"एक जनपद-एक उत्पाद’’ योजना के तहत आवेदन आमंत्रित..

 


मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच के उपायुक्त ने बताया कि ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद’’ वित्त पोषण योजनान्तर्गत उद्योग/सेवा/व्यवसाय हेतु अनुदान युक्त बैंक वित्त पोषण ऋण प्रदान किया जाता है। जिसके लिए जिले के स्थायी निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो वेबसाइड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से आललाइन आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है परन्तु परिवार का केवल एक सदस्य आवेदन हेतु पात्र होगा। योजना के सम्बन्ध में पटल सहायक अभिषेक कुमार मिश्र के मोबाइल नम्बर 8382947892 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि उ.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ हेतु पूर्व में चयनित विशिष्ट उत्पाद गेहॅू के डण्ठल से निर्मित कलाकृति के साथ अतिरिक्त उत्पाद के रूप में ‘खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद’ को सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है। जनपद में गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित कलाकृति के साथ-साथ ‘खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद’ के निर्माण कार्य में संलग्न उद्यमी, व्यवसायी, कामगार, किसान, स्वयं सहायता समूह अथवा इन कार्यों को किये जाने के इच्छुक व्यक्ति योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह