जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने हॉटस्पॉट एवं आइसोलेशन केंद्रों का किया निरीक्षण..
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी लगातार विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।इस कड़ी में आज दोनों अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से आइसोलेशन केंद्र, हॉटस्पॉट क्षेत्र, क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा राधास्वामी मोरटा में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लॉक डाउन 4 का पालन प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा अपने सघन भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ईएसआईसी राजेंद्र नगर अस्पताल में पहुंचकर कोरोना पीड़ितों को मिल रहे इलाज एवं खानपान की व्यवस्था के संबंध में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गहनता के साथ जांच पड़ताल सुनिश्चित की गई जहां पर सभी मरीजों के बेड की चादर प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बदली जा रही है। मरीजों को मिलने वाला खाना भी गुणवत्ता परक पाया गया। प्रत्येक मरीज को प्रतिदिन 4 लीटर मिनरल वाटर पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं। यहां पर अस्पताल के सीएमएस प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात दोनों अधिकारी गण शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति करोना से संक्रमित पाए जाने पर इस स्थान को हॉटस्पॉट के रूप में बनाया गया। यहां पर दोनों अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को हॉटस्पॉट के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। हॉटस्पॉट क्षेत्र में सभी को दूध फल सब्जियां तथा अन्य आवश्यक सामग्री एवं दवाइयां मानकों के साथ उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। दोनों अधिकारियों द्वारा हॉटस्पॉट एरिया में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के कड़ाई के साथ निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं एसएसपी के द्वारा आरकेजीआईटी कॉलेज में पहुंचकर क्वॉरेंटाइन सेंटर का गहन स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सभी व्यक्तियों को मानकों के अनुसार भोजन एवं साफ सफाई के विशेष निर्देश भी दिए। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों के द्वारा मोरटा में पहुंचकर राधा स्वामी में स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने यहां पर सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बसों को सैनिटाइजेशन कराने के उपरांत सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से बैठाकर रवाना किया जाए। जिलाधिकारी ने श्रमिकों को फूट्स पैकेट एवं पानी उपलब्ध कराने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारियों द्वारा अपने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों पुलिस के अधिकारियों तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में अपने स्तर पर व्यापक प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया गया ताकि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें। भ्रमण के दौरान अन्य अधिकारीगण भी दोनों अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।