आपदा काल मे संदिग्ध मरीजो का ब्लड सैम्पिल लेना साहसिक कार्य है :- संदीप मित्तल
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उन 5 कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया जो पिछ्ले 28 दिनो से अपने घर नही गये बल्कि चिकित्सा सेवा मे लगातार एक योद्धा के रूप मे काम कर रहे हैं ।ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के पैथालॉजी विभाग मे कार्यरत वैभव मिश्रा, एस एन सिंह, भुवनेश अवस्थी, पवन रन्जन भास्कर, आशुतोष कुमार पिछ्ले 28 दिन से लगातार कोरोना संदिग्ध लोंगो के ब्लड सैम्पिल लेने का कार्य कर रहे । उनमे से कई रिपोर्ट पॉजिटिव भी आयी हैं। आज 28दिन की लम्बी ड्यूटी के बाद ये कोरोना योद्धा अपने घर लौटे। इनके त्याग और साहस के लिये हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट की संरक्षिका शशी मित्तल एवं सचिव संदीप मित्तल ने इनका माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं उपहार देकर हौसला बढाने का कार्य किया। ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने कहा कि इस आपदा काल मे संदिग्ध मरीजो का ब्लड सैम्पिल लेना, 28 दिन अपने घर से अलग रहकर देश सेवा मे समर्पित रहना वाकई बहुत ही साहसिक बात हैं ये सब किसी योद्धा से कम नही हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम हैं।इस अवसर पर लेहंगा बैंक की संस्थापिका अन्शिका मित्तल ने सभी कोरोना योद्धाओ को मास्क देकर उनके सुरक्षित जीवन की कामना की ।मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित मित्तल ने भी सभी योद्धाओ का हौसला बढाया।