ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप के बारे में दी विस्तृत जानकारी..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य पाठक ) पयागपुर प्राथमिक विद्यालय तिलखांवा के प्रधानशिक्षक श्री निवास शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्रम में बभनियावां तथा इटहिया ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं कि कोरोना वाइरस महामारी के फैलने के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में एप डाउनलोड एवं उपयोग करने पर कोरोना वाइरस महामारी से हम सभी बच सकते हैं तदोपरांत उपस्थित सभी ग्रामीण को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया। इस अवसर पर एआरपी राजेश कुमार मिश्र अमरनाथ शुक्ल पंकज कुमार शुक्ल आशुतोष कुमार शुक्ल अतुल कुमार शुक्ल जनार्दन पाण्डेय आनन्द कुमार शुक्ल सज्जन कुमार शुक्ल अरविंद शुक्ल आदर्श शुक्ल शशि प्रकाश मिश्र पेशकार मौर्य सहित कई अन्य ग्रामीणों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया व सहयोग किया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत