ख़ौफ के साये में शुरू हुआ विधायक व शकरपुर निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी का सैनिटाइज अभियान..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहा एक ओर देश के महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात मे बड़ी तेजी से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो को देख सरकार भी 3 मई को खुलने वाले लॉकडाउन पर सोचने पर मजबूर हो गई है व बढ़ते मरीजो को देख लॉकडाउन की डेट को आगे बढ़ाने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है वही दूसरी ओर दिल्ली में 99 से भी ज्यादा इलाको को सम्पूर्ण लॉकडाउन करने के बाद भी संक्रमित लोगो के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।वही पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा व शकरपुर वार्ड की निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी के नेतृत्व में शकरपुर संजय पार्क की सब्जी मंडी के कुछ इलाके को सैनिटाइजर कराया गया है आइये जानते है निगम पार्षद द्वारा कराये जा रहे इस सैनिटाइज अभियान पर शकरपुर इलाके की महिलाओं की क्या प्रतिक्रिया है।शकरपुर निवासी अल्पना ने विधायक व निगम पार्षद द्वारा कराये जा रहे सैनिटाइज अभियान की सराहना करते हुए कहा संजय पॉर्क सब्जी मंडी के इलावा शकरपुर की गलियों में भी होना चाहिए जिससे कॉलोनी के अन्य लोगो को भी इसका लाभ मिल सके संक्रमित व्यक्ति कही भी हो सकते है।पूनम शर्मा ने बताया लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के बाद भी अगर संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो कही न कही ये लोगो की लापरवाही का ही नतीजा है विधायक व निगम पार्षद के इस अभियान में हम सबको सहयोग करने में ही सबकी भलाई है गलियों में भी इस अभियान को जल्द ही शुरू करना चाहिए कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। देवकी ने बताया आस पास के इलाकों में संक्रमित व्यक्ति मिलने से ही कॉलोनी में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है इस डर के कारन बच्चों की पढ़ाई पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है अगर ये काम पहले शुरू हुआ होता तो शायद आज इतनी नोबत भी नही आती कही न कही इसमे प्रशासन की लापरवाही भी नजर आती है।निवासी पुनम मिश्रा ने बताया कॉलोनी में सबसे ज्यादा सब्जी वाले ही नजर आते है डरते हुए सब्जी लेने जाते है लेकिन कैसे पता चले कि सब्जी वाला संक्रमित है या नही इसलिए कोशिश करते है कि जानकार सब्जी वाले से ही सब्जियां ले।