लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे पूर्वी दिल्ली के शकरपुर निवासी..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में कोरोना वाइरस के बढ़ते मामलों को देख व लॉकडाउन की बढ़ती तारिक के कारन दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आइये जानते है पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के लोगो से लॉकडाउन के कारन उनकी दिनचर्या कैसे कट रही है व क्या परेशानियों का सामना कर रहे है।शकरपुर निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया मैं लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन कर रहा हु दिन में मात्र एक ही बार दूध लेने घर से निकलता हु। बाकी टाईम परिवार के साथ रहकर ही गुजरता हु अगर कोई जरूरी काम होता है तो ही घर से निकलता हु व लोगो को भी देश हित मे नियमों का पालन करने की सलाह देता हूं।शकरपुर निवासी नरेश कुमार गोला ने बताया फिलहाल सब ठीक चल रहा है लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कर रहे है पुलिस प्रशासन अपना काम पुरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है लेकिन अब रोड पर आदमियों की जगह जानवरों का आवागमन शुरू हो गया है कभी गाय का एक बड़ा समहू देखने को मिलता है तो कभी कुत्तों का शकरपुर की हर गली में जंगली आवारा कुत्तो ने अपना अलग अलग ग्रूप बना रखा है जो कब किस पर हमला कर दे कुछ कहा नही जा सकता।शकरपुर निवासी ललिता पाण्डे ने बताया मेरा पूरा टाइम बच्चों के साथ गुजरता है बाजार से अभी राशन व सब्जियों के इलावा कोई सामान नही ले रहे है लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे है फिलहाल लॉकडाउन से कोई खास परेशानी नही है।शकरपुर निवासी अजहर खान ने बताया लॉकडाउन के कारन पूरा टाइम घर पर ही गुजर रहा है टीवी, गेम या मोबाइल द्वारा दोस्तों से बाते करने में ही पूरा टाइम पास हो रहा है लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन कर रहा हु। फिलहाल काम को लेकर परेशानी है लेकिन सरकार जो कर रही वो हमारे फायदे के लिये ही है इसलिए सब ठीक है।