पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में फूल मालाओ से हुआ "कोरोना योद्धा" गुरुचरण राजू का भव्य स्वागत..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली स्थित प्रीत विहार के पूर्व निगम पार्षद एवं कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व "कोरोना योद्धा" गुरचरण सिंह राजू का प्रीत विहार के समस्त आरडब्लूए व कॉलोनी वासियों द्वारा हुआ भव्य स्वागत किया गया।  मीडिया प्रभारी बीएन झा द्वारा बताया गया।आपदा की इस घड़ी में करोना की रोकथाम हेतु समस्त क्षेत्रों में सेनिटाइजर करने एवं भूखों को सूखे राशन तथा पके हुए भोजन की व्यवस्था करने के उत्कृष्ट कार्यो के लिए आज प्रीत विहार स्थित दुर्गा मंदिर में आरडब्ल्यूए व कालोनी वासियो द्वारा गुरुचरण राजू का भव्य स्वागत किया गया।इस तरह का नजारा कहीं कहीं देखने को मिलता है जब जन भावना के तहत कोई जनसेवक बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी सरकारी महकमे में पद पर होते हुए काम कर रहा हो तब जनता उनके सम्मान में खड़ी होती ही है, इस तरह का नजारा आज प्रीत विहार में देखने को मिला जहां महिलाएं ही नहीं बच्चे एवं बुजुर्ग ने भी ताली बजाकर, पुष्प वर्षा द्वारा राजू जी का स्वागत किया।इस अवसर पर गुरचरण सिंह राजू ने भावुकता भरे संदेश में यह कहा जन सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने दिवंगत पिता स्वरूप सिंह से मिली जो सदा जनसेवा के लिए तत्पर रहा करते थे, उन्होंने कहा कि जो आज गंगा जमुना की तहजीब को आप देख रहे हैं उसकी मुख्य शुरूआत उनके पिता द्वारा सरदार स्वरूप सिंह ने की थी ,जब भी पुरानी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा होती थी तो वे निर्भीक होकर वह उस भीड़ में चले जाते थे, जब भी उन्हें कोई देखता था चाहे वह किसी भी संप्रदाय का हो, तो वे चुपचाप अपने घर में शांति पूर्वक घर चले जाया करते थे, राजू ने कहा उन्होंने बचपन से ही खुद इस प्रकार की घटना अनेकों बार देखी और उन्हीं की प्रेरणा है आज बिना किसी स्वार्थ के वह समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, उनका लोगो से कोई अपना स्वार्थ नहीं है बस लोगों से इसी तरह का प्यार चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत