सेक्स वर्करों को भी मिला लॉकडाउन में फरिश्तों का साथ..
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) वैश्विक बीमारी कोरोना से जहां विश्व में हाहाकार मचा हुआ है वहीं भारत में लॉक डाउन के बाद से तमाम मजदूर बेरोजगार हो गए उनके खाने के लाले पड़ गए ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं सामने आई और उन्होंने अपना दरिया दिली दिखाते हुए इन गरीब लोगों की मदद की।इसी कड़ी में दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड पर मौजूद सेक्स वर्करों का लॉक डाउन के बाद बुरा हाल हो गया वह बेरोजगार हो गई उनको बच्चे पालने भारी पड़ गए ऐसे में पत्रकार शहजाद अहमद ने कई संस्थाओं से संपर्क किया परंतु सुपर सिख फाउंडेशन की गुरप्रीत वासी तथा वौइस् ऑफ वोइसलेस फाउंडेशन के मनप्रीत सिंह ने इन सेक्स वर्करों कि मदद करने का बीड़ा उठाया और उन्होंने लगातार लॉक डाउन के दौरान जीबी रोड स्थित सेक्स वर्करों को भोजन बटवाया तथा खाद्यान्नन किट उपलब्ध कराई। भारतीय पतिता उद्धार सभा दिल्ली यूनिट के कार्यलय सचिव इकबाल अहमद ने बताया कि यह वक़्त दुनिया पर काफी मुश्किल और दुःखद है, लोग घरों में बंद है और जैसे तैसे अपनी जिंदगी जी रहे है कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है।ऐसे में दिल्ली का रेड लाइट एरिया जी बी रोड जहां सेक्स वर्कर्स जो अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करती हैं इस लॉक डाउन में उनकी भी जिंदगी रुक गई हैं ना खाने का सामान रहा न ही राशन की राहत।एसे समय में फरिश्ता बनकर आई सुपर सिख फाउंडेशन की गुरप्रीत वासी और वौइस् ऑफ वोइसलेस फाउंडेशन के मनप्रीत सिंह ने यहाँ के लोगों की मदद की उन्होंने लंगर लगाकर खाना खिलाया खाद्यान्न किट के साथ और भी आवश्यक वस्तुएं वितरित किया।