कोरोना काल मे कितना बदल गया इंसान :- लेखक- बी एन झा

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे जिस तरह करोना वाइरस अपने पैर पसार रहा है अब इस वाइरस ने देश अच्छे ढंग से समझा दिया कि सामाजिक दूरी का पालन करो और इस सामाजिक दूरी की पालन अब हर कोई कर भी रहा है अब अपने भी करोना के मरीज को देखने नहीं जाते।


यहा तक कि यदि आपको कहीं खांसी आ जाए या पसीने आ जाए या पेट बिगड़ जाता है तो फिर वहां बैठे लोग चाहे आपके अभिन्न मित्र ही क्यों ना हो, आपको शक भरी निगाह से देखते है मानो वह अछूत हो, यदि आप कोई दवाई ले रहे हैं तो भी आपके मित्र बंधु आपको शक की दृष्टि से देखेंगे सारा अपनापन आपसी प्रेम समाप्त हो गया, सामाजिक दूरी का पालन हम करने लगे। करोना और उसकी सरकार ने हमें यह सिखा दिया, अब हम साथ बैठकर कोई भी खास विषय वस्तु अथवा सरकार के निकम्मेपन की बात भी नहीं करेंगे क्योंकि यह भी सामाजिक दूरी अधिनियम का उल्लघंन होगा। कितना बदल गया इंसान ।


( लेखक- बी एन झा )


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत