केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य नेता रामनाथ सहगल की ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) गाजियाबाद, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य नेता रामनाथ सहगल की ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान अनिल आर्य ने कहा कि 96 वर्षीय सहगल का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। डी ए वी मैनेजिंग कमिटी के आप उपप्रधान थे तथा बाबू दरबारी लाल के साथ मिलकर 600 से अधिक डी ए वी स्कूलों की स्थापना की ओर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। कही भूकंप या प्राकर्तिक आपदा हो आर्य समाज के कार्यकर्ता उनके कुशल नेतृत्व में सेवा करने पहुंच जाते थे, सहगल ने महर्षि दयानंद जन्मभूमि टंकारा को भी एतिहासिक रूप दिया। सार्वदेशिक सभा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्य वेश ने व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान ने भी उन्हें महान कर्म योगी बताया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि गाजियाबाद के राजेंद्र नगर,प्रताप विहार, नोएडा व साहिबाबाद में भी डी ए वी स्कूल खोलने का श्रेय सहगल को ही जाता हैं। परिषद के प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि वह आर्य युवाओं के हितेषी रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गेश आर्य, सुरेश आर्य, प्रवीन आर्या, रामकृष्ण शास्त्री(बहरोड़), के एल राणा, नंदकिशोर पासवान, ईश आर्य(हिसार), सूर्यदेव आर्य (जींद),विकास गोगिया, प्रहलाद सिंह आर्य, आनंद प्रकाश आर्य (हापुड़) अजेय सहगल (डलहौजी), सुभाष बब्बर (जम्मू), आचार्य भानु प्रताप वेदालांकार (इंदौर), गवेंद्र शास्त्री (दिल्ली)आदि उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत