प्रदेश में स्वयं के साथ ही साथ पूरे समाज व अन्य लोगों को भी बचाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि अभी आपदा गई नहीं है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से आगे लड़ना है। सामान्य जनजीवन को भी आगे बढ़ाना है। बाढ़ व बरसात में होने वाली बीमारियों से भी लड़ना है। इस प्रकार और चुनौती बढ़ी है। इसलिए पूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल्गिन-चरसड़ी तटबंध का औचक निरीक्षण कर बोल्डर स्पर निर्माण व मरम्मत कार्य का लिया जायजा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) सभी कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण कराने के दिए निर्देश प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के एलिगन चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थल बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का हवाई एवं स्थलीय जगहों का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कराए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तथा गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के मंत्री, जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण डॉ० महेंद्र सिंह, सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर क्रियान्वित की जा रही दो परियोजनाओं जो क्रमश: रुपया 2487.44 लाख एवं 1854.57 लाख की है, के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इन परियोजनाओं के अंतर्गत 5 अदद बोल्डर स्पर तथा 530 मीटर में बोल्डर रिवेटमेंट का कार्य स्थल पर कराए जा रहे हैं। बाढ़ बचाव के कार्यों के संबंध

कोटेदार निर्मला देवी पर घटतोली व दबंगई का लगा आरोप..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (विकास द्विवेदी बहराइच ) विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर के कोटेदार निर्मला देवी पर घटतौली व दबंगई का आरोप पहुँचकट्टा के ग्रामीण सौरभ पाण्डेय ने लगाया है एवं खुद वीडियो बनाकर वायरल भी किया । वीडियो की स्पष्ट कहानी दबंगई एवँ घटतौली सिद्ध कर रही है । उपभोक्ता सौरभ के अनुसार उसे 20 किलो के सापेक्ष 17 किलो खाद्यान दिया गया और जब इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर रखकर तौलाने की बात कही तो कांटे के पास खड़ा कोटेदार का लड़का जो तौल करता है ने कार्डधारक पर गुस्सा होकर कांटा बंद कराके दुबारा न आने की बात कही। बाद में कोटेदार निर्मला देवी कांटे पर रखा खाद्यान अंदर घर में उठा ले गई और खाद्यान्न को पलट कर खाली बोरी लाकर फेंक दी । इस बारे में जब उपजिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पूर्ति निरीक्षक को मौके पर जाकर जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

"शहीदों को सलाम दिवस" द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में गलवान घाटी में चीन के साथ हुए हिसंक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस द्वारा "शहीदों को सलाम दिवस" के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए ज़िला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी ने जागृति एन्क्लेव के शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू कहा शहीदों को सादर नमन ! हमारी सरजमीं पर से चीनी कब्ज़े को हटाने के लिए हमारे 20 जवानों ने शहादत दी, किन्तु सरकार ने घुसपैठ न होने की बात कह कर शहीदों का अपमान किया। पूरा देश एक होकर सेना और सेना के सम्मान के साथ खड़ा है । श्रद्धांजलि सभा में राहुल जैन ब्लॉक अध्यक्ष आनंद विहार, विनीत गुप्ता संगठन मंत्री, रेनू रस्तोगी महिला ब्लॉक अध्यक्ष एवं ज़िले के सम्मानित पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी भावनाये व संवेदनाएं व्यक्त।

महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में गजियाबाद लोहिया नगर के गाँधी पार्क में कांग्रेसियों का एक दिवसीय उपवास सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (पवन कुमार पाल गजियाबाद ) शिक्षक भर्ती व पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाने की मांग एवं डीज़ल पैट्रोल की बढ़ते मूल्य वृध्दि को लेकर केद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की सरकार के संरक्षण में प्रदेश के विभिन्न विभागो में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालो को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में गांधी पार्क लोहिया नगर में गांधी जी की प्रतिमा के पास काग्रेसजनो ने एक दिवसीय उपवास किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने कहा कि काफी समय से उत्तर प्रदेश में नित्य नये नये घोटाले उजागर हो रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता के चयन में सरकार में शामिल मंत्रियो और उनके प्रतिनिधियों ने बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया आरक्षित वर्ग के प्रतिभागियो की सूची को बदल दिया, प्रदेश के लाखो युवाओ ने शिक्षक प्रतियोगिता परिक्षाओ की कठिन परिश्रम से वर्षो से तैयारी की थी,लेकिन प्रदेश की मौजूदा सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तिया भ्रष

आम आदमी पार्टी बहराइच ने कानपुर बालिका संरक्षण गृह के मामले की जांच एसआईटी द्वारा कराए जाने की अपील की..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियों के गर्भवती पाये जाने के सन्दर्भ में हाईकोर्ट की निगरानी में SIT द्वारा जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई किये जाने के सन्दर्भ में मांग पत्र आज "आप" बहराइच यूनिट द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी /सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया जैसा कि संज्ञान में आया है कि कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियां गर्भवती,57 कोरोना पाजिटिव, एक एचआईवी एवं एक हेपेटाइटिस Cसे संक्रमित पायी गयी हैं। यह घटना तमाम सवालों और शंकाओं को जन्म दे रही है। कहीं इसके पीछे किन्ही बडे नेताओं मंत्रियों का हाथ तो नही? कैसे आखिर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे इतनी अमानवीय घटना घटी? कहीं यह घटना पूर्व मे घटी मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिकागृह कांडो की पुनरावृत्ति तो नही जिसमे तमाम जिम्मेदार लोगो की संलिप्तता उजागर हुई थी? कहीं बच्चियों से दबाव बनवाकर कुछ गलत कार्यों को तो अंजाम तो नही दिया जा रहा है? कहीं प्रदेश भर के बाल संरक्षण गृहों में बच्चियों के साथ ऐसे ही कुछ गलत या इज्जत के साथ खिलवाड और उनका शा

ACP प्रीत विहार व SHO थाना शकरपुर ने वेबिनार के जरिये सुनी लोगो की समस्याएं..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधान सभा में बढ़ते कॅरोना वाइरस मामलों के चलते पूर्व विधानसभा प्रतियाशी डॉक्टर हरिदत्त शर्मा द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु वेबीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रीत विहार के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस वीरेंद्र कुंज व शकरपुर एस एच ओ संजीव शर्मा, डॉक्टर हरिदत्त शर्मा व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। वेबीनार पर विषय कोरोना वायरस से सुरक्षा रही, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने  एप के द्वारा शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से एसीपी साहब को अवगत कराया। क्षेत्र के एसएचओ एवं एसीपी पुंज ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, व बताया कि पुलिस बिना मास्क पहने हुए किसी भी व्यक्ति का 500/- का चालान कर रही है। अभी तक काफी दुकानदारों व आम लोगों के चालान किए जा चुके हैं। इस मौके एसीपी प्रीत विहार ने बताया कि रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती से ध्यान दिया जा रहा है। जो लोगो कानून का पालन नहीं करेंगे उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम समापन पर डॉक्टर हरिदत्त शर्मा ने सभी सदस्यों

कैसरगंज उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच) अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई भारी गिरावट के बावजूद पेट्रो पदार्थ में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कैसरगंज विधानसभा के पूर्व एवं प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अवधेश वर्मा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की है। बेतहाशा पेट्रो पदार्थ में हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम कैसरगंज को दिया गया । ज्ञापन में डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बताशा मूल्यवृद्धि वापस लेने के लिए मांग की गई है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी,किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कम होने के बावजूद देश में तेल कंपनियों द्वारा कोरोना महामारी के संकट के बावजूद डीजल एवं पेट्रोल के दामों में दिन-प्रतिदिन बेतहाशा मूल्य वृद्धि जन विरोधी है। समाजवादी पार्टी विधानसभा कैसरगंज बहराइच इस सरकार के इस जनविरोधी निर्णय की निंदा करते हुए तेल की कीमतों की गई मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग करती है। अगर सरकार डीजल एवं पेट्रोल क

सुषमा सिंह ने प्रियंका गाँधी के गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य की निंदा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय लखनऊ ) "कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राजकीय बाल गृह कानपुर नगर की बालिकाओं के गर्भाधारण सम्बन्धी अति संवेदनशील विषय पर बिना तथ्यों की जानकारी किये गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान दिया गया है, जो बालिका गृह की बालिकाओं की अस्मिता को ठेस पहुचांने वाला है"   ऐसे उपर्युक्त तथ्यों की आलोचना करते हुए सुषमा सिंह उपाध्यक्ष -उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एवं सदस्य पूनम कपूर(कानपुर), निर्मला दीक्षित ( आगरा), प्रभा गुप्ता (झांसी् ), नें प्रियंका के इस वक्तव्य की कडे़ शब्दो में निंदा भी की । बता दें कि उत्तर प्रदेश बाल आयोग और उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर एवं उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा इस विषय का स्वतः संज्ञान लेकर जनपदीय अधिकारियों से निरन्तर वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त किये जाने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये जा रहे है। जिला प्रशासन कानपुर नगर द्वारा निरन्तर प्रकरण से सम्बन्धित जानकारी दी जा रही है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि गृह की सभी गर्भवती बालिकाएं गृह में प्रवेश के समय गर्भवती थी ।उनके वक्तव्य

राजतंत्र में राजा की एक गलती से प्रजा में हाहाकार मच जाता था :- लेखक बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे खाजपा पार्टी को लेकर वैदिक सिद्धांतों के आधार पर यही कहना उचित है कि जिस प्रकार क्रोध आने के समय कोई व्यक्ति यदि शरीरिक रूप से कमजोर है तो उसका अपना शरीर ही कंपित होने लगता है। वह उस क्रोध को धारण करने में असमर्थ होता है। इसी प्रकार सिद्धांत विहीन तथा कथित राष्ट्रवादी व्यक्ति को यदि धन,पद, सामाजिक प्रतिष्ठा मिल जाए तो वह स्वयं की, समाज की एवम देश की क्षति ही करता है,उसे लाभ नही दे पाता है। इस जगत में हर मनुष्य को पदार्थों, सुख-दुख की प्राप्ति, उसकी अनुकूलता या पात्रता के ही अनुसार हो सकती है,जो इस सिद्धांत/विधान के विरूद्ध आचरण करेगा वह दंडित, निंदनीय तथा दुख का भागीदार भी होगा। एक ही धन सदपुरूष धर्मोक्त कर्मों में व्यय करता हुआ पुण्य अर्जन करता है,तो वही धन पतित व्यक्ति पाप रूप कर्मों में व्यय करता है। यह अटल सत्य है। सत्याचरण की प्राप्ति से श्रेष्ठ कोई गुण या योग्यता अन्य नही हो सकती है। खाजपा और उसके अंधसमर्थकों में यह कमी दिखाई नही देती है। इतिहास गवाह है कि राजतंत्र में राजा की एक गलती से प्रजा में हाहाकार मच जाता था, आज पुनः देश में र

उपजा के तहसील पयागपुर अंतर्गत पत्रकार सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि रखा 2 मिनट का मौन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा ने कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। बता दें कि भारत चीन सीमा विवाद वर्तमान की परेशानी या चिंता नहीं, गलवान वैली ही नहीं, मौकापरस्त चीन भू-माफियाओं को भी कई बार पीछे छोड़ 48 साल से उलझता रहा है , जवाब में भारतीय सेना कभी नहीं हारी, कभी राजनीतिक कारण बने तो कभी शातिर चीन ने कायराना हरकत की ,परिणाम हमारे वीर भारतीय सपूत अपनी मातृभूमि की रक्षा करते करते शहीद हुए लेकिन पीछे नहीं हटे न हारे । आज विषय और मुद्दा बना है चीनी सामानों के वहिष्कार का जो हमे जापान से शिक्षा लेकर, जिसके नागरिकों ने द्वितीय विश्वयुद्ध उपरांत अमेरिकी सामानों का वहिष्कार किया था, हमे बहुत पहले करना चाहिये था लेकिन हम हिंदी चीनी भाई भाई के स्वर्णिम सपनों में खोये रहे । 20 जवानों की शहादत पर आज समूचा भारत शोकाकुल है, लोगों का आक्रोश चरम पर है, जगह जगह लोग शी जिनपिंग व चीनीध्वज का पुतला फूंक कर कारगिल 2 यानी गलवान घाटी में हुए अफसोसजनक व

वह कश्मीर हमारा है वह लद्दाख हमारा है :- लेखक अमित पाठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( लेखक अमित पाठक बहराइच ) जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, वह कश्मीर हमारा है वह लद्दाख हमारा है..! " तोड़ के परमिट सिस्टम की, जिद पर जनसंघी हुआ अटल, कहा अटल दुनिया को बताओ एक निशान ही होगा अटल, चले अटल चलते ही गए और अब कश्मीर हमारा है, वह कश्मीर हमारा है वह लद्दाख हमारा है..! ""23 जून खोया भारत ने बोस दूसरा रहस्यमयी, एक विधान, निशान, प्रधान की जली तभी से ज्योतिनयी, पत्थर सहकर जीत लिया कश्मीर का स्वर्ग हमारा है ! वह कश्मीर हमारा है वह लद्दाख हमारा है।

संस्कार भारती लोक कला अवधि के तत्वावधान में "अवधी कवि सम्मेलन" का आयोजन सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली से सटे गाजियाबाद में संस्कार भारती लोक कला अवधी, के तत्वावधान में एक अवधी कवि सम्मेलन का आयोजन व्हाट्सएप के माध्यम से संपन्न हुआ। इस काव्य समारोह की अध्यक्षता तड़िता काव्य के प्रणेता तथा गीतकार सच्चिदानंद तिवारी शलभ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में हास्य व्यंग्य के रसावतार बाबा कानपुरी थे। उनके द्वारा पठित हास्य रचनाओं, "अब कानपुर मा है निवास, हम ठेलिया रोजु लगाइत है बिस्कुट औ दालमोट बेचन का चमनगंज नित जाइत है।" तथा "लखनऊ की भूल भुलैया के चक्कर 25 लगाय गयन, भूली भट्की मिलि जाय कोई पर हमही राह भुलाय गयन।" ने सबको हास्य रस से सराबोर कर दिया। वाणी वंदना करते हुए कवि शलभ ने यह गीत पढ़ा- राह देव मइया, प्रवाह देव मैया, कविता कय सरिता की थाह देव मैया... "हम न जैबै बलम घर बाबुल.....यह गाया, कानपुर की कवयित्री संतोषी दीक्षित जी ने। दिल्ली की कवयित्री सुषमा शैली ने गाया- पढ़यं सैंया सुबहियां अखबार रे...। वरिष्ठ कवि इन्द्रेश भदौरिया ने व्यंग्य रचना पढ़ी- बिन गया किहे पुरिखा तरि गें।अब जब बारी आई डा.अवधेश तिवारी भावुक जी की, तो उन्

समाजसेवा ही मेरा परम उद्देश्य है :- ऑफिसर बनोत रविंदर नायक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( जी नारायणा - तेलंगाना हैदराबाद ) वैसे तो हिन्दुस्तान में अनेको समाजसेवी है लेकिन समाज के हितों के लिये काम करने वाले समाजसेवी बहुत कम है लेकिन आज भी समाज मे एक ऐसा पुर्व पैरामिलिट्री ऑफिसर बनोत रविंदर नायक ( आई टी बी पी ) है। जो तेलंगाना स्टेट के डिस्टिक जनगांव स्थित साधरण परिवार है उन्होंने 22 साल भारत सरकार में पैरामिलिट्री की नोकरी करने के बाद वी आर एस लेने का फैसला लिया व अपने क्षेत्र से निगम पार्षद का चुनाव लड़कर समाजसेवा का बीड़ा उठाया। मैट्रो मत न्यूज संवादाता से हुई एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया। मुझे शुरू से ही देश व समाज हित मे कुछ बड़ा करने की इच्छा थी इसी कारन मैने पैरामिलिट्री में जाने का फैसला लिया मेरी 22 साल के कार्यकाल में मेरी पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश, देहरादून, लद्दाख, जम्बू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ व दिल्ली उपराष्ट्रपति भवन में रही लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते मुझे 22 साल की नोकरी के बाद वी आर एस लेना पड़ा। घर आने के बाद अभी भी दिल मे समाज के लिये समाजसेवा की भावना थी तो जलगांव से कुछ मित्रों के कहने पर TRS पार्टी की

थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा लूट/चोरी करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन कुमार पाल ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक दलीप सिंह बिष्ट के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एलटी चौराहा से हापुड़ चुंगी की तरफ जाने वाले पुल के नीचे से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2 पेटी अवैध शराब एक मोबाइल फोन 2000 रुपये की नकद धनराशि एक तमंचा 12 बोर दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक टेम्पो, चाबियों का गुच्छा व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया की हम लोग चाबियों से दुकान का ताला खोलते हैं जब ताला नहीं खुलता तब हम सब्बल से सटर को उखाड़ देते हैं और दुकान से सामान चोरी कर लेते हैं हम लोगों ने विवेकानंद नगर शराब के ठेके से शराब चोरी की थी अभियुक्त राहुल ने रुपयों वह मोबाइल के बारे में बताया कि ₹2000/- की धनराशि गुलधर ठेके वाली शराब को बेचने के मिले थे तथा मोबाइल मैंने पुराना बस अड्डे से शाम के समय एक महिला से छीना था तथा टेंप

दिल है नादां दिल से अपने मैं बग़ावत क्या करूँ..:- लेखक बलजीत सिंह बेनाम

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल है नादां दिल से अपने मैं बग़ावत क्या करूँ उनसे नफ़रत क्या करूँ उनसे मोहब्बत क्या करू। लौट कर वापस न आया है सितमगर आज तक ये बता जाता कि माज़ी से जुड़े ख़त क्या करूँ। मैं दिखावा कर नहीं सकता हूँ दुनिया की तरह मन में ही इज्ज़त नहीं तो झूठी इज्ज़त क्या करूँ। प्यार को क्यों बेच दूँ फिर हुस्न के बाज़ार में लोग चाहे कुछ करें पर मैं सियासत क्या करूँ। ( लेखक बलजीत सिंह बेनाम - हिसार हरियाणा )

जिलाधिकारी संवासनियो की सूचना महिला आयोग को 24 घण्टे में उपलब्ध करायें :- सुषमा सिंह

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नोएडा ) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने राजकीय बालिका संरक्षण गृह कानपुर नगर, की अन्तःवासनियों (संवासनियों)के भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के समस्त जनपद के जिला अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सख्त निर्देश दिये। समस्त जनपदो में महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग ,शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालिका गृह, राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोरी), मूक बधिर बालिकाओं के विद्यालय, वृद्धाश्रम , रा0आश्रम पद्धति विद्यालय(बालिका), राजकीय पश्चात् वर्ती देखरेख संगठन (महिला) , राजकीय कस्तूरबा विद्यालय,जनपद में संचालित अनाथालय एवं महिला बंदी गृहों की बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन -प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा- निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सुषमा सिंह द्वारा जनपदों में संचालित उल्लखित गृहो की बालिकाओं ,महिलाओं एवं कार्मिकों द्वारा शत प्रतिशत मास्क का उपयोग कराए जाने, पूरे गृह को पूर्णतः सेनेटाईज कराए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग

पुतला फूँक किया चीनी राष्ट्रपति व सामानों का विरोध

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बख्शी पुरा नई बस्ती निवासी शशि प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में तथा जनपद के अन्य छात्र नेताओं ने चीन के सैनिकों के द्वारा भारतीय जवान सिपाहियों अधिकारियों पर धोखे से हमला करना जिससे हमारे जवान देश की रक्षा करते करते शहीद हो गए। इससे आक्रोशित होकर एबीवीपी के छात्र नेताओं ने बहराइच शहर के डिगिहा तिराहे पर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, चीनी सामान का बहिष्कार करने का ऐलान किया साथ ही साथ चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर नाराजगी व्यक्त की साथ ही साथ छात्र नेताओं ने कहा कि हम सभी भारतवर्ष भारतवंशी चीन के सामान का बहिष्कार करते हैं एवँ भारत सरकार से अपील है कि चीनी सेना को मार गिराने के लिए भारतीय सेना को छूट दे l इस अवसर पर शशि प्रकाश मिश्र, रजत शर्मा, अभिषेक कश्यप,राज त्रिपाठी, आयुष यज्ञसैनी, आदित्य श्रीवास्तव, रजत सिंह रैकवार,रत्न, आदर्श शुक्ला, शिवांकर शुक्ला ने भी पुतला फूंककर,नारेबाजी कर विरोध जताया l

बूथ स्तरीय घर घर हुआ जनसम्पर्क "वितरित हुआ पीएम पत्र मास्क सेनेटाइजर"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद की तहसील पयागपुर अंतर्गत बिशेश्वरगंज क्षेत्र की ग्रामपंचायतों में परिवार सम्पर्क अभियान के निमित्त बूथस्तर पर घर घर जाकर पीएम संदेश पत्र, डायरी , मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने का कार्य चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों के साथ पदाधिकारी व जिला कार्य समिति सदस्य सभी मैदान में है । इसी क्रम में बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा कुरसहा बूथ नम्बर 55 पर जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक, जिला कार्य समिति सदस्य मनोज शुक्ला, बूथ अध्यक्ष अमित पाठक, भाजपा नेता बलराम शुक्ल ने परिवार सम्पर्क अभियान के तहत घर घर संपर्क कर पीएम संदेश पत्र व मास्क वितरित किया । अभियान यही रुका नहीं और जिला कार्य समिति सदस्य मनोज शुक्ला की अगुवाई में तेंदुआ कबीर बूथ नंबर 22, धौली सुनगा बूथ नम्बर 140 पर बूथप्रमुख रुद्र कुमार त्रिपाठी, बैजनाथ पांडेय ,बलराम शुक्ला आदि के साथ परिवार संपर्क अभियान चलाया गया ।जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने भारत का गौरव देश के साथ विश्वपटल पर बढ़ाया और इस एक वर

"सावधान" न्युड युवतियां ब्लैकमेलर गैंग से..

मैट्रो मत न्यूज ( बिनोद झा नोएडा ) अगर आप किसी अजनबी महिला और युवतियों से दोस्ती करने अथवा दोस्ताना संबंध बनाने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि महिला औनलाईन लुटेरी ब्लैकमेलर गैंग दिल्ली और उसके नजदीकी राज्यों में तालठोक कर ऑनलाइन कैश रोबरी को दे रही है अंजाम । आप उनकी ब्लैकमेल वाली धमकी भरी तेवर अंदाज से बौखला कर अपने आप अपना धन,रुपये पैसे यूं ही लुटा देंगे और वह आपको तब तक लूटती रहेगी जब तक आप पाय पाय करके उन्हें एक एक रुपए देकर जेब या आपका औनलाईन ऐप जैसे कि फोनपे, पेटिएम, गुगलपे (Phonepey, googlepey, Paytm ) खाली नहीं करा देगी तब तक वह नहीं छोड़ेगी आपको। जी हां ऐसा ही कुछ मामला प्रकाश में आया है अपने आप को प्रिया शर्मा नाम की युवती उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताने वाली महिला ने कई लोगों को अपने धमकी भरी तेवर अंदाज से जेब ढीले करवा दिए हैं। ऐसा ही एक मामला दक्षिणी दिल्ली के खानपुर का रहने वाला अपने नाम को प्रकाशित नहीं करने की गुजारिश पर बदला हुआ नाम नंदकिशोर सारी घटनाक्रम बताता है। की वह प्रिया शर्मा नाम की महिला किस तरीके से नंदकिशोर को झांसे में लिया वाकया सुन कर आपके रों

नगर प्रभारी निरीक्षक आर के यादव के नेतृत्व कटे 27000/- के चालान..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी के बहराइच पुलिस कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक आर पी यादव के नेतृत्व में 27000/- का चालान किया गया तथा लोगों को माक्स वितरित किया गया। प्रदेश सरकार के डीजीपी ने मुख्यमंत्री के आदेश पर 1 हफ्ता के लिए चलाया गया यातायात अभियान सभी वाहन जैसे- मोटरसाइकिल चालकों व चार पहिया वाहन के चालकों को भी मास्क वितरित कर सभी से निवेदन करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी ।

माल्यार्पण कर एआरपी नें किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बहराइच दरगाह शरीफ के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र एवं उनकी टीम तथा एस आई विजय कुमार सिंह का शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष एवं एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र तथा शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष शिव शंकर पाठक ने पुलिस टीम को उनके द्वारा किए जा रहे कोरोनावायरस में रात-दिन ड्यूटी को सराहा तथा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया l शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष व एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव हेतु हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं समय -समय पर सैनिटाइज करते रहना चाहिए, जिससे कोरोनावायरस जैसे महामारी से बचा जा सकता है साथ ही साथ आरोग्य सेतु डाउनलोड करने के साथ ही साथ उसमें निहित जानकारी का भी अनुसरण करते रहना चाहिए l प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि हम सभी को भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश पालन करना चाहिए तभी अपना देश कोरोनावायरस मुक्त होगा l इस अवसर पर समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे l

नेपाल आर्मड सशस्त्र पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व भारत नेपाल बार्डर पर लगे एसएसबी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीमा पर किया पैदल गश्त..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) भारत नेपाल बार्डर पर बर्दिया धनौरा , व रमपुरवा , प्रगति बाजार पर दोनों जगह नेपाल राष्ट्रीय , नेपाल पुलिस तथा एबीएफ नेपाल आर्मड सशस्त्र पुलिस के अधिकारी कर्मचारी तथा भारत नेपाल पर लगे एसएसबी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीमा पर पैदल गश्त किया गया व आपसी समन्वय व संवाद कर सीमा पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्तिथि न उत्पन्न होने पाए इसके संबंद में वार्ता की गई । इसके साथ कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में विचारविमर्श भी किया गया तथा सीमा पर सटे हुए नेपाल राष्ट्रीय के गरीब नागरिकों को किसी भी प्रकार की राहत सामग्री आवश्यकता अनुसार मुहैया कराने के सम्बन्ध में आपसी बातचीत किया गया । इस गोष्ठी व पैदल गश्त में नेपाल पुलिस के थाना बेलवा के चौकी धनौरा प्रभारी एसआई कृष्ण कंडेल , चौकी कोठियाघाट एसआई दिनेश चंद्र , चौकी ताराताल प्रभारी वीर बहादुर राणा तथा इपीएफ के निरीक्षक भूपनेद बहादुर पाल , कृति बहादुर ओली , भगरिया के प्रभारी हीरबहादुर वीर तथा एसएसबी 79 बी पिलर संख्या के प्रभारी सन्दीप, 76वी पिलर रमपुरवा के इंस्पेक्टर बलराम यादव ,

सावधान चीन...भारत अब चरखा नहीं चलाता.. :- लेखक अमित पाठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) अगर चीन 1962 को यादकर खुश है तो अपनी ही चीनी से मुँह मीठा कर, चीनी सरकार के मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' द्वारा भारत को कभी युद्ध की धमकी दे रहा है तो कभी 1962 जैसा परिणाम भुगतने की चेतावनी ...पहले बता दे आपको कि जहां तक 1962 में हारने की बात है तो यह राजनीतिक पराजय थी, न कि सैन्य हार. भारत पंचशील के स्वर्णिम स्वप्न में खोकर जब हिंदी-चीनी भाई-भाई के नारे में खोया हुआ था, तभी बासठ की लड़ाई चीन द्वारा विश्वासघात के रूप में भारत को प्राप्त हुई. पहले चीन 1962 के आगे के इतिहास को भी याद रखना सीखे , 1967 और 2017 को भी प्रकाशित करने की क्षमता रखे क्योंकि मीडिया हिंदुस्तान में भी है। चीन के जगजाहिर कृत्यों को खोदकर खंगाल करने की कूबत रखती है । कश्मीर मुद्दा था परिणाम भी देखा चीन ने, अब पेंगांग झील के उत्तरी किनारे फिंगर फोर और गलवान वैली में गश्त 14, 15 व 17 - ए महीनों से मुद्दा ही बन रहा है, तो सावधान चीन.. ये बासठ का युग नही, युग बदला बदला हिंदुस्तान.. अब अग्नि सीरीज चलेगी भभकते हुए अग्निकुंड से गोलों की बरसात होगी जिसमें भस्म होने का किसी को अहसास तक

बहराइच में शिव सेना द्वारा महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री के 30 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में बृहद वृक्षारोपण कर किया कार्यक्रम..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री श्री आदित्य जी ठाकरे के 30 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में बहराइच शिवसेना द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बहराइच शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लाक स्तर पर वृक्षरोपण किया गया ! इस कार्यक्रम में बहराइच शिवसेना के जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता ,युवा सेना के जिला अध्यक्ष ब्रजभूषण रस्तोगी , छात्र सेना के जिला सचिव आशीष कश्यप , छात्र सेना नगर संयोजक नित्यानंद पासवान रायपुर राजा वार्ड महासचिव शिवम राज श्रीवास्तव रायपुर राजा वार्ड सचिव विष्णु बाल्मीकि रायपुर राजा वार्ड सचिव शुभम कुमार कश्यप के दवरा नगर के घसियारीपुरा के महादेवा मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गए । वही रिसिया में राजू यादव ,गिरधारी जायसवाल ,राजू यादव आज़ाद ,पखरपुर में ब्लाक अध्यक्ष अंकुर सिंह के नेतृत्व में ,पयागपुर में आईटी सेना के निखिल पाण्डे के दवरा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

एसएमसी सदस्य शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर स्कूल खुलने का करेंगे विरोध "बच्चों के जान की हिफाजत करना हमारी पहली प्राथमिकता" :- जगतार सिंह सिद्दू

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नई दिल्ली ) विश्वव्यापी कोरोना महामारी से जहां आज पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वही दिल्ली सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है ऐसेे में गोविंदपुरी कालकाजी के अधिकतर अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों को अभी नहीं खुलना चाहिए इसलिए अभिभावकों ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री एचआरडी मंत्री व शिक्षा विभाग को अभिभावकों व बच्चों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए 14 जून को 10:00 से 12:00 बजे सुबह गोविंदपुरी कालकाजी में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें क्रांति अगेंस्ट करप्शन एनजीओ के अध्यक्ष हितेश कौशिक एसएमसी सदस्य जगतार सिंह सीएल त्रिपाठी अजय कुमार सिंह आदि अनेक लोग हिस्सा ले रहे हैं हितेश कौशिक ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा विभाग और प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत के कारण जानबूझकर अभिभावकों की जायज मांगों को अनसुना कर रही है। वही जगतार सिंह सिद्दू ने बताया कि अब ऑनलाइन क्लास के नकारात्मक पहलू सामने आ रहे हैं यह नया पैटर्न छात्र-छात्राओं में सवाल की भूख खत्म कर रहा है इसमें प्

गाजियाबाद के गांधी पार्क पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे कांग्रेसियों द्वारा मौन प्रतिवाद व्रत सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन कुमार पाल ) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनैतिक गिरफ्तारी के विरोध में, राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे आज शनिवार को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लोहिया नगर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक मौन प्रतिवाद व्रत किया गया। काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद व्रत किया मौन व्रत जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में किया गया। प्रदेश महासचिव व गाजियाबाद जिला प्रभारी विदित चौधरी मुख्य रुप से प्रतिवाद व्रत में शामिल रहे। महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पूर्व विधायक हरेद्र अग्रवाल जी, पूर्व प्रदेश सचिव डा सजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी ) पीसीसी सदस्य अनीस खान, एन एस यू अध्यक्ष राहुल शर्मा, मनोज चौधरी, पार्षद दल नेता जाकिर अली, हाजी रियायत अली, उमा शकर शर्मा, राजा राम भारती, अलीमुद्दीन कसार, हनीफ चीनी, श्रीपाल सिह, अभय त्यागी राजू, चौधर विरेद्र सिह, शिवदत्त, राकेश कुमार, कमल

सीएससी वाई फाई चौपाल दे रहा नेट चलाने को "निशुल्क कनेक्शन"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिले के तहसील कैसरगंज और फखरपुर के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी, केन्द्रों वा गाव के कोटेदारों आदि को सीएससी (कामन सर्विस सेंटर ) वाई फाई चौपाल के द्वारा वाई फाई कनेक्शन निशुल्क मुहैया कराए जा रहे है। योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल का ब्राड बैंड कनेक्शन का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा कैसरगंज ब्लॉक के चैंपियन वीएलई श्री अजितेश पांडेय जी ने बताया की भारत सरकार के निर्देश पे ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय पे निशुल्क वाई फाई कनेक्शन दिए जा रहे है कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को पहचान पत्र वा सरकारी सेवा के परिचय पत्र की छाया प्रति देनी होगी चैंपियन वीएलई अजितेश ने बताया कि बहराइच जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम परसंडी, चेलावा,कोनारी,चुलम्मा सहित ब्लॉक फखरपुर के ग्रामों गोलागंज , सिलौटा, कोदही बौड़ी विश्वा में और सभी ग्राम पंचायतों में लोगो का इसका महत्व बता दिया गया है और बता दिया गया कि ये सेवा प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी, केन्द्रों वा गाव के कोटेदारों के केंद्रों पे लगने के पश्चात एक साल तक इसका भुगतान नहीं करना होगा साथ ही जिले के जिला प्

"आओ बलिदानों से सीखे" पर आधारित प्रेरणा नमन कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) तेजवापुर बहराइच,13 जून देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में अवध के सेनापति चहलारी नरेश बलभद्र सिंह के 162 वें, बलिदान दिवस पर कांग्रेस नेता विनय सिंह की अगुवाई में "आओ बलिदानियों से सीखें",पर आधारित प्रेरणा/नमन कार्यक्रम में सेनानी स्मारक पर पुष्पांजलि तथा सामूहिक रूप से हार्दिक सैल्यूट करके वीर बलभद्र सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उक्त अवसर पर विनय सिंह ने कहा कि 13 जून 1858 में भारतीय (अवध) के सेनापति चहलारी नरेश बलभद्र सिंह ने जनपद बाराबंकी के ओबरी गांव के पश्चिम सेना शस्त्र की बंजर भूमि पर अग्रेजों से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की थी, जहां आज ही के दिन प्रत्येक साल वीर बलभद्र सिंह जी की समाधि स्थल पर सैनिकों के सम्मान में शहीद दिवस समारोह मनाया जाता है, इस युद्ध की विशेषता यह है कि 18 वर्षीय चहलारी नरेश बलभद्र सिंह जी का सिर अलग हो जाने के बाद भी घंटों तक युद्ध होता रहा। वर्तमान युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए,इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रमेश चन्द्र मिश्रा ,अवधराज पासवान, इन्द्र कुमार यादव मुकुंद श

फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (विकास द्विवेदी ) जनपद बहराइच के थाना विशेश्वरगंज में दर्ज मु0अ0सं0 25/2020 धारा 363/366/370 भादवि0 में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच के थाना विशेश्वरगंज में लड़की के अपहरण संबंधी दर्ज मुकदमे में काफी दिनो से फरार चल रहे अभियुक्त काशीराम पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम कांधभारी मजरा लोनियनपुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को श्रीनगर चौराहा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच से आज दिनांक 05/06/2020 को पुलिस ने गिरफ्तार कर मा० न्यायालय रवाना कर दिया।उपरोक्त के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त स्थानीय थाने पर पहले से दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 इन्द्रजीत यादव,का० अरूण मिश्रा व म0आ0 दिव्या सिंह थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच शामिल रहे।

विधायक सुरेश्वर सिंह के विशेष पत्र पर योगी सरकार ने गौ हत्या के विरुद्ध नये कानून को दी मंजूरी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) विधायक सुरेश्वर सिंह के विशेष पत्र पर योगी सरकार ने गौ हत्त्याओ के विरुद्ध हुई और सख्त गौ हत्त्याओ पर जारी हुआ नया कानून। यूपी कैबिनेट में मंजूरी अब यूपी मे गौहत्या पर 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लखनऊ प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट में गो-वध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020 हुआ पास ! उत्तर प्रदेश में गोवध करने वालों को दस साल की जेल व 5 लाख जुर्माना लगाने की तैयारी है अंग भंग करने पर 7 साल की जेल और 3 लाख तक जुर्माना लगेगा । योगी सरकार ने "गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश" दी मंजूरी।

हॉट स्पाट जोन में बड़ी लापरवाही "आदेशों की उडी धज्जियां"..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां ढाई सौ मीटर की जगह महेज सौ मीटर सील होने के बावजूद आवागमन चालू। मामला फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर में बनाए गए हॉटस्पॉट जोन में बिना मास्क के पुलिस की मौजूदगी में घूमते हुए लोग आ रहे हैं नजर बैरिकेडिंग होने के बावजूद पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के पड़ोसियों व मोहल्ले के लोग बेहिचक कर रहे हैं चौराहे पर दुकानदारी और मटरगश्ती ऐसे में बड़ा सवाल क्या सिर्फ दिखावे के लिए की गई है बैरिकेडिंग पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी भी बगैर मास्क के कर रहे हैं ड्यूटी। बे हिचक घूम रहे हैं लोग एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बैठे हुए व पैदल चलते हुए पुलिस के सामने से गुजर रहे हैं लोग। गलियारों में नही हुई बेरिकेडिंग चौराहे के दोनों तरफ खुली है दुकाने स्थानीय लोगो मे नही दिख रहा कॅरोना का भय ।  

शाखा प्रबंधक इत्मीनान से बोले....आँधी आयी थी फटकर उड़ गया टेंट, अब लगवाने की रहे है सोंच

चित्र
  मैनेजर अंदर ताला बंद, गर्मी की तपिश में उपभोक्ता कैसे करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज बिशेश्वरगंज बाजार में आर्यवर्त बैंक के ग्राहकों को धूप से बचने की कोई व्यवस्था न किए जाने की वजह से लोगों को चिलचिलाती घूप में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी की जा रही है।जिसकी खबर भी प्रकाशित हो चुकी है फिर भी शाखा प्रबंधक ने गंभीरता को संज्ञान में नही लिया ।बता दें कि बैंक के अंदर बैंक मैनेजर एवं कर्मचारियों के केविन को छोड़कर इतनी जगह है कि बीस से तीस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगवाकर खड़ा किया जा सकता है। लेकिन बैंक खुलने के समय भी ग्राहकों को बैंक के चैनल के बाहर रखा जाता है। ग्राहकों द्वारा तेज धूप का हवाला देकर अंदर खड़े होने की अपील को गेट पर खड़े कर्मचारी द्वारा बैंक मैनेजर के आदेश का हवाला देकर नकार दिया जाता है। उपरोक्त प्रकरण की शिकायत क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन पाण्डेय ने फोन द्वारा एसडीएम पयागपुर से की तो उन्होंने कहा मैं थाने पर सूचना देता हूँ। बैंक शाखा प्रबंधक विक्की वर्मा से पू

"आओ गुनगुना ले गीत" पर एक कवि सम्मेलन "भारत की माटी" शीर्षक को लेकर हुआ कार्यक्रम सम्पन्न..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) व्हाट्स एप ग्रुप' पर 'आओ गुनगुना लें गीत' पर एक कवि सम्मेलन "भारत की माटी" शीर्षक को लेकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । सम्मेलन में कईं राज्यों के प्रतिष्ठित कवियों ने राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत कविताएं पढकर देश के नागरिकों को जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार निवासी प्रसिद्ध छन्द शिल्पी बृजेन्द्र हर्ष ने की। सुप्रसिद्ध गीतकार डा०जयसिंह आर्य ने अध्यक्ष, मुख्य अतिथि डा०कृष्णकुमार नाज़-मुरादाबाद, विशिष्ट अतिथि डा०चैतन्य चेतन-बरेली, विनय विक्रम सिंह-नोएडा, संचालक संजय जैन-दिल्ली और देश के कोने-कोने से सम्मिलित काव्य मनीषियों का काव्यमय स्वागत किया। सम्मेलन पूनम रजा-हरिद्वार द्वारा सुमधुर गायन में प्रस्तुत सरस्वती वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ। अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने अपनी रचना के माध्यम से कहा- "महका रही वतन को खुशबू से रात-दिन, चन्दन से कम नहीं है इस देश की माटी ।।" स्वागताध्यक्ष डा०जयसिंह आर्य ने देश-प्रेम के लिए सबका आह्वान करते हुए कहा- "आज तिरंगे को सबसे ऊंचा फहराएं हम। आओ भैया इस माटी का तिलक लगा

स्टैण्ड-अप व मुद्रा योजना की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी भी कर सकते हैं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु आवदेन..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ‌बहराइच ) ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोज़गारों द्वारा शहरी क्षेत्र की ओर किये जा रहे पलायन को हतोत्साहित करने, बेरोज़गारी को दूर करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक रोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तिगत उद्यमियों को रू. 10 लाख तक की वित्तीय सहायता बैंक के माध्यम से प्रदान किये जाने का प्राविधान है। योजना के तहत बैंक से स्वीकृत पूंजीगत मद की धनराशि पर ब्याज उपादान का लाभ भी प्रदान किया जाता है। जबकि भारत सरकार की स्टैण्ड-अप व मुद्रा योजना में लाभार्थी को किसी भी प्रकार की छूट अनुमन्य नहीं है। ‌यह जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्टैण्ड-अप व मुद्रा योजना के ऐसे लाभार्थी जो मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की पात्रता व शर्तें पूर्ण करते हैं, उन्हें भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की भांति ही निर्धारित स्कोर कार्ड के अनुसार स्कूटनी करते हुए स्कोर का

न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए चेहरा ढकना/फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देध्य कुमार पाठक ‌बहराइच ) न्यायालयों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों, वादों/प्रार्थना-पत्रों को प्रस्तुत करने तथा उन पर सुनवाई की प्रक्रिया आदि की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के प्रभारी सचिव ने बताया है कि प्रस्तुत आवेदन/वादों का निस्तारण, सभी कानूनी प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा। कम्प्यूटर अनुभाग द्वारा सम्पर्क करने वाले सभी अधिवक्तागण को ई-कोर्टस् ऐप के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे नियत प्रकरण/काज़लिस्ट उक्त ऐप के माध्यम से देख सकें। प्रभारी सचिव ने यह भी बताया कि न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वालों के लिए चेहरे को ढकना/फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। न्यायालय परिसर में थूकना, पान, गुटखा, तम्बाकू का सेवन करना निषेध है। ऐसा करने वालों को दण्डित किया जायेगा। सभी आवेदन पत्रों पर वादकारी/अधिवक्तागण का मोबाइल नम्बर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।

ब्लाक कैसरगंज का ग्राम बैराकाज़ी व रेवली हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित..

मैट्रो मत न्यूज  ( नीरज पांडेय बहराइच ) जनपद बहराइच की तहसील, थाना व ब्लाक कैसरगंज के ग्राम बैराकाज़ी एवं ग्राम रेवली में कोरोना वायरस से 01-01 व्यक्ति के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोंन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से उक्त ग्राम एवं उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार ग्राम बैराकाज़ी एवं ग्राम रेवली 07 जून 2020 रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेशों तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। उक्त अवधि में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सम्बन्धित ग्रामों/क्षेत्रों में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घरों (इन्डोर) में ही रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भा.द.सं. की धारा-188 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार

नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने किया माॅल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बहराइच जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी. एन. दुबे ने जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड-19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में माॅल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन के क्रम में शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुसार शापिंग माल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट में की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर क्षेत्र स्थित माॅल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की लगातार क्रियाशीलता, प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने के लिए सेनेटाईजर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था, कोविड-19 महामारी के सम्बंध में पूर्ण उपायों को माल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट के अन्दर एवं बाहरी परिसर में पोस्टर/स्टैन्डीज/एवी के प्रयोग की स्थिति, सोशल डिस्टेन्

किसान मोर्चा की ई बैठक हुई सम्पन्न "हुई देर तक चर्चा परिचर्चा"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य पाठक गोंडा ) भारतीय किसान मोर्चा बहराईच द्वारा रविवार को दोपहर 1 बजे जूम ऐप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किसान मोर्चा की ई-बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के लगभग सैकड़ो किसान व कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ,बैठक को मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह ने सम्बोधित कर सरकार द्वारा किसानों के मद में चलाई गई विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक चर्चा की शामिल सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की बधाई दी बैठक में सम्मिलित किसानों ने सम्मान निधि, गन्ने की बकाया शुल्क दिलाये जाने, आपदा में केले व मक्के के विक्रय मूल्य पर चर्चा की जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा संचित सिंह,आईटी विभाग के प्रमोद शुक्ल, सौरभ कसौंधन देवेंद्र कुमार सिंह, राम गोपाल,मीडिया प्रभारी भाजयुमो पयागपुर अनुभव शुक्ला, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

देवीपाटन मंडल अध्यक डा० ओ पी पाठक के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने खोला अनूठा मोर्चा कहा, काम तो निष्ठा से करेंगे लेकिन काली पट्टी बांधकर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष डॉ ओ पी पाठक के नेतृत्व में प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 80 हजार संविदा कर्मचारियों व 2 लाख आशा बहुओं हेतु संघ के जिलाध्यक्ष बहराइच द्वारा सीएमओ को चार सूत्रीय माँगों हेतु 05/06/20 को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया था। उक्त ज्ञापन के बारे में देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष डॉ ओ पी पाठक ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ रजिस्टर्ड प्रदेश भर में लगभग 80000 संविदा कर्मचारियों व 200000 आशा बहुओं हेतु वर्ष 2014 से न्यायोचित लंबित मांगों हेतु समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से व कार्य बहिष्कार अथवा हड़ताल के माध्यम से हम लोग सरकार का ध्यान एनएचएम के संविदा कर्मियों के तरफ लाना चाहते है,जिससे एनएचएम संविदा कर्मी से सरकार तो कार्य अन्य परमानेंट कर्मचारियों की तरह ना तो सम्मानजनक वेतन,दुर्घटना बीमा, रिस्क अलाउंस, एस आई चिकित्सकीय रिपोर्ट की सुविधा व समान कार्य समान वेतन आदि से वंचित रखा गया है।जबकि कोविड-19 जैसी महामारी में

रवि तिवारी आदर्श को मिली आदर्श जिम्मेदारी "कहा जिम्मेदारी के प्रति निष्ठावान रहूँगा"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पयागपुर क्षेत्र के रवि तिवारी "आदर्श" को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ का प्रचार प्रसार एवं संपर्क प्रमुख उत्तरप्रदेश नियुक्त किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक मिश्रा व केंद्रीय कार्यकारिणी टीम के द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर रवि तिवारी आदर्श ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने यह जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्ण निर्वाहन करूँगा और परिषद को मजबूत और विस्तार करने के लिए प्रयासरत रहूंगा ।

बहुरूपिये इस्लाम ने बताया खुद को अमकोलवा का कोटेदार ननके, ग्रामीणों ने कहा...झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है

चित्र
डिब्बे से नापा चना वो भी 200 ग्राम, पूर्ति निरीक्षक मौजूद बने मूकदर्शक.. मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) सरकार प्रतिबद्ध है और भ्रष्टाचार अपनी मजबूत बाँह चढ़ाये ललकार रहा है , सस्ते गल्ले की दुकान पर अनियमियत्ताओं के प्रकरण का मामला कोई आज नहीं आदि से है, अराजकतत्वों ने शिकंजा इस तरह कसा है कि परवान चढ़े हौसलों की चक्की में जनता पिस रही है । प्रकाश में आया मामला जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत अमकोलवा के सरकारी सस्ते गल्ले से सम्बंधित कोटेदार का है , जिसपर ग्रामीणों ने घुसखोरी, घटतौली, बेईमानी के साथ मनमानी का गंभीर आरोप लगाया । मौके पर निरीक्षण हेतु पहुँचे पूर्ति निरीक्षक ओम प्रकाश ने भी मामले को गोलमाल करते हुए कोटेदार के पक्ष की बात कह डाली । ग्रामीणों ने यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न न वितरण करने के आरोप के साथ बिना तौल डिब्बे से निःधुलक चना दिए जाने की बात कही और डिब्बा लाने के लिए सैकड़ो बार कोटेदार व सम्बंधित अधिकारी से कहा परंतु जाँच का हवाला देकर निरीक्षक ने डिब्बा नही मंगाया और विवाद टालने के उद्देश्य से ग्रामीणों को खाद्यान्न दिलवा दिया । चौकाने वाला मामला तो तब सामने