कोटे की जांच करने पहुंचे खाद एवं रसद विभाग के अपर समीक्षा अधिकारी..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) जहाँ एक तरफ पूरे देश मे लॉक डाउन के कारण सरकार गरीबो व जरूरतमन्दों के लिए सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न देने का कार्य कर रही है,जिससे लोगो को भुखमरी का दंश न झेलना पड़े। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ ज़िम्मेदार अभी मूकदर्शक बने है । ताजा मामला जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली चफरिया का है जहाँ के कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को राशन न देना, घटतौली के माध्यम से कम देना, कई कई महीनों तक राशन आदि का वितरण न करना आदि समस्या को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी जिसको लेकर खाद्य एवं रसद विभाग के अपर समीक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार कोटे की जांच करने पहुंचे, जांच अधिकारी के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़े हो हाथ मे राशन कार्ड की प्रति लहराते हुए कोटेदार दुर्गेश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना सुजौली के एसआई अजय कांत द्विवेदी ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को शांत कराया और बताया कि सभी लोग आपस मे शारीरिक दूरी बनाए रखे। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के सामने कोटेदार दुर्गेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 50 कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्हें पिछले कई माह से कोटेदार के द्वारा राशन नही दिया जा रहा है।वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड में नाम बढ़वाने के नामपर व नया राशनकार्ड बनवाने के नामपर भी ग्रामीणों से अवैध धन की वसूली की जा रही है तो कुछ ने कहा कि हमे अबकी बार फ्री में मिलने वाला खाद्यान्न भी कोटेदार दुर्गेश की तरफ से नही दिया गया है,कुछ ने कहा कि दिया तो जाता है पर यूनिट के हिसाब से कम मिलता है पूछने पर कोटेदार कहते है कि ऊपर अधिकारियों को मैनेज करना पड़ता है इसलिए लोगों को कम राशन दिया जा रहा।ग्रामीणों ने तो यहाँ तक बताया कि कोटेदार के द्वारा कार्डधारकों से गालीगलौज भी करता है।मौके पर कोटेदार का स्टॉक भी जांच अधिकारी द्वारा चेक किया गया जिसमें 6 बोरी खाद्यान्न मिला स्टॉक रजिस्टर मांगने पर कोटेदार द्वारा नही दिखाया जा सका।वही जांच अधिकारी के द्वारा ई-पॉस मशीन को भी अपने कब्जे में ले लिया।उक्त मामले में खाद विभाग के समीक्षा अधिकारी ने पूँछने पर बताया कि पच्चासी राशन कार्ड धारकों के कार्ड की जांच की गई है कोटेदार की कई शिकायतें ग्रामीणों द्वारा मिली है जिसको उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी उसके बाद उचित निर्देश मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।वही जिलापूर्तिअधिकारी बहराइच अनन्त कुमार सिंह ने कहा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है,जांच रिपोर्ट आने दीजिये। वही भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।निष्पक्ष जांच के लिए हम लोग क्षेत्रीय सांसद से मिलकर कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।