महाराष्ट्र के औरंगाबाद में करमाड के पास ट्रेन हादसे मे 16 मजदूरों की मौत 1 घायल..

मैट्रो मत न्यूज( चेतन शर्मा दिल्ली ) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में करमाड के पास एक हादसा हुआ है। औरंगाबाद जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया। प्राप्त सूचना के अनुसार मारे गए सभी 16 मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे और रेल की पटरियों पर सोये हुए थे, जीवित बचे पांच लोगों में दो घायल हैं।जानकारी के अनुसार वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी 16 से अधिक प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल हो गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत