24 मई 2020 तक ही होगा निःशुल्क चावल व चना का वितरण..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) प्राॅक्सी सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए मोबाइल नम्बर भी होगा अनिवार्य बहराइच 22 मई। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत वितरण माह मई-2020 में निःशुल्क चावल तथा चना का वितरण 15 मई से 24 मई 2020 तक ही किया जायेगा।  सिंह ने जनपद के समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के प्रत्येक कार्डधारक (01 अप्रैल 2020 को आनलाईन प्रदर्शित यूनिट के अनुसार) प्रति यूनिट की दर से 05 किलोग्राम निःशुल्क चावल तथा प्रति राशन कार्ड (27 मार्च 2020 को आॅनलाईन प्रदर्शित राशनकार्डों के अनुसार) 01 किलोग्राम निःशुल्क चना 24 मई 2020 तक उचित दर विक्रेता से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नियमित वितरण के दौरान ऐसे लाभार्थी जिन्हें ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा न लगने के कारण (आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण) खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें भी 24 मई 2020 को प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्डधारकों को अपने पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि अभिलेखों की छायाप्रति के साथ अपना अथवा अपने किसी परिजन का मोबाइल नम्बर भी उचित दर विक्रेता को बताना होगा। श्री सिंह ने बताया कि प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से वितरण में वैध मोबाइल नम्बर को भी ई-पाॅस मशीन में दर्ज करना होगा जिसके बाद ही प्राॅक्सी सुविधा के द्वारा वितरण किया जाना संभव होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत