अनुभव शुक्ला ने विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को किया जागरूक..
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) बहराईच जनपद के विकासखण्ड क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत भूपगंज बाजार निवासी अनुभव शुक्ला ने सभी क्षेत्रवासियों को लाकडाउन के चलते सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से मलेरिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पूरे विश्व मे लाखों लोग मलेरिया के प्रकोप से जान गंवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया फैलने का कारण मादा एनाफिलीज मच्छर है, जिसके रोकथाम के उपाय और बरती जाने वाली सावधानियां भी बताई। सभी लोगो से अपने घर के आस-पास पानी ना भरने दे, अपने घर में तथा आसपास साफ सफाई रखें, नालियों में मिट्टी का तेल डालें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों से बचाव का हर संभव प्रयास करें, अपने छात्रों को आस-पड़ोस के लोगों को इस बारे में जागरूक करें। मलेरिया के प्रति अपने गांवो में लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया।