प्रधान की जिम्मेदारी है कि वह सुख दुख में अपनी ग्राम पंचायत के लिए समर्पित रहे - आज्ञाराम तिवारी
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वर गंज जैसा कि पीएम ने कहा, भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई देश की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भले ही कारोबार हो, शिक्षा हो या चिकित्सा क्षेत्र हो, हर कोई कोरोना वायरस महामारी के बाद की दुनिया में बदलावों के अनुरूप ढल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ सीखा रहा है, इसलिए हमें अतिआत्मविश्वास नहीं पालना चाहिए, क्योंकि कोरोना से सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। इसी को नसीहत मानकर समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के साथ विशेषतः भाजपा पदाधिकारी एवँ कार्यकर्ता अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का भरसक प्रयास कर रहे है, इससे साफ जाहिर है कि भारत के प्रधानमंत्री की अपील का खासा असर पड़ा है। जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरौना की प्रधान उषा देवी के पति प्रधान प्रतिनिधि आज्ञा राम तिवारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नें अपनी ग्रामसभा में लगभग 150 लोगों को मास्क व साबुन वितरित कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की । प्रधान प्रतिनिधि के पैर में प्लास्टर बंधा होने की वजह से चलने में असमर्थ है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने कुछ विशिष्ट लोगों की मदद से यह सराहनीय कार्य किया और कहा लॉकडाउन की वजह से घर मे ही मास्क बनवाये जा रहे है जिन्हें नहीं मिला है जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा, उन्होंने लोगो से घरों में रहने की अपील के साथ कहा , कि एक प्रधान की जिम्मेदारी है कि वह सुख दुख दोनों में अपनी ग्राम पंचायत के लिए समर्पित रहे, शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें और जो भी समस्या आप लोगों को आये हमें जरूर बताये, मैं महामारी की इस विषम परिस्थिति में यथासंभव मदद की पूरी कोशिश करूँगा । मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार नाथ पाण्डेय, घनश्याम तिवारी नें इस उत्तम कार्य मे पूरा सहयोग किया ।जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक नें लोगों से कहा सम्पूर्ण विश्व इस अदृश्य वैश्विक महामारी के संकट से घिरा है, अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश कोरोना वायरस से अपनी हार मान चुका है, परमाणु सक्षम देश आज निहत्था है लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अपनी सूझ बूझ से समय रहते ही वायरस को काफी हद तक नियंत्रण में कर दिया, पीएम नें लॉकडाउन के प्रहार से कोरोना पर वार किया और जनता ने इस लड़ाई में पूरा सहयोग किया इसलिये जब तक वायरस पूर्णतया काबू में नहीं आ जाता आप सभी घरों में रहे और मास्क का प्रयोग करें ।मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल ने मास्क बराबर लगाने की अपील करते हुए कहा , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन घर मे रहकर भी करें और उचित दूरी बनाये रखे क्योंकि यह वायरस अदृश्य है और दुनिया के लिए चुनौती बना है अतः पीएम व सीएम की अपील का ईमानदारी से पालन करें ।