डीएम व एसपी ने किया ग्राम रूकनापुर हाॅटस्पाट व कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का निरीक्षण..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) जनपद बहराइच की तहसील, थाना व ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन ग्राम रूकनापुर का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि हाॅटस्पाट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मकानों को सेनेटाइज़ करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बेरीकेटिंग करायी गयी है। सभी प्वाईंटांे पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत के ग्रीन ज़ोन में आ जाने के बाद ग्राम में स्थित तालाब का मनरेगा योजना के तहत सौन्दर्यीकरण का कार्य कराकर लोगों को रोज़गार का अवसर प्रदान किया जाए।