jio नेटवर्क की खुली पोल और दिखा पोल में भी होल..

मामला बहराइच जिले के बिशेश्वरगंज ,पुरैना व खानपुर मल्लोह जैसे टावर से संबंधित उपभोक्ता बया कर रहे अपना दर्द।


मैट्रो मत न्यूज ( पत्रकार विकास द्विवेदी ) बहराइच :-


लिखा गया प्रधान मंत्री, अंबानी व संबंधित अधिकारियों को पत्र पूरा मामला है क्लस्टर हेड के संज्ञान में... जनता त्रस्त, उपभोक्ता पस्त, संबंधित अधिकारी मस्त..


विधायक पयागपुर ने कहा इस संबंध में शासन को लिखेंगे पत्र


यूपी के जनपद बहराइच के क्षेत्र बिशेश्वरगंज से चौकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ jio नेटवर्क विगत महीनों से ध्वस्त है और संबंधित अधिकारी सिर्फ "दिखवाते है" का अनवरत हवाला दे रहे है । बता दे आपको कि अगर पानी सर के ऊपर न होता तो अम्बानी को पत्र न लिखा जाता क्योंकि jio कम्पनी के लिए छोटी समस्या आज यहाँ के क्षेत्रवासियों के लिए प्रगाढ़ समस्या का रूप धारण कर चुकी है । बिशेश्वरगंज सहित खानपुर मल्लोह और jio टावर की समूल पोल खोलता टावर क्षेत्र पुरैना की बदहाल jio व्यवस्था अब बद से बदतर हो चली है । अखबारों में कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई, जनता ने तमामों बार शिकायत पर शिकायत की परन्तु सम्बंधित अधिकारी क्लस्टर हेड करुणा रमन शर्मा को jio उपभोक्ताओं पर तनिक भी करुणा नहीं आयी ।बर्तमान समय मे वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारत मे लॉक डाउन चल रहा है,जिसके कारण लोग घरों में रहने को मजबूर है, समस्त आवश्यक कार्य अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से करना चाहते है जिसमे शिक्षा विभाग ने एक कदम आगे चलकर घोषणा कर दी कि बच्चों को ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाया जाएगा जिसके तहत अच्छी स्पीड का डेटा नेटवर्क चाहिए ताकि बच्चे घरों में रहकर पढ़ाई कर सकें ।जानकारी के लिए अवगत करा दें कि वर्षों पहले jio कम्पनी का टावर लगते ही लोगों ने आनन फानन में दूसरी सिम को बर्बाद कर, jio में पोर्ट करवा लिया, आज अपने इस कृत्य को शर्मसार हो पश्चाताप कर रहे है । jio के वाह- वाह का नेटवर्क आज आह- आह कर रहा है साथ पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिससे बात करने,बच्चों को पढ़ाई करने,बिजनेसमैन को फोन सेऑर्डर बुक करने के साथ साथ मेल करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि दिन रात खबर की तलाश में समर्पित पत्रकारों को खबर भेजने में जितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है शायद दिन रात के भागदौड़ में उतनी समस्या नहीं आती । क्लस्टर हेड ने कई बार बताया कि 2 से 4 दिन फिर 10 से पन्द्रह दिन में समस्या खत्म हो जाएगी, क्षेत्र में समस्या तो खत्म नही हुई पर jio टावर बिशेश्वरगंज की समस्या और बढ़ जाने से लोगो को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहाँ विद्युत सप्लाई जाने के बाद नेट व नेटवर्क बन्द हो जाता है ।संवाददाता ने सत्यता हेतु लोगों से उक्त संदर्भ में बात की तो मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल ने jio टावर नेटवर्किंग की खुलेआम आलोचना करते हुए कहा कि jio नेटवर्क के सारे दावे बिशेश्वरगंज के पटल पर खोखले साबित है , गुड्डू बाबा ,अमनीश ,महेश, गंगाराम, विक्की,शैलेश मिश्र, भुल्लर साई, मदन कुमार,बिक्रम, दिलीप, हिमांशु, सत्यम आदि ने लॉक डाउन के बाद jio टावर के सम्बंध में प्रदर्शन करने को बात कही । बड़ी बात यह कि बिशेश्वरगंज क्षेत्र के jio उपभोक्ता पवन पाण्डेय ने बदहाल व्यवस्था को लेकर मुकेश अम्बानी, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व संबंधित अधिकारी तक को पत्र लिख डाला ।ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्रा ने jio की गंभीर समस्या की घोर निंदा की । वही क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि इस संदर्भ में हम शासन को पत्र लिखेंगे । फिर वही जटिल मामले को लेकर क्लस्टर हेड करुणा रमन शर्मा से बात की गई तो उक्त संदर्भ में उन्होंने कहा, 2 दिन बाद स्वयं आके देखता हूँ और ठीक करवाता हूँ । बड़ा सवाल यही उभरता है कि जब आने से ही 2 दिन में नेटवर्क सही हो सकता था तो अब तक आने में इतनी देर क्यों देखते हैं कि क्या करते है जिम्मेदार।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत