बहराइच क्षेत्र के 31 वार्डों में सभासद के नेतृत्व में गठित की गयीं मोहल्ला निगरानी समितियाॅ।

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )  अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के 31 वार्डो में सम्बन्धित सभासद के नेतृत्व में मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है। समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शत-प्रतिशत प्रवासियों का पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग हो जाय (यदि प्रवासी बिना स्क्रीनिंग के ही सीधे घर पहुॅच गये हों) तथा निर्धारित अवधि तक प्रवासी और उनके रिश्तेदार होमक्वारेन्टाइन में रहें। गठित समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि जिन क्षेत्रों में आशा और आॅगनबाड़ी न हों वहाॅ समिति द्वारा नामित कार्यकर्ता ऐसे घरों का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करायें कि उनके घरों में सामाजिक सुरक्षा (राशन आदि आवश्यक वस्तुओं) की आपूर्ति हो। यदि प्रवासी और उनके परिवार में कोविड-19 के कोई भी लक्षण दिखायी पड़े तो उनका सन्दर्भ सुनिश्चित करायें


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत