ड्यूटी पर मुस्तैद थाना बिशेश्वरगंज..

 


मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बढ़ती महामारी के चलते देश मे लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक करके लॉकडाउन टू के तहत इस अदृश्य महामारी के खिलाफ भारत सर्वोत्तम लड़ाई लड़ रहा है। समय रहते लॉकडाउन नामक अस्त्र के प्रहार से वायरस अपना भयावह रूप लेने में नाकाम है परंतु लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाने में अभी भी लोग बाज नहीं आ रहे, कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।प्रशासन निवेदन के अंदाज़ में अपनी सख्त मुस्तैद ड्यूटी पर तैनात है तो कुछ मनचले अनावश्यक सड़कों पर रंगबाजी के अंदाज में उलंघन करने का नियम बनाये है । ऐसे में जनपद बहराइच अंतर्गत थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज की पुलिस को खासा मसक्कत करनी पड़ रही है, बता दें कि अभी हाल में वायरस से सुरक्षित रहे देवीपाटन मण्डल में, एकाएक कोरोना पॉजिटिव मिलने से चारों जनपदों के आलाधिकारियों नें युद्धस्तर पर कमान संभाली है और काफी हद तक स्थिति को संयम में किये है। पुलिसकर्मियों के लिए अब एक तरफ बार्डर पर मुस्तैदी का प्रश्न है तो दूसरी तरफ सरफिरे मनचलों द्वारा दी जा रही चुनौती।ऐसे में विशेश्वरगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय मय फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र की बागडोर सम्भाले नज़र आ रहे है, 24 घण्टे की अवधि में विशेश्वरगंज के क्षेत्रफल को नापना इतना सहज नहीं है परंतु संघर्ष निःसंदेह सराहनीय है , इंस्पेक्टर के सहयोगी रणबांकुरे भी पीछे नहीं है तो अनुज अग्निहोत्री जैसे सिपाही आज विशेश्वरगंज की शान और मनचलों के लिये तूफान बन कर क्षेत्रवासियों के जीवन पर आये वायरस के संकट से निपटने के लिए स्वयं दिन रात संकट लिये अपनी ड्यूटी को प्रथम प्राथमिकता दे रहे है । हमें सिखाया गया कि कलम से कमियां लिखो, तो उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव की निष्पक्ष ईमानदारी  सेवादारी कौन लिखने आएगा जिनके बॉर्डर पर ड्यूटी लगते ही लक्ष्मण रेखा खींच गयी, इससे पूर्व जिनके हल्का क्षेत्र पुरैना में परिंदा पर नहीं मार पाया, लॉक डाउन में मनचले घर से नहीं निकले । आज अगर पुलिस लाठी और बल का प्रयोग करती तो लोग निंदा करते परंतु अपील कर रही है तो जनता भी इन योद्धाओं का साथ न देकर अपील का नाजायज़ फायदा कहीं न कहीं उठा रही है । सोशल मीडिया पर छाये उपनिरीक्षक भागवत प्रसाद पांडेय से कम आंकना अब बिशेस्वरगंज के कर्मवीरों का अपमान होगा। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय ने लोगों से अपील की ओर बताया कि लॉक डाउन का सभी पालन करें और घरों पर ही रहे, किसी को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी, शासन प्रशासन के दिशानिर्देश का पालन करें और सहयोग करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत