उत्तर-पश्चिमी डीसीपी द्वारा मिली शादी की अनुमति कैंसर पीड़ित पिता की आखिरी इच्छा हुई पूरी..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे लॉकडाउन के कारन किसी को भी किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नही है लेकिन जब बात जिंदगी के आखिरी स्टेज पर पहुंच चुके मजबूर पिता की हो तो सरकार व पुलिस प्रशासन भी सोचने पर मजबूर हो ही जाती है ऐसा ही एक मामला उत्तर दिल्ली के पीतमपूरा से आया जहा लड़की के पिता ने लड़के के पिता की गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए दिल्ली के मौर्य एंक्लेव थाने में गुहार लगाई व शादी करने की अनुमति मांगी मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों से अनुमति ली गई। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्य ने बताया की ब्लड कैंसर से पीड़ित आखिरी स्टेज पर पहुंच चुके लड़के के पिता की आखिरी इच्छा का हवाला देते हुए लडकी के पिता ने लिखा लड़के के पिता मोहन गोयल को 24 मार्च को ब्लड प्रेशर की आखिरी स्टेज बताई है अब उनका बचना बहुत मुश्किल है पिता अपने जीते जी बेटे की शादी कराना चाहते है बढ़ते लॉकडाउन के कारन शादी नही हो पाई। उन्होंने बताया हमने परिवार को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5 मई को शादी करने की अनुमति दे दी है इस शादी में 5 लोग दूल्हे पक्ष के व 5 लोग वधु पक्ष केे उपस्थित होंगे व पुलिस की देख रेख में शादी ये कराई जायेगी।