समाजसेवियों नें लोगों को किया जागरूक "मास्क व साबुन का किया वितरित"

 


मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) पयागपुर कोरोना से बचाव के लिए हर कोई प्रयासरत है हर कोई इसे हराने में अपनी अपनी सहभागिता अपने अपने तरीक़े से दर्ज करवा रहा है इसी क्रम में जनपद बहराईच के तहसील व थाना क्षेत्र पयागपुर के ग्राम सभा तालाब बघेल निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अमिताभ त्रिपाठी इन दिनों कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चौथे फेज में कोरोना से बचने के उपायों को वयोवृद्ध से साझा कर रहे हैअपनी समाजकार्य में रुचि होने के नाते क्षेत्र के कुछ नवयुवकों की टीम के साथ में पयागपुर के नूरपुर ग्राम सभा में पहुँचे उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को उनके घर-घर जाकर साबुन, मास्क, व सेनेटाइजर वितरित किए वहीं लोगों को बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है। भीड़ भाड़ वाली जगह में कोई भी व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुआ तो उसके फैलने का खतरा अधिक होगा। सतर्कता व सावधानी ही कोरोना से बचाव है। स्वच्छता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि किसी व्यक्ति को खांसी-जुकाम व बुखार की शिकायत हो तो वह सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। उन्होंने लोगों से इस सम्बंध में विस्तृत चर्चा की व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील भी की। इस दौरान रवि निषाद, नीरज पंडित, अरुण निषाद, कुलदीप निषाद और सुरेंद्र मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत