संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपराधियों व माफियाओं की जगह होगी जेल :- अभय सिंह

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत थानाध्यक्ष अभय सिंह एक्शन में आ गए है। उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों, माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे तुरन्त थाना क्षेत्र छोड़कर भाग जाए अन्यथा जल्द ही सलाखों के पीछे होगे। नवागत थाना प्रभारी अभय सिंह ने रामगांव थाने का कार्यभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने तुरन्त ही क्षेत्र के अपराधियों का व्यौरा तलब किया। श्री सिंह इससे पहले जिले के जरवल कस्बा चौकी प्रभारी थे। इनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा.विपिन कुमार मिश्रा द्वारा इन्हें पहली बार थाने की कमान सौंपी गई है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि कानून व्यवथा व दबे कुचलों, को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार होगा। सबके साथ उचित न्याय किया जायेगा। थाने में लम्बित पड़ी विवेचनाओं में तेजी लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधी थाना क्षेत्र छोड़ दे अन्यथा उनकी जगह जेल होगी। शासन के मंशानुरूप थाने पर आए हुए प्रत्येक फरियादी के

मौत बनकर मंडरा रही है दुबे पुरवा पर बिजली "छप्पर पर गिरा ट्रांसफार्मर"

चित्र
कब आओगे साहब....देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर लोग जानते है कि बिजली जितनी सुविधाजनक है उतनी खतरनाक भी है, मौत का अभिन्न अंग है बावजूद आज के आधुनिकता को देखते हुए बिजली सबकी जरूरत बन गयी है, जरूरत जितनी बढ़ी खतरा उतना अधिक बढ़ा। वर्तमान सरकार ने सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्राचीन जर्जर पोल, तार, ट्रांसफार्मर आदि का नवीनीकरण के साथ घर घर विद्युत की समुचित योजना लागू की जिससे कोई दुर्घटना न हो और हर घर प्रकाशवान हो लेकिन सरकार की इस बड़ी पहल को विद्युत विभाग धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा । प्रगाढ़ मामला है जनपद के विकासखण्ड क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत ग्राम दूबे पुरवा ( परना ) का जहाँ छप्पर के घर से सटा रखा हुआ ट्रांसफार्मर अचानक गिरने से ग्रामवासी भयभीत व किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए । बिजली आपूर्ति के तार जर्जर खम्भों ,दुधारू पेंडो व बांस के पोल से मौत बनकर दौड़ रही है जिससे खतरा हमेशा बना रहता है, लोगों ने बताया कि करीब 11, 12 बजे के मध्य एक पिकअप गाड़ी से लटकता हुआ तार फँस गया जिससे खम्भे पर रखा ट्रांसफार्मर पोल सहित गिर गया । घबराये लोगों ने राहत

कोटे की जांच करने पहुंचे खाद एवं रसद विभाग के अपर समीक्षा अधिकारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी ) जहाँ एक तरफ पूरे देश मे लॉक डाउन के कारण सरकार गरीबो व जरूरतमन्दों के लिए सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न देने का कार्य कर रही है,जिससे लोगो को भुखमरी का दंश न झेलना पड़े। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ ज़िम्मेदार अभी मूकदर्शक बने है । ताजा मामला जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली चफरिया का है जहाँ के कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को राशन न देना, घटतौली के माध्यम से कम देना, कई कई महीनों तक राशन आदि का वितरण न करना आदि समस्या को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी जिसको लेकर खाद्य एवं रसद विभाग के अपर समीक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार कोटे की जांच करने पहुंचे, जांच अधिकारी के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़े हो हाथ मे राशन कार्ड की प्रति लहराते हुए कोटेदार दुर्गेश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना सुजौली के एसआई अजय कांत द्विवेदी ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को शांत कराया और बताया कि सभी लोग आपस मे शारीरिक दूरी बनाए रखे। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के सामने कोटे

पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में फखरपुर थाने का किया निरीक्षण..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर थाना फखरपुर का निरीक्षण कर कर्मियों को कोरोना संक्रमण के बचाव सम्बन्धी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मियों को मास्क के साथ साथ गमछा प्रयोग करने को निर्देशित किया गया।

डीएम व एसपी ने किया ग्राम रूकनापुर हाॅटस्पाट व कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का निरीक्षण..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी )  जनपद बहराइच की तहसील, थाना व ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन ग्राम रूकनापुर का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि हाॅटस्पाट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मकानों को सेनेटाइज़ करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बेरीकेटिंग करायी गयी है। सभी प्वाईंटांे पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत के ग्रीन ज़ोन में आ जाने के बाद ग्राम में स्थित तालाब का मनरेगा योजना के तहत सौन्दर्यीकरण का कार्य कराक

जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने हॉटस्पॉट एवं आइसोलेशन केंद्रों का किया निरीक्षण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी लगातार विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस कड़ी में आज दोनों अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से आइसोलेशन केंद्र, हॉटस्पॉट क्षेत्र, क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा राधास्वामी मोरटा में पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लॉक डाउन 4 का पालन प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा अपने सघन भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ईएसआईसी राजेंद्र नगर अस्पताल में पहुंचकर कोरोना पीड़ितों को मिल रहे इलाज एवं खानपान की व्यवस्था के संबंध में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गहनता के साथ जांच पड़ताल सुनिश्चित की गई जहां पर सभी मरीजों के बेड की चादर प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों

मानव अधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता ब्रजभूषण शर्मा का हुआ सम्मान..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) इस समय कोरोना वाइरस जैसी खतरनाक महामारी के चलते समस्त देशवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व इस विकट परिस्थिति में सभी राज्यों की पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मी व अन्य संस्थाएं कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे है। इस मुहिम में कार्य रही ऐसी ही एक संस्था है 'मानव अधिकार मिशन' संस्था जो आज गरीब वर्ग के लोगो मजदूरों को खाना वितरण व उनके घर तक खाना पहुंचाने का कार्य भी कर रहे है। जिसके उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता बृजभूषण शर्मा तथा प्रदेश की उनकी समस्त इकाइयों के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के अनेक जनपदों में जनपद इकाई की टीम द्वारा अपने-अपने जनपद में भोजन वितरण का काम कर रहे है इस सराहनीय कार्य को देखते हुए 'नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन इंडिया' व 'राष्ट्रीय महिला आयोग भारत' द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता बृजभूषण शर्मा को गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दिल्ली सरकार की दावों की पोल खोलता दिल्ली सरकार का राशन किट वितरण :- नवीन कुमार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहा एक ओर दिल्ली सरकार बड़ी बड़ी घोषणाएं कर दिल्ली वासियो को खुश करने में लगी है वही दूसरी ओर हाल ही में तीन महीने के राशन को लेकर पब्लिक में जबरदस्त रोष नजर आ रहा है जानते है शकरपुर निवासी नवीन कुमार का क्या कहना है नवीन ने बताया मैने पहले महीने में लॉकडाउन के चलते दिल्ली सरकार की टेम्परेरी राशन कार्ड वाली स्कीम को भरा था पिछले महीने 5 घंटे लंबी लाइन में लगकर राशन मिला लेकिन इस मई महीने में तो कूपन आने का नाम ही नही ले रहा देश मे लॉकडाउन के कारन मेरे काम पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है जिस कारन हमारी आर्धिक स्थिति बहुत खराब हो गई है दिल्ली सरकार ने राशन किट देने को बोला था जिसका इस महीने के अंत तक भी कोई अतापता नही है शायद अब मिलने के कोई आसार भी नही है। दिल्ली सरकार की ये योजना ऊंची दुकान व फीके पकवान साबित हुए।

कोरोना काल मे कितना बदल गया इंसान :- लेखक- बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे जिस तरह करोना वाइरस अपने पैर पसार रहा है अब इस वाइरस ने देश अच्छे ढंग से समझा दिया कि सामाजिक दूरी का पालन करो और इस सामाजिक दूरी की पालन अब हर कोई कर भी रहा है अब अपने भी करोना के मरीज को देखने नहीं जाते। यहा तक कि यदि आपको कहीं खांसी आ जाए या पसीने आ जाए या पेट बिगड़ जाता है तो फिर वहां बैठे लोग चाहे आपके अभिन्न मित्र ही क्यों ना हो, आपको शक भरी निगाह से देखते है मानो वह अछूत हो, यदि आप कोई दवाई ले रहे हैं तो भी आपके मित्र बंधु आपको शक की दृष्टि से देखेंगे सारा अपनापन आपसी प्रेम समाप्त हो गया, सामाजिक दूरी का पालन हम करने लगे। करोना और उसकी सरकार ने हमें यह सिखा दिया, अब हम साथ बैठकर कोई भी खास विषय वस्तु अथवा सरकार के निकम्मेपन की बात भी नहीं करेंगे क्योंकि यह भी सामाजिक दूरी अधिनियम का उल्लघंन होगा। कितना बदल गया इंसान । ( लेखक- बी एन झा )

किशनगढ़ पुलिस द्वारा 07 चोरी के मामले में आरोपी चोर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के साउथ वेस्ट स्थित किशनगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी चोरी के 07 मामलों में फरार आरोपी चोर हुआ गिरफ्तार। साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार थाना किशनगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के 07 मामलों में संलिप्त आरोपी फरार चोर गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल इसके पास से 01 जिंदा कारतूस व चोरी के 02 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये।

दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे लॉकडाउन-4 भी खत्म होने को है लेकिन मरीजो की संख्या घटने का नाम नही ले रही व दिन प्रतिदिन इसका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वाइरस से बचाव के लिये भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी लोगो के बचाव के लिये सोशल मीडिया पर भी विज्ञापनो के माध्यम से समाज के लोगो की सुरक्षा हेतु कोरोना से बचने के लिये जानकारी देने का काम कर रही है। हाल ही में दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य ने ट्विटर के जरिये जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस की एक पोस्ट डालकर लोगो को कोरोना से बचाव का संदेश दिया। उन्होंने कोरोना वाइरस से बचने के लिये तीन महत्वपूर्ण जानकारी दी। 1 - 👉 अपने हाथ साफ रखें! 2-👉 मुँह पर नकाब या मास्क जरूर लगाये! 3-👉 सोशल डिस्टेन्स बहुत जरूरी है।

गजियाबाद थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्र अधिकारी चतुर्थ साहिबाबाद के पर्यवेक्षण तथा थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा.. अपराध नियन्त्रण, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए फरुखनगर चौकी प्रभारी अतुल चौहान द्वारा हमरहियांन के साथ गस्त के दौरान हाथी मोहल्ला फरुखनगर में आतंक व भय फैलाने वाले एक अभियुक्त अफजाल पुत्र इकराम कुरेशी निवासी फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाज़ियाबाद अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना टीला मोड़ पर निम्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अब तो कुछ आदत सी हो गई 'अक्स' टुकड़ों को बार - बार बिखरने की ,, फिर जुड़ने की..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा "अक्स" ) जब जब कुछ ऐसी बेतकुल्लफी में फरमान जारी कर जाते है वो मीत !!!! अब तो कुछ आदत सी हो गई 'अक्स' टुकड़ों को बार - बार बिखरने की ,, फिर जुड़ने की !!!!!! गनीमत है वो ज़हर भी उनका...... पर दवा भी उनकी ।।।। गर ज़ख्म भी उनसे....... पर मरहम भी तो उनका ।।।। ~आपका अरुण 'अक्स'✍🏼

कोरोना काल का महा-विस्थापन "एक अवसर या संकट" :- लेखक कपिल देव

मैट्रो मत न्यूज  ( लेखक कपिल देव ) चीन के एक अनाम शहर वुहान से चलकर पूरे विश्व में कोरोना नाम की महामारी ने मानवता के समक्ष अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया है. संसार के अत्यंत विकसित देशों से लेकर विकासशील देशों के समक्ष मानवीय एवं आर्थिक संकट भयावह रूप में सामने आ खड़ा हुआ है. दुनिया में अब तक एक लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है एवं 50 लाख से अधिक व्यक्ति संक्रमित है. संसार की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर है. बेरोजगारी की अपूर्व समस्या आसन्न है. इन सबके बीच भारत में मजदूरों की अपने गृह-राज्यों में वापसी का एक सैलाब सा आ गया है. यदि देखा जाय तो पूरे भारत को 70 प्रतिशत से अधिक मजदूर उत्तर भारत के तीन – चार राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश के हैं. जनशक्ति की इतनी बड़ी वापसी कभी देखी नहीं गयी है. तत्काल समस्या इनकी जांच करके इनका कोरोना संक्रमण का पता लगाना तथा इनके इलाज करने की है. इसके पश्चात इन्हें कोई न कोई रोजगार में लगाना. कई राज्य की सरकारों ने इन विस्थापित / वापस आयें मजदूरों को उनकी कार्य कुशलता के अनुसार पंजीकरण करके उनको किसी उपयुक्त कार्य में लगाने का

jio नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता ने लिखा पीएम व सीएम को पत्र..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  (अमित पाठक बहराइच) जनपद बहराइच अंतर्गत क्षेत्र बिशेश्वरगंज जहाँ jio नेटवर्क विगत महीनों से ध्वस्त है और संबंधित अधिकारी, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख की मुहर लगा रहे है । उपभोक्ता परेशान होकर हताश हो गये, अम्बानी को पत्र तक लिख डाला पर, साहब अभी तक ये नहीं जान पाये कि पुरैना टावर कहाँ लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्षों पहले jio कम्पनी का टावर लगते ही लोगों ने जितनी ख़ुशी से सिम पोर्ट करवाया, उतनी ही मायूसी से आज jio का नाम लेने पर भड़क रहे है । आज की दशा में नेट की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, बिजनेसमैन को ऑर्डर बुक के साथ मेल करने में परेशानी, पत्रकारों को खबर भेजने में जद्दोजहद , अधिकारियों को वैश्विक महामारी पर नज़र रखने में दिक्कत के साथ कोरोना वारियर्स को नेट / नेटवर्क की वजह से समय पर जानकारी न प्राप्त कर पाना, कहीं न कहीं इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी दोषी जरूर है । क्षेत्रवासियों की समस्या को हमेशा से संज्ञान में लेते रहे विधानसभा संयोजक, विधायक सुपुत्र निशंक त्रिपाठी ने इस प्रगाढ़ बन चुकी jio समस्या पर रोष जताते हुए कहा कि अगर यही आलम रहा तो संबंधित अध

समाजसेवियों नें लोगों को किया जागरूक "मास्क व साबुन का किया वितरित"

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी ) पयागपुर कोरोना से बचाव के लिए हर कोई प्रयासरत है हर कोई इसे हराने में अपनी अपनी सहभागिता अपने अपने तरीक़े से दर्ज करवा रहा है इसी क्रम में जनपद बहराईच के तहसील व थाना क्षेत्र पयागपुर के ग्राम सभा तालाब बघेल निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अमिताभ त्रिपाठी इन दिनों कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चौथे फेज में कोरोना से बचने के उपायों को वयोवृद्ध से साझा कर रहे है अपनी समाजकार्य में रुचि होने के नाते क्षेत्र के कुछ नवयुवकों की टीम के साथ में पयागपुर के नूरपुर ग्राम सभा में पहुँचे उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को उनके घर-घर जाकर साबुन, मास्क, व सेनेटाइजर वितरित किए वहीं लोगों को बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है। भीड़ भाड़ वाली जगह में कोई भी व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुआ तो उसके फैलने का खतरा अधिक होगा। सतर्कता व सावधानी ही कोरोना से बचाव है। स्वच्छता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि किसी व्यक्ति को खांसी-जुकाम व बुखार की शिकायत हो तो वह सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। उन्होंने लोगों से इस

एहतियात बरतें - रोग प्रतिरोधक क्षमता बढायें "आयुर्वेद अपनायें" :- लेखक अमित पाठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( लेखक अमित पाठक  बहराइच )  चीख चीख कर एहतियात बरतने की बात कही भारत सरकार ने, निवेदन अनुरोध के साथ अपील की भारत सरकार ने, लाइलाज वायरस का मारक मन्त्र बताया भारत सरकार ने, देश की आवाम के लिए एक महानायक बन कुशल नेतृत्व किया भारत सरकार ने....और हमने क्या किया देश हित में , समाज के प्रति या ज्यादा उचित होगा यह कहना कि हमने तो स्वयं को धोखा दिया, लॉक डाउन की धज्जियाँ तक उड़ाई गयी, शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर तंज कसा गया ...जेब मे दवा का पर्चा और दो टमाटर रखके प्रशासन से संवैधानिक शास्त्रार्थ पर उतर आए, शिकंजा कसा गया, भूल गए हम कि वारियर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारे लिए ओवर टाइम ड्यूटी कर रहे है । ग्रा मीणों ने तो मुफ्त में बंटने वाले खाद्यान को लेकर बैसाख की दुपहरिया काट डाली, मुफ्त के खाद्यान का सारा सिस्टम समझ गए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग से काफी डिस्टेंसिंग बनाये रखा ...कोटेदारों को महीने में कितनी बार खाद्यान बाँटना है, समय सारिणी तक कंठस्थ करने के साथ सेनेटाइजर मौके पर नहीं रखा है, इतनी जागरूकता बिना किसी के बताए , बिना अपील के चक्षु में उतर गई पर खु

ज्ञान विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में "ई वीडियो द्वारा कवि गोष्ठी हुआ आयोजन"..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  ज्ञान विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में आज एक ई वीडियो कवि गोष्ठी विनय विक्रम सिंह के तकनीक संयोजन और संचालन में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सच्चिदानंद तिवारी शलभ द्वारा की गई। गोष्ठी में सर्वप्रथम काव्यपाठ दिल्ली की कवयित्री केशी गुप्ता ने किया जिनकी इस पंक्ति को सबकी सराहना मिली-अल्फाजों की दुनिया में कलम की ताकत है, तख्त पलट जाये, खुल के बोलो. युवाकवि तुषार मिश्र ने जो कविता पढ़ी उसकी यह पंक्ति उल्लेखनीय है- मुझे लिखना नहीं आता. विदुषी कवयित्री ज्ञान वती दीक्षित ने ग्राम शीर्षक से एक अवधी गीत प्रस्तुत किया- सारी दुनिया ते सुंदर है, ई हमार गांव रे, जहाँ अंगना छाये जोन्हैया, भउजी धर दे पांव रे. सर्वेश पांडे विभी ने यह अवधी गीत गाया- लौटारि देत कोई लोटिया , डोरि पानी. अरविंद सिंह मधुप भी इस कार्यक्रम में रहे. समालोचक और कवि, पत्रकार भूपेंद्र दीक्षित ने संत कवि तुलसीदास का स्मरण करते हुए यह कहा- अभिनंदन तुलसी की माटी का, अभिनंदन इस परिपाटी का, अभिनंदन तुलसी की भाषा का. कविवर संपूर्णानंद द्विवेदी भी इससे जुड़े. विनय विक्रम सिंह ने अपने कई दोहों को

मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ मे इस तरह, ये 'अक्स' तुमपे लूटाने की इजाजत दे दो..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा "अक्स" ) 💕💕💕 मेरे मनमीत कान्हा 🌹 दिल में बसने की इजाजत दे दो, मुझकों तुम अपना बनाने की इजाजत दे दो, तुम ज़िंदगी का एक हसीन लम्हा मेरा हो, खुद को आज सजाने की इजाजत दे दो, मैंने किस कदर चाहा है तुझको, मुझे आज ये बताने की इजाजत दे दो, तुम्हारे आगोश मे चाँद का छुपना, मुझे ये शाम सजाने की इजाजत दे दो, मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ मे इस तरह, ये 'अक्स' तुमपे लूटाने की इजाजत दे दो, नहीं है शौक हमको भूलने का मगर, मुझे ये दुनियां भूलाने की इजाजत दे दो। 💝🙏🏼 ~आपका अरुण 'अक्स'

बहराइच प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत 04 लाख 62 हज़ार 605 महिलाओं के खातों में भेजी गई धनराशि..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, फल, सब्ज़ी, दूध, पानी, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है। प्राप्त रिपोर्ट 21 मई 2020 के अनुसार शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,89,925 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 6,01,175 कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम की दर से निःशुल्क चावल तथा प्रति राशनकार्ड की दर से 01 किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया गया है। खाद्यान्न वितरण केन्द्र कलेक्ट्रेट के माध्यम से प्रतिदिन 100

बहराइच क्षेत्र के 31 वार्डों में सभासद के नेतृत्व में गठित की गयीं मोहल्ला निगरानी समितियाॅ।

मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच )  अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के 31 वार्डो में सम्बन्धित सभासद के नेतृत्व में मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है। समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शत-प्रतिशत प्रवासियों का पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग हो जाय (यदि प्रवासी बिना स्क्रीनिंग के ही सीधे घर पहुॅच गये हों) तथा निर्धारित अवधि तक प्रवासी और उनके रिश्तेदार होमक्वारेन्टाइन में रहें। गठित समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि जिन क्षेत्रों में आशा और आॅगनबाड़ी न हों वहाॅ समिति द्वारा नामित कार्यकर्ता ऐसे घरों का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करायें कि उनके घरों में सामाजिक सुरक्षा (राशन आदि आवश्यक वस्तुओं) की आपूर्ति हो। यदि प्रवासी और उनके परिवार में कोविड-19 के कोई भी लक्षण दिखायी पड़े तो उनका सन्दर्भ सुनिश्चित करायें

"एक जनपद-एक उत्पाद’’ योजना के तहत आवेदन आमंत्रित..

  मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच के उपायुक्त ने बताया कि ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद’’ वित्त पोषण योजनान्तर्गत उद्योग/सेवा/व्यवसाय हेतु अनुदान युक्त बैंक वित्त पोषण ऋण प्रदान किया जाता है। जिसके लिए जिले के स्थायी निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो वेबसाइड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से आललाइन आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है परन्तु परिवार का केवल एक सदस्य आवेदन हेतु पात्र होगा। योजना के सम्बन्ध में पटल सहायक अभिषेक कुमार मिश्र के मोबाइल नम्बर 8382947892 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि उ.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ हेतु पूर्व में चयनित विशिष्ट उत्पाद गेहॅू के डण्ठल से निर्मित कलाकृति के साथ अतिरिक्त उत्पाद के रूप में ‘खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद’ को सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है। जनपद में गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित कलाकृति के साथ-सा

24 मई 2020 तक ही होगा निःशुल्क चावल व चना का वितरण..

मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) प्राॅक्सी सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए मोबाइल नम्बर भी होगा अनिवार्य बहराइच 22 मई। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत वितरण माह मई-2020 में निःशुल्क चावल तथा चना का वितरण 15 मई से 24 मई 2020 तक ही किया जायेगा।  सिंह ने जनपद के समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के प्रत्येक कार्डधारक (01 अप्रैल 2020 को आनलाईन प्रदर्शित यूनिट के अनुसार) प्रति यूनिट की दर से 05 किलोग्राम निःशुल्क चावल तथा प्रति राशन कार्ड (27 मार्च 2020 को आॅनलाईन प्रदर्शित राशनकार्डों के अनुसार) 01 किलोग्राम निःशुल्क चना 24 मई 2020 तक उचित दर विक्रेता से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नियमित वितरण के दौरान ऐसे लाभार्थी जिन्हें ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा न लगने के कारण (आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण) खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें भी 24 मई 2020 को प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उन्होंने ब

आपदा काल मे संदिग्ध मरीजो का ब्लड सैम्पिल लेना साहसिक कार्य है :- संदीप मित्तल

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उन 5 कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया जो पिछ्ले 28 दिनो से अपने घर नही गये बल्कि चिकित्सा सेवा मे लगातार एक योद्धा के रूप मे काम कर रहे हैं । ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के पैथालॉजी विभाग मे कार्यरत वैभव मिश्रा, एस एन सिंह, भुवनेश अवस्थी, पवन रन्जन भास्कर, आशुतोष कुमार पिछ्ले 28 दिन से लगातार कोरोना संदिग्ध लोंगो के ब्लड सैम्पिल लेने का कार्य कर रहे । उनमे से कई रिपोर्ट पॉजिटिव भी आयी हैं। आज 28दिन की लम्बी ड्यूटी के बाद ये कोरोना योद्धा अपने घर लौटे। इनके त्याग और साहस के लिये हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट की संरक्षिका शशी मित्तल एवं सचिव संदीप मित्तल ने इनका माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं उपहार देकर हौसला बढाने का कार्य किया। ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने कहा कि इस आपदा काल मे संदिग्ध मरीजो का ब्लड सैम्पिल लेना, 28 दिन अपने घर से अलग रहकर देश सेवा मे समर्पित रहना वाकई बहुत ही साहसिक बात हैं ये सब किसी योद्धा से कम नही हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम हैं।इस अवसर पर लेहंग

आयुक्त व डी आई जी ने किया नगर क्षेत्र बहराइच का भ्रमण..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार व डी.आई.जी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅकडाउन तथा त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लिया। आयुक्त व डीआईजी ने डिगिहा तिराहा से श्री गुरूनानक चैक होते हुए पानी टंकी, डी.एम. आवास चैराहा, पीपल तिराहा, घण्टाघर, छावनी, चाॅदपुरा चैराहा, झिंगहाघाट, नानपारा बाईपास, तिकोनीबाग पुलिस चैकी होते हुए लो.नि.वि. निरीक्षण भवन पहुॅच कर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन से जनपद में नामित नोडल अधिकारी, विशेष सचिव, पशुपालन विभाग नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की मौजूदगी में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान आयुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिया कि गांव में होम क्वॉरेंटाइन होने वाले प्रवासी कामगारों को कोई असुविधा ना हो तथा जो बाहर से लोग आ रहे हैं उनका शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराकर गांव में भेजा जाय। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी को होम क्वॉरेंटाइन पर भेजे जाने के पहले उन्हें राहत पैकेट भी प्रा

डीएम व सीडीओ ने किया नवोदय विद्यालय व के.डी.सी. का निरीक्षण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर का निरीक्षण कर वहाॅ कोरेन्टीन वार्ड बनाये जाने के उद्देश्य से की जा रही। तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से वार्ड में प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा, भोजन-पानी के साथ-साथ मानक के अनुसार अन्य व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्क्रीनिंग सेन्टर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों की मानक के अनुसार स्क्रीनिंग व अन्य व्यवस्थाओं तथा कामगारो को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रवासी कामगारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज कुमार पटेेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, चिकित्सालय प्रबन्धक रिज़वान अली, डी.डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद

डीएम व एसपी ने किया अस्थायी जेल का निरीक्षण..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण कर यहाॅ पर स्थापित की जाने वाली अस्थायी जेल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद जेल प्रशासन के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि यथाशीघ्र अवशेष कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्र से शीघ्र अस्थायी जेल का संचालन किया जा सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भवन के अन्दुरूनी हिस्सों के साथ-साथ भवन के बाहरी हिस्सों का भी निरीक्षण कर अस्थायी जेल भवन की सुरक्षा का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज कुमार पटेेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, कारागार अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

क्या पहले बाजारों में मिलने वाला दूध सिंथेटिक था.. :- संतोष कुमार मिश्रा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) कहते है हर किसी की कीमत मांग के अनुसार घटती बढ़ती है या कभी कभी किसी वस्तु की पैदावार अचानक बढ़ जाये पर उसको काफी दिनों के लिए स्टोर न किया जाना संभव न हो तो उसकी कीमत कम होना लाजमी है। जैसे लॉक डाउन के दौरान आज कल सुना जा रहा है कि अबकी बार सब्जी के भाव पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है उसका एक ही कारण है "लॉक डाउन" क्योकि शादी ब्याह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम के साथ साथ होटल व ढाबा रेस्टोरेंट्स भी बंद है।जिससे सब्जी की पैदावार तो हो रही है पर उस अनुपात में खपत नही है।क्योकि किसानों ने पिछले साल की बिक्री देखकर इस वर्ष अधिक मात्रा में सब्जी की फसल लॉक डाउन से पहले खेतों में लगा दी थी,इसलिए खपत के अपेक्षा पैदावार ज्यादा होने के कारण सब्जी सस्ती है। इसी प्रकार मांगलिक कार्यक्रमों, शादी ब्याह,होटल, ढाबा आदि पर प्रतिवर्ष काफी मात्रा में दूध की बिक्री होती थी जिससे दूध की खपत भी ज्यादा होती थी,इसीलिए लोग इस समय दूध की पैदावार कम बताकर दूध को मंहगे दामो पर बेंचते थे। पर सोंचने की बात तो यह है कि वर्तमान समय मे लॉक डाउन के चलते जब सभी होटल,ढाबा,रेस्ट

भारतीय पुलिस व्यवस्था की विशवसनीयता.. :- लेखक कपिल देव

मैट्रो मत न्यूज  ( लेखक कपिल देव )  किसी भी समाज देश एवं शासन ब्यवस्था में पुलिस की कार्यप्रणाली एवं विस्वशनीयता कानून के शासन का दर्पण है। सफल पुलिस ब्यवस्था से न केवल उस देश / प्रान्त की सफलता का सूचक है बल्कि अन्य देशों की मार्ग दर्शिका के रूप में भी कार्य करता है। कानून को उचित तरीके से लागू करना नागरिको में कानून ब्यवस्था का भरोसा पैदा करना पुलिस का पहला कार्य है। आदर्श पुलिस कार्य प्रणाली कैसी है , इसपर बड़े अधिकरियो , न्यायविदों एवं जन – नेताओं मे एक अनंत बहस जारी है। कानून को पूरी तरह से नागरिक माने , पुलिस का सम्मान (?) करें या उससे भयाक्रांत रहें इस पर भी लगातार पुलिस बुध्धिजीवियो एवं नेताओं के निशाने पर लगातार रहती है। पूर्व के कुछ उदाहरणों एवं परिस्थितियों में जाने से ऐसा लगता है कि परिस्थितिजन्य कारणों से पुलिस के कार्यों पर संसय भी उठता है। पुलिस ब्यवस्था की बिफलता के कार ऐतिहासिक भी रहें हैं। भारत में अंग्रेजी राज्य में पुलिस की निष्ठा सीधे तौर पर साम्राज्य सेवकों के रूप में ही रही है और ऐसा मानने का कोई कारण नहीं था कि यह भारत की जनता के हित में कार्य करें परन्तु साम्राज

अपहरण करने वाला अपराधी गिरफ्तार व अपहृता बरामद..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी ) बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान। वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष मटेरा शेषमणि पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2020 धारा 363 /366 A/370IPC व 17/18 पॉक्सो एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त अमित18 पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार,जनपद आजमगढ़,को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृता / पीडिता नाबालिक को बरामद कर मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया।

गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हुई।

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नोएडा ) गौतमबुद्ध नगर जिले में निरुद्ध क्षेत्रों (कन्टेंनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर अब 63 हो गई है। निरुद्ध क्षेत्रों को श्रेणी-एक तथा श्रेणी-दो में बांटा गया है। श्रेणी-एक में वे क्षेत्र आते हैं, जहां कोरोना वायरस का एक मरीज मिला हो और श्रेणी- दो में वे क्षेत्र आते हैं, जहां एक से ज्यादा मरीज मिले हों। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या अब 39 से बढ़कर 63 हो गई है। उन्होंने बताया कि जहां संक्रमण का एक मामला सामने आया है, उसके आस-पास के ढाई सौ मीटर के क्षेत्र को सील करके उसे निरुद्ध क्षेत्र श्रेणी-एक में रखा गया है। एक से अधिक मामलों वाले क्षेत्र के आस-पास के 500 मीटर के क्षेत्र को सील किया गया है और उसे निरुद्ध क्षेत्र श्रेणी-दो में रखा गया है। उन्होंने बताया कि निरुद्ध क्षेत्रों में कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल को लागू करते हुए वहां के लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) करने का काम किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को कोरोना के मामले 1,12,359 तक पहुंचा व मरने वाले कि संख्या 3,435

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  देश में कोरोना वाइरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हो गई और 5,609 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में, दो तेलंगाना में, और एक-एक मौत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, बिहार और ओडिशा में हुई है।

चाहे मुकद्दर में वेवजह घुट घुट के मरना हो "तो भी इनकी रहनुमाई में कभी जाना नहीं"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा "अक्स" ) शिकायतें _ नाराज़गी _ उम्मीद _ हसरतें_ और वफ़ाएँ..... इन लफ़्ज़ों को दामन में कभी समेटना नहीं ।।।। अपने अपनों को कभी खोना नहीं ।।।। पर अपना दुखड़ा गैरों के आगे कभी रोना नहीं ।।।। चाहे मुकद्दर में वेवजह घुट घुट के मरना हो ,तो भी इनकी रहनुमाई में कभी जाना नहीं ..... गर बेपरवाह गैरत में जीना हो अगर,,,, तो 'अक्स' इनके लिए कभी सकूँ खोना नहीं ।।।। ~आपका अरुण 'अक्स'

डायरेक्टर किंजल सिंह ने किया बहराइच जिले का आकस्मिक निरीक्षण..

चित्र
डायरेक्टर किंजल सिंह ने किया बहराइच जिले का आकस्मिक निरीक्षण मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी ) बहराइच :- भवन निकट पानी टंकी तथा पुलिस लाइन में मूक बधिर विद्यालय व शिवपुर बल्हा ब्लाक मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत ग्रामीण एवं निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह पहुंची बहराइच। लगातार जिलों का दौरा कर रही आईएएस किंजल सिंह। किंजल सिंह की कार्यशैली हमेशा से जनता के लिए उत्साह का कार्य करती रही है। बहराइच दौरे पर प्रदेश के तमाम ग्राम पंचायत अधिकारियो, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अधिकारी, कर्मचारी युद्धस्तर पर एक्टिव रहने की बात कही। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किंजल सिंह ने ग्राम पंचायतो को पूर्णतया तत्काल एक्टिव मोड पर आने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी अधिकारी ढिलाई बरतेगा या किसी भी ग्रामवासी को समस्या हुई तो सीधे कार्यवाही होंगी।

jio नेटवर्क की खुली पोल और दिखा पोल में भी होल..

चित्र
मामला बहराइच जिले के बिशेश्वरगंज ,पुरैना व खानपुर मल्लोह जैसे टावर से संबंधित उपभोक्ता बया कर रहे अपना दर्द। मैट्रो मत न्यूज  ( पत्रकार विकास द्विवेदी ) बहराइच :- लिखा गया प्रधान मंत्री, अंबानी व संबंधित अधिकारियों को पत्र पूरा मामला है क्लस्टर हेड के संज्ञान में... जनता त्रस्त, उपभोक्ता पस्त, संबंधित अधिकारी मस्त.. विधायक पयागपुर ने कहा इस संबंध में शासन को लिखेंगे पत्र यूपी के जनपद बहराइच के क्षेत्र बिशेश्वरगंज से चौकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ jio नेटवर्क विगत महीनों से ध्वस्त है और संबंधित अधिकारी सिर्फ "दिखवाते है" का अनवरत हवाला दे रहे है । बता दे आपको कि अगर पानी सर के ऊपर न होता तो अम्बानी को पत्र न लिखा जाता क्योंकि jio कम्पनी के लिए छोटी समस्या आज यहाँ के क्षेत्रवासियों के लिए प्रगाढ़ समस्या का रूप धारण कर चुकी है । बिशेश्वरगंज सहित खानपुर मल्लोह और jio टावर की समूल पोल खोलता टावर क्षेत्र पुरैना की बदहाल jio व्यवस्था अब बद से बदतर हो चली है । अखबारों में कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई, जनता ने तमामों बार शिकायत पर शिकायत की परन्तु सम्बंधित अधिकारी क्लस्टर हेड करुण

जिला अस्पताल गोण्डा में जरूरतमंदों के लिए किया गया रक्तदान..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा )  मां फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मयंकर तिवारी की देखरेख में जिला अस्पताल गोंडा में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया आलोक कुमार पांडे ने किया रक्तदान। मां फाउंडेशन के अध्यक्ष मयंकर तिवारी ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है की जरूरत मंदो को समय-समय पर रक्तदान किया जाएगा अभी जिला सचिव सुकई भारती मनोज जी राकेश तिवारी राकेश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

उग्र हुआ घाघर नदी का जलस्तर..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बहराइच कोरोना काल मे भी फिर उग्र हुआ  घाघरा नदी का बढ़ा जलस्तर कटान हुई तेज बहराइच में घाघरा नदी का एकाएक उग्र रूप लेने से नजदीकी निवासियों की बढ़ी मुश्किलें वहीं नदी के आस पास के किसानों का भारी नुकसान क्योंकी किसानों की फसल करेला, परवल, तरबूज की फसल निगल रही घाघरा फखरपुर ब्लॉक के मंझारा तौकली का हरिजन बस्ती गांव कटने के कगार पर लॉक डाउन में कहा जाएंगे बेघर हुए लोग। कैसरगंज तहशील प्रसासन नही ले रहा संज्ञान । सूचना देने वाले पर भड़के एसडीम,,।  

पूर्व खिलाड़ी व पुर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने किया ‘एफवाईआई हेल्थ’में निवेश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  भारत में लाॅन्च हुआ FYI Health एप, पुर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने किया इसमें निवेश। भारत में लाॅन्च हुआ FYI Health एप, गौतम गंभीर ने किया इसमें निवेश पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एफवाईआई हेल्थ में निवेश किया।कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह कार्यालयों और कारोबारों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए एक प्रणाली विकसित कर रही है। मुंबई। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य निगरानी मंच ‘एफवाईआई हेल्थ’में निवेश किया है। यह मंच कई प्रक्रियाओं के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करता है। साथ ही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लोगों के संपर्क पर भी नजर रखता है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह कार्यालयों और कारोबारों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए एक प्रणाली विकसित कर रही है। यह प्रणाली रोजाना कर्मचारियों, नियोक्ता और आगंतुकों के स्वास्थ्य की निगरानी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर नजर रखने के काम आएगा। कंपनी ने बयान म

सीमा पर 1962 जैसी हरकतें कर रहा चीन, गलवान नदी के पास लगाए टेंट, भारतीय सेना भी मुस्तैद..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) नई दिल्ली :- पिछले कुछ दिनों से चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी मौजूदगी को बढ़ा रहा है. नॉर्थ ब्लॉक तक पहुंचने वाली रिपोर्ट के अनुसार चीन के रवैये को देखते हुए भारत अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है.भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,"चूंकि पिछले कुछ दिनों से चीन LAC पर अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ा रहा है ऐसे में हम उस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं." अधिकारी के अनुसार हालांकि इस क्षेत्र में सैनिकों के बीच तनाव पहले भी होता रहा है लेकिन इस बार यह एक सप्ताह से ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा, "यह सामान्य से थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में हम भी खुद को मजबूत कर रहे हैं." इस बीच दिल्ली पहुंचने वाली रिपोर्टों से संकेत मिला है कि चीन ने 1962 की जंग के पुराने पड़ाव गलवान नदी के पास टेंट लगा दिए हैं. चीन के बैनरों में लिखा है कि यह हमारा इलाका है, यहां से वापस चले जाओ, ऐसे में 5-6 घंटों के लिए तनाव जारी रहा. सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ रिपोर्ट्स से संकेत मिला है कि डेमचोक इलाके में चीन काफी कुछ निर्म

दामाद ने ससुर को मारी गोली "हमलावर दामाद गोली मारने के बाद फरार"

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच खेत से आ रहे अधेड़ के साथ रास्ते में दामाद व उसके साथियों ने मारपीट की। हमलावरों ने उसे तमंचे से पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गये। घायल को एम्बुलेंस से मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर मेडिकल कालेज रेफर किया। वहां भी चिकित्सकों ने हालत गंभीर पाए जाने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।मुर्तिहा कोतवाली के सहजरामपुरवा निवासी 45 वर्षीय राधेश्याम पुत्र सहजराम शनिवार देर शाम आठ बजे खेत से घर आ रहे थे। इसी दौरान उनके इसी गांव निवासी दामाद राम गोपाल पुत्र तीरथराम व आधा दर्जन से अधिक साथियों ने रोककर जमकर पिटाई की। इसी दौरान हमलावरों ने गोली चलाई जो राधेश्याम की पीठ में लगी। वह घायल होकर भूमि पर गिर गये। इसी दौरान हमलावर फरार हो गये। गोली चलने की आवाज पर लोग दौड़े। घायल को आनन फानन में मोतीपुर सीएचसी लाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कालेज में उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि राधेश्याम ने लगभग चार वर्ष पूर्व बेटी पूजा यादव की शादी

पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में फूल मालाओ से हुआ "कोरोना योद्धा" गुरुचरण राजू का भव्य स्वागत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली स्थित प्रीत विहार के पूर्व निगम पार्षद एवं कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व "कोरोना योद्धा" गुरचरण सिंह राजू का प्रीत विहार के समस्त आरडब्लूए व कॉलोनी वासियों द्वारा हुआ भव्य स्वागत किया गया।  मीडिया प्रभारी बीएन झा द्वारा बताया गया। आपदा की इस घड़ी में करोना की रोकथाम हेतु समस्त क्षेत्रों में सेनिटाइजर करने एवं भूखों को सूखे राशन तथा पके हुए भोजन की व्यवस्था करने के उत्कृष्ट कार्यो के लिए आज प्रीत विहार स्थित दुर्गा मंदिर में आरडब्ल्यूए व कालोनी वासियो द्वारा गुरुचरण राजू का भव्य स्वागत किया गया। इस तरह का नजारा कहीं कहीं देखने को मिलता है जब जन भावना के तहत कोई जनसेवक बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी सरकारी महकमे में पद पर होते हुए काम कर रहा हो तब जनता उनके सम्मान में खड़ी होती ही है, इस तरह का नजारा आज प्रीत विहार में देखने को मिला जहां महिलाएं ही नहीं बच्चे एवं बुजुर्ग ने भी ताली बजाकर, पुष्प वर्षा द्वारा राजू जी का स्वागत किया। इस अवसर पर गुरचरण सिंह राजू ने भावुकता भरे संदेश में यह कहा जन सेवा की प्रेरणा उन्ह

सोचता हूँ जाने कब धुंदले से हो गए, बिखर गए  वो 'अक्स' ,,, आहिस्ता आहिस्ता..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अरुण शर्मा 'अक्स' ) 🤔 जब कभी तन्हाई में गुम होते महसूस करता हूँ  ,उन हंसी रिश्तों को ,,,आहिस्ता आहिस्ता ।।।।  सोचता हूँ जाने कब धुंदले से हो गए, बिखर गए  वो 'अक्स' ,,, आहिस्ता आहिस्ता ।।।। एक जमाना था ,एक दौर था वो भी ,,,  मीत जो हमदर्द हुआ करते थे......  अब जाने कहाँ दफन हो गए वो अहसास, वक़्त की आगोश में ,,,आहिस्ता आहिस्ता ।।।।.......✍🏼 ~आपका अरुण 'अक्स

शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,752 हो गई व संक्रमितों लोगो की संख्या 85,940 पर पहुँच गई।

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और 3,970 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब भी 53,035 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।’’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है। अब तक 2,752 लोग इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवा चुके हैं। इनमें से सबसे अधिक 1,068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239,

महाराष्ट्र से है मजदूरों को लेकर आ रहा ट्रक टाटा 407 पलटा लगभग 35 लोग घायल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मामला थाना क्षेत्र फखरपुर के मदनकोठी अंतर्गत महाराष्ट्र से है मजदूरों को लेकर आ रहा ट्रक टाटा 407 जिसका नम्बर MH 03 PV 0429 है जो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया व उसमे सवार लगभग 30 से 35 यात्री घायल हो गए है। सूचना के आधार पर थाना स्थानीय नागरिको द्वारा सभी को सदर अस्पताल पहुँचाया गया है जहाँ एक व्यक्क्ति की हालत नाजूक बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज, व प्रभारी निरीक्षक फखरपुर देहात नगर मौके पर मौजूद हुए व इस मामले पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

शिक्षिका की तारीफ करते नहीं थक रहे संबंधित अधिकाती, पीएम की अपील से लगातार है मैदान में..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) चीन के वुहान से निकले वायरस नें पहले जन्म देने वालों को आगोश में लिया पश्चात अन्य देशों में कहर मचाना शुरू किया परंतु जैसे ही भारत की धरती में प्रवेश किया, देश के प्रधानमंत्री सतर्क नज़र आये, पीएम नें कमान हाथ मे ली और वायरस पर लॉकडाउन से अमोघ प्रहार किया फलस्वरूप कोरोना पीएम के बनाये चक्रव्यूह में फंसकर रह गया। पीएम ने इस विषम परिस्थिति को लेकर भारतवासियों से, जरूरतमंदों असहायों बुजुर्गों के लिए जनसहयोग की अपील की ।कोरोना से लड़ाई में तमामों हाथ पीएम की एक अपील पर आगे आये और फिर देश मे शुरू हुआ अभियान कि कोई भूँखा न सोये। इसी क्रम में जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत बेलवापदुम के जूनियर विद्यालय की प्रभारी प्रधान शिक्षिका प्रीती मिश्रा अपने विद्यालय के बच्चों उनके परिजनों व आस पास के अन्य  ग्रामों क्षेत्रवासियों के लिए पीएम की एक अपील पर अपने वेतन से असहायों की मदद हेतु आगे आयीं और महीनों से प्रयासरत है, शिक्षिका की इस अनूठी पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र व जनपद तक है, जहाँ लोग उनके सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते नहीं थक रहे वहीं उन्होंने अपने विद

पूर्व प्रमुख जिला उपाध्यक्ष नें सहयोगियों के साथ जिलाध्यक्ष को सौंपी जनसहयोग राशि

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) ग्लोबल महामारी को रोकने में असमर्थ रहे अन्य देशों के सापेक्ष में भारत विश्वगुरु बन कर लड़ाई लड़ रहा है और एक अदृश्य शक्ति के सामने शब्दभेदी अस्त्र से मुकाबला कर रहा है । देश के पीएम ने बागडोर संभाली और एक नायक की तरह निगाहें चौकन्नी रखी, किसी को तकलीफ न हो इसे प्रथम प्राथमिकता देते हुए, इस विषम परिस्थिति में कोई भूँखा न सोये, इस को संज्ञान में रखा। समर्थवान व्यक्ति , भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं समाजसेवियों नें पीएम की अपील पर प्रधानमंत्री राहत कोष मे यथासंभव सहयोग राशि भेंट स्वरूप प्रदान की । इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बहराइच श्याम करन टेकड़ीवाल को जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक , मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल व वरिष्ट भाजपा नेता दिहलदास मिश्र नें पीएम राहत कोष के लिए जनसहयोग राशि भेंट की । जिलाध्यक्ष ने जिलाउपाध्यक्ष सहित मण्डल अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की व इस कठिन समय मे जनसहयोग हेतु सहायता में आगे आये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,  इस महामारी के चलते लोगों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है और पदाधिकारी

अब श्रमिक आसानी से पहुँचेंगे घर, अन्नरथ संचालक सचिव नें चलाई निःशुल्क बस सेवा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट ने बाहर प्रदेश से आ रहे श्रमिको को उनके घर तक पहुंचाने के लिये 4 निशुल्क बस सेवा शुरु कर दी हैं।ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया की शहर के अग्रणी विधालय डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल की संस्थापिका छवि रायतानी ,प्रदीप रायतानी के विशेष सहयोग से यह श्रमिको को उनके घर तक पहुंचाने के लिये पूर्णतया निशुल्क शुरु किया गया हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया की पिछ्ले दों दिनो मे लगभग 200 श्रमिको को उनके घर नानपारा, बिशेश्वरगंज,  रिसिया , महसी ,रायपुर थैलिया निशुल्क भेजा गया हैं। ट्रस्ट ने बस के अंदर सभी श्रमिको के लिये पानी बिस्कुट एवं फल का भी इन्तजाम किया हैं।ट्रस्ट के इस पहल की चारो तरफ प्रसंसा हो रही हैं।सचिव संदीप मित्तल ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर और बसो को बढाया जायेगा।ये बस किसान डिग्री कालेज के बाहर प्रातः 10बजे से 8बजे रात्रि तक सेवा दे रही हैं। रात्रि 8के बाद टीम अन्न रथ जरूरतमंद परिवारो को ढूंढ ढूंढ के प्राइवेट गाड़ी का खर्च स्वयं उठाकर लोंगो को उनके घरो तक पहुंचा रही हैं।कल रात्रि 11बजे विशेश्ववरगंज जाने के

"कांग्रेस की रसोई" भोजन वितरण व सैनिटाइज अभियान में मौजूद रहे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार मे लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही चल रहे कांग्रेस की रसोई भोजन वितरण व सैनिटाइज अभियान को आगे बढ़ाने में आज उपस्थित रहे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी। प्रीत विहार में आज अनिल चौधरी व गुरुचरण राजू नेतृत्व में हुआ भोजन वितरण व सेनिटाइज अभियान दीनहीन, निर्धन, बेसहारों को कांग्रेस की रसोई द्वारा भरपेट भोजन देने की व्यवस्था पूर्व निगम पार्षद एवं कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू द्वारा जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी इस लंगर में उपस्थित थे जिन्होंने अपने हाथों से राजू के साथ मिलकर सभी को भोजन के रूप में चावल, रोटी, दाल, कड़ी, अचार और मीठे शरबत का वितरण किया। दिल्ली प्रदेश काँग्रेस के सैनिटाइजेशन महाअभियान के तहत प्रीत विहार में चौधरी अनिल सिंह और गुरुचरन राजू ने खुद मोर्चा संभालते हुए अपने हाथों से सेनिटाइज का कार्य करना शुरू किया उनकी इस प्रकार की सेवा भावना देखकर लोग अचंभित और भावुक

ट्रैक्टर से संचालित धान कूटने वाली मशीन के पहिये के नीचे दबने से हुई मौत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मामला उत्तर प्रदेश के थाना सुजौली अंतर्गत बिशुनापुर के छोटकी पुरवा गांव का जहा ट्रैक्टर से संचालित धान कूटने वाली मशीन के पहिये के नीचे दबने से अबिस पुत्र गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मशीन सहित मौके से फरार मौके पर पँहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।