"चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" देश के पान किसानों के लिये देगा सहयोग राशि :- अजय कुमार चौरसिया

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) यू तो हिंदुस्तान में हजारों की संख्या में ट्रस्ट पाये जाते है लेकिन देश मे बहुत कम ट्रस्ट है जो देश के साथ साथ अपने समाज के हितों के लिये भी कार्य करते है व समाज आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित करते है ऐसा ही एक ट्रस्ट है "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुुुमार चौरसिया से एक मुलाकात आइये जानते है ट्रस्ट के उद्देश्य क्या है व आज किस दिशा में काम कर रहे है।



उन्होंने बताया आज "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत"
एक ऐसा नाम जो समय समय पर देश के प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठता रहा है व ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रमों के जरिये समाज को देश हित में संदेश देने का काम भी करता रहा है हाल ही में हमने इन मुद्दों को लेकर कई बड़े सफल कार्यक्रम भी किये है चाहे वो प्रदूषण पर हो या नारी जाती पर इस अभियान को आगे बढाने के लिये हम अपने ट्रस्टियों के साथ और बड़े स्तर पर कार्यक्रम कराने का कार्य करेंगे चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि. आज हिन्दुस्तान के प्रमुख शहरों में बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत और देश मे तेजी से बढ़ते "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि. भारत" मे हम देश भर के चौरसिया समाज के बंधुओ जिसमे तम्बोली, थवाईत, बरई, पंसारी, कुमरावत और महोबिया समेत कई सरनेम आते है, उन्हे हम सादर आमंत्रित करते है, व सेवा कार्य मे योगदान देने के लिए निशुल्क सदस्यता के साथ लोगो को जोड़ने का काम करते है भारत का ये प्रथम संगठन है जिसमे सदस्यता शुल्क पूर्णतः निशुल्क है। संगठन मे कोई मासिक अथवा वार्षिक शुल्क नही है। मंच, माला, माईक का कोई प्रावधान नही है। वर्ष भर कोई सांकृतिक, सामाजिक अथवा पिकनिक आदि का आयोजन भी नही है। संगठन से जुड़ने के लिये केवल अपनी फोटो व आधार कार्ड की कॉपी आपको भेजना अनिवार्य है। उन्होंने बताया अगर कोई भी व्यक्ति संस्था को दान देकर सेवा कार्य से पुण्य कमा सकते है क्योंकि दिन-रात सेवा कार्य के साथ साथ जरूरतमंद सामाजिक बंधु की मदद भी करते है। अगर देश मे प्राकृतिक अथवा मानवीय आपदा मे आर्थिक मदद की भी आवश्यकता होती या अस्वस्थता मे ईलाज के लिए आर्थिक सहायता के साथ साथ वृध्द आश्रम एवं बाल आश्रम मे सेवा/ जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे भी सहायता करते है।उन्होंने बताया इस समय देश व दुनिया एक कोरोना नामक महामारी के चलते विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है जहा लॉकडाउन के कारन पान बेल किसान भाइयों व पान व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस समय आये दिन कभी तेज बारिश कभी ओले तो कभी भारी तूफान के कारन किसानों की फसल पर भारी प्रभाव पड़ रहा है उन्हें नुकसान के साथ साथ काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में किसानों की आर्थिक मदद के लिये आगे आकर अपना ट्रस्ट के माध्यम से योगदान दे सकते है मैने भी इस सेवा में भागीदारी लेते हुए ट्रस्ट को सहयोग राशि 5100/- रुपये दी है व देश के अलग अलग राज्यों के लोग अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार सहयोग राशि प्रदान कर रहे है आइए बढ़ाएं सेवा कार्य के लिए अपना हाथ आपके नाममात्र के सहयोग राशि से किसी जरूरतमंद स्वजातिय बंधु का जीवन स्तर भी बदल सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत