डीएम व सीडीओ ने किया नवोदय विद्यालय व के.डी.सी. का निरीक्षण..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर का निरीक्षण कर वहाॅ कोरेन्टीन वार्ड बनाये जाने के उद्देश्य से की जा रही।तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से वार्ड में प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा, भोजन-पानी के साथ-साथ मानक के अनुसार अन्य व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्क्रीनिंग सेन्टर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों की मानक के अनुसार स्क्रीनिंग व अन्य व्यवस्थाओं तथा कामगारो को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रवासी कामगारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज कुमार पटेेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, चिकित्सालय प्रबन्धक रिज़वान अली, डी.डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत