सीएचसी के चिकित्सकों ने कसी कमर, स्क्रीनिंग कार्य के साथ डाउनलोड करवा रहे आरोग्य सेतु एप..
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) विभिन्न बिभागों की ओर से आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड की प्रक्रिया तेजी से चल रही है l इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशेश्वरगंज के अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की ब्लाक में स्क्रीनिंग कार्य व कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए कुल दस टीम चल रही है जिसके माध्यम से लोगों के घर घर जा कर एप डाऊनलोड करने के लिए भी कहा गया है l सभी टीमें लगातार आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करवा रही है साथ ही इसके फायदे के विषय में बताया जा रहा है lउन्होंने कहा की कोरोना वायरस की महामारी के बीच यह एप लोगों को तमाम जानकारी भी उपलब्ध कराएगा और वायरस से बचने में सहायक भी होगा l मिश्रा ने कहा की यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है तो इस एप की मदद से आपको तत्काल सुचना मिल जाएगी साथ ही मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को एप डाऊनलोड करने का सुझाव भी दिया l उन्होंने बताया की इस कार्य में बाल विकास परियोजना से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुएं भी कर्मठता से लगी हुई हैं l एप डाऊनलोड करने व अधिक जानकारी के लिए पीरामल फाउंडेशन के ब्लाक परिवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह के द्वारा भी ग्राम प्रधानो एवं अन्य कार्यकर्ताओ से दूरभाष पर सम्पर्क किया जा रहा है l बीपीएम ममता मिश्रा ने बताया कि वह लगातार मोबाइल से संपर्क कर लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित कर रही है , उन्होंने बताया कि अगर इस एप के प्रति लोग जागरूक हो जाये तो स्वास्थ्य विभाग को और बल मिल जाये व वायरस के रोकथाम में आसानी हो जाये । टीम में चलने वाले डॉ धीरेन्द्र तिवारी डॉ वृजेश डॉ ओ पी पाठक डॉ हमीदुल्ला व नरेन्द्र तिवारी अरविंद शुक्ला पी सी उपाध्याय सोहनलाल देवेन्द्र पाण्डेय अरविंद मिश्रा आदि सैकड़ो लोगों के मोबाईल में एप डाऊनलोड करवा चुके हैं l