ग्रीन डे पब्लिक स्कूल में दिल्ली सरकार ने की भोजन की व्यवस्था..
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जहां देश में काफी लोग लॉक डाउन के कारण अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं उनके पास ना तो पैसा है ना खाने के लिए भोजन है ऐसे में राज्य सरकारों ने बीड़ा उठाया कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसी कड़ी में दिल्ली के सोनिया विहार पांचवा पुस्ता स्थित ग्रीन डे पब्लिक स्कूल में दिल्ली सरकार द्वारा निरंतर 800 लोगों का भोजन संयोजक सोनू पाठक (भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनिया विहार )के सानिध्य में भोजन वितरित कराया जाता है।सोनू पाठक ने बताया कि हमारे साथ मोहित पांडेय सोनू सिंह सुरेंद्र पाठक संदीप यादव पवन वर्मा विपुल सिंह नीरज पांडेय तथा धर्म सिंह आदि लोगों के सहयोग से निरंतर दोनों टाइम का भोजन ग्रीन डे पब्लिक स्कूल में वितरित करवाया जाता है इसी क्रम में हमारी टीम द्वारा जो भी लोग भोजन लेने आते हैं उनका साबुन से हाथ धुलवाया जाता है तथा सबको मास्क लगाना अनिवार्य है चेक किया जाता है साथ ही साथ एक मीटर का सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए खाना वितरित किया जाता है। सोनू पाठक ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से 40 50 लोगों को फल तथा बिस्कुट भी वितरित किए गए हैं तथा हम ऐसे परिवारों को चिन्हित करके सांसद मनोज तिवारी को बताते हैं जो गरीब हैं मजबूर हैं ऐसे जरूरतमंदों को सांसद द्वारा खाद्यान किट वितरित करवाया जाता है।