विकास मेडिकल स्टोर के विकास द्विवेदी नें किया निःशुल्क सेनेटाइजर वितरण..
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) जहा एक तरफ लोग कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन मे अपने घर और परिवार के बारे मे ही सोचने मे लगे रहते हैं वही विकास मेडिकल स्टोर के मालिक विकास द्विवेदी नें सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजर निःशुल्क वितरण किया और जरूरतमंदों को कीटोकोनाजोल कीटनाशक साबुन को भी वितरित किया। विकास की इस अनूठी पहल की चर्चा लोगों में हो रही है। बता दे कि विकास द्विवेदी इससे पूर्व भी जरूरतमंदो के लिए कई बार ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहे है और मरीजों व असहायों की मदद में निरंतर प्रयासरत रहते हुए तत्पर रहे है। शीतल प्रसाद ने बताया कि विकास हमेशा हम जैसे जरूरतमंद इंसान के लिए मसीहा बने है और इस महामारी में अपने घर से राशन दवा आदि हमे उपलब्ध कराते रहे है क्योंकि हम पात्र होते हुए भी खाद्यान नहीं पाते । दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि विकास द्विवेदी के घर के दरवाजे हम सभी के लिए 24 घंटे खुले रहते है जब भी कोई जरूरत हो तो किसी वस्तु के लिए रोक नहीं है। विकास के इस अनूठी पहल की पूरे क्षेत्र मे चर्चा हो रही हैं। विकास द्विवेदी का कहना हैं कि जिस गाव क्षेत्र समाज मे मैं रहता हूँ तो वहा के लोगों के प्रति इस विपदा की घड़ी मे अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूँ, उन्होंने लोगों से अपील की, कि सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ख्याल रखे, घरों से बाहर कदापि न निकले, बिना किसी जरूरत के गांवों में भी न घूमे, हैंडवाश जरूर करें व साफ सफाई पर अवश्य ध्यान दें तथा शासन प्रशासन के बताये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करे ।