समस्याओं को लेकर कोटेदारो ने उपजिलाधिकारी पयागपुर को सौंपा ज्ञापन..

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद बहराईच के विकासखण्ड क्षेत्र पयागपुर के कोटेदार संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील पयागपुर पहुँचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । कोटेदारों का अपनी मांगों में कहना है कि कोरोना वायरस के चलते कोटेदारो का संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है अतः अन्य कर्मचारियों की भांति कोटेदारों को भी पचास लाख बीमा की सुविधा दी जाएं, कोटेदारो को सेनेटाइजर, मास्क, व साबुन उपलब्ध करवाया जाए, कोटेदारो के विरुद्ध होने वाली अनावश्यक शिकायतों को न संज्ञान में लिया जाए क्योंकि यह चुनावी वर्ष हैं, कोटेदारो को डोर स्टेप डिलीवरी के बावजूद बोरियों मे घटतौली की शिकायतें बराबर आ रही हैं, शासन के अनुसार निकासी नही मिल रही हैं, ई पास मशीनों में वितरण के समय नेटवर्क की समस्या आने पर कार्डधारकों द्वारा उस पर भड़ास निकाली जा रही है उसे दुरूस्त किया जाए, जब तक वायरस का संक्रमण है तब तक ई पास से वितरण बन्द किया जाए जिससे संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है।यह कार्य कोटेदारो को खतरे से खेलने से कम नही है सहित तमाम बातें कही अंत मे सभी ने कहा यदि 10 मई तक इस पर विचार नही किया गया तो हम सभी अपनी ई पास मशीने जमा कर देंगे जिससे होने वाले प्रभावित वितरण की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगीं उपजिलाधिकारी पयागपुर ने ज्ञापन शासन को अग्रेषित करने की बात कही पश्चात उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया । इस दौरान गजेंद्र शुक्ल, हवलदार तिवारी, जमुना प्रसाद तिवारी, इंद्रजीत यादव, कृष्ण गोपाल, रामेन्द्र मिश्रा, राम केवल, श्रीकांत, रामचन्द्र सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत