जनपद गजियाबाद में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 8 हाॅटस्पाट सेन्टरों को किया गया डी-सील..

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) (कोरोना वायरस) के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद गाज़ियाबाद में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति तथा बनाए गए हाटस्पाॅट / सील किए गए क्षेत्रों/पीडीएस वितरण केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। आज जनपद गाजियाबाद में हाॅटस्पाट सेंटरों को डी-सील किया गया। इन क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों के बाद एक भी संक्रमण का मामला नहीं आया था। जिसके चलते इनके डी-सीलिंग की कार्रवाई की गई।जनपद जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल द्वारा थाना सिहानी गेट क्षेत्रांतर्गत कोरोना संक्रमण के कारण सील की गई  SCC Sapphire सोसाइटी को डी-सीलिंग की कार्यवाही की गई। मौक़े पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त सोसाइटी के सदस्यों को इसकी सूचना माईक द्वारा दी गयी।इसके अलावा जनपद में अन्य एपिक सेन्टरों ज्ञान खण्ड प्रथम इंदिरापुरम,शिप्रा सनसिटी वार्ड नंबर 2 इंदिरापुरम, 2b वसुंधरा, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 साहिबाबाद, सेक्टर 6 वैशाली, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, ऑक्सी होम भोपुरा गाजियाबाद को भी अनसील्ड किया गया। जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों में काफी उत्साह दिखा तथा  सोसाइटी में रहने वाले  लोगों ने अपनी - अपनी  बालकनी में आकर प्रशास व पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा उनके लिए जमकर तालियाँ बजाई। अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित सोसाइटी में निवास करने वाले लोगों को बधाई दी गयी तथा साथ ही प्रसाशन ने सोसाइटी में उपस्थित लोगों से अपील करी कि लाॅकडाउन के प्रोटोकॉल का अनुपालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें व मास्क तथा सेनेटाइजर का निरन्तर उपयोग करें। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों से लाॅकडाउन  का पूर्ण रूप से पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत