श्रमिको की स्क्रीनिंग पश्चात राशन किट के साथ भेजा गया घर, रहेंगे होम क्वारन्टी..
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर नवींन गल्ला मंडी स्थल में स्थापित स्क्रीनिंग सेंटर से मंगलवार को 392 गैर प्रान्तों से आये श्रमिको को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद राशन किट देकर होम क्वारन्टीन के लिए घर भेजा गया। इस दौरान बिधायक सुभाष त्रिपाठी सेंटर पर पहुंचकर श्रमिको का हाल चाल लेते रहे।मंगलवार तक 780 से अधिक श्रमिको की स्क्रीनिंग कर घर भेजा गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी के पी भारती ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा गैर प्रान्तों से श्रमिको को लाने के लिए ट्रेन और बसों की ब्यवस्था की गयी है।यहां आने वाले श्रमिक गैर प्रान्त से ट्रेन द्वारा फैजाबाद और गोंडा तक और वहां से सरकारी बसों से आये है।उन्होंने बताया कि सोमवार तक 391 और मंगलवार को 392 सहित कुल783श्रमिको को सेंटर पर पंजीकरण और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 21 दिनों के होम क्वारन्टीन के लिए राशन किट देकर घर भेजा गया है।इस दौरान बिधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने सेंटर पर पहुंचकर गैर प्रान्तों से आये श्रमिको को दी जा रही सुविधाओ का जायजा लिया।उन्होंने श्रमिको से होम क्वारन्टीन के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने,मास्क पहनने और घर मे परिवार से दूर रहने की सलाह दी।