jio नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता ने लिखा पीएम व सीएम को पत्र..
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच) जनपद बहराइच अंतर्गत क्षेत्र बिशेश्वरगंज जहाँ jio नेटवर्क विगत महीनों से ध्वस्त है और संबंधित अधिकारी, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख की मुहर लगा रहे है । उपभोक्ता परेशान होकर हताश हो गये, अम्बानी को पत्र तक लिख डाला पर, साहब अभी तक ये नहीं जान पाये कि पुरैना टावर कहाँ लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्षों पहले jio कम्पनी का टावर लगते ही लोगों ने जितनी ख़ुशी से सिम पोर्ट करवाया, उतनी ही मायूसी से आज jio का नाम लेने पर भड़क रहे है । आज की दशा में नेट की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, बिजनेसमैन को ऑर्डर बुक के साथ मेल करने में परेशानी, पत्रकारों को खबर भेजने में जद्दोजहद , अधिकारियों को वैश्विक महामारी पर नज़र रखने में दिक्कत के साथ कोरोना वारियर्स को नेट / नेटवर्क की वजह से समय पर जानकारी न प्राप्त कर पाना, कहीं न कहीं इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी दोषी जरूर है । क्षेत्रवासियों की समस्या को हमेशा से संज्ञान में लेते रहे विधानसभा संयोजक, विधायक सुपुत्र निशंक त्रिपाठी ने इस प्रगाढ़ बन चुकी jio समस्या पर रोष जताते हुए कहा कि अगर यही आलम रहा तो संबंधित अधिकारी क्लस्टर हेड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी । वहीं मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल नें jio टावर नेटवर्किंग की भरसक आलोचना की ।पत्रकार विकास द्विवेदी नें jio टावर की घोर निंदा करते हुए खबर छूट जाने तक की बात कह डाली और विगत दिनों पहले मुकेश अम्बानी को पत्र लिखने वाले समाजसेवी उपभोक्ता पवन पाण्डेय ने उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण हेतु प्रधानमंत्री, संचार मंत्री, यूपी मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा । उपभोक्ता भी अब jio टावर के सम्बंध में प्रदर्शन करने व फोरम में जाने की बात कह रहे है ।इससे पूर्व सप्ताह भर पहले , 2 दिन में स्वयं आकर सही करवाने की बात कहने वाले क्लस्टर हेड करुणा रमन शर्मा का मोबाइल अब निरंतर बिजी और अन्य नम्बर से फोन ही नहीं रिसीव कर रहे । कहावत है कि तू डाल डाल मैं पात पात, साहब अब लाख टके की सिर्फ एक बात, परेशान जनता है , निदान तो करना ही पड़ेगा क्योंकि जवाब से तब तक बचा जा सकता है जबतक सवाल न हो ।