दिल्ली पुलिस के कॉस्टेबल अमित की कोरोना से मौत..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज देश मे दिल्ली कोरोना वाइरस के मामले में दूसरे नम्बर पर है जहा दिन बे दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण का असर से दिल्ली पुलिस के जवानो पर भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है नया मामला दिल्ली के भारत नगर थाने के 31 साल के कॉस्टेबल अमित का है अमित हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे।अमित की रात को बुखार के बाद अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गई उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने टेस्ट रिपोर्ट के बाद अस्पताल में असुविधा के चलते एडमिट करने से मना कर कुछ दवाई देकर घर वापस भेज दिया मामला दुबारा बिगड़ता देख SHO ने तुरंत RML अस्पताल भेज दिया जहा डॉ द्वारा अमित को मृत घोषित कर दिया गया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार वाले, पुलिस प्रशासन, मित्र व बड़े अधिकारी भी गहरे सदमे में है। दिल्ली पुलिस में कोरोना से मरने का ये पहला मामला सामने आया। इस मामले पर दिल्ली सरकार व केन्द्र सरकार अभी चुप्पी साधे हुए है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत