संपादक महेंद्र कुमार मिश्र सहित कई पत्रकारों को सांसद बहराइच ने किया सम्मानित..

मैट्रो मत न्यूज  (अमित पाठक बहराइच) बहराइच विज्ञान ने इस कदर हस्तक्षेप किया कि सृष्टि स्थिर हो गयी, प्रकृति थम सी गयी, फिर समय नें करवट ली तो आज कुछ बदला बदला सा लग रहा है जब कोरोना वायरस के सामने विज्ञान स्थिर हो मूकदर्शक बना विवश दिखाई दे रहा है ।यह बात महेंद्र कुमार मिश्र संपादक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक/साप्ताहिक समाचार पत्र बहराइच एवँ सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी यू०पी० जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) नें अपने लेख में साझा की, जो ऐसे ही ओजस्वी विचारों लेख और बहुत से पत्रकारों को कलम पकड़ाने के लिए जाने जाते है।ऐसे व्यक्तित्व को जनपद बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गोंड नें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।बहराइच सांसद ने अन्य पत्रकारों का भी सम्मान किया । इससे पूर्व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने पत्रकारों को कोरोना कर्मवीर बताकर सम्मानित किया था।सांसद बहराइच ने कहा कि पत्रकार हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर सच्चाई उजागर करते है , इस वैश्विक महामारी में भी दिलेरी के साथ मुस्तैदी से डटे रहे और वर्तमान में संघर्षरत रहते हुए आराजकतत्वों के काले मंसूबो को नाकाम कर दिया । उन्होंने कहा आज ऐसे कलमकारों की देश को जरूरत है जो बिना डगमगाये कलम की रफ्तार को सिर्फ मंजिल पर विराम दें । सांसद बहराइच नें जिम्मेदारी से कर्तव्य पालन कर रहे कोरोना योद्धाओं की सराहना की ओर जनता से घरों में ही रहने की अपील की कहा, कि सरकार आपके साथ है किसी को कोई भी समस्या नहीं होने दी जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत