अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब मजदूर का छीना आशियाना..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी क्राइम रिपोर्टर बहराइच ) घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर के मजरा ग्राम गयालाला पुरवा के निवासी नटवरलाल पुत्र काशी के मकान का है जहा मंगलवार की रात को अपने घर में सो रहे थे अचानक लगभग 3:30 बजे के आस पास घर के अंदर सो रहे मां और छोटे-छोटे बच्चों को जब ए का एक आंख खुली तो देखा चारो तरफ से आग ही आग की लपट देख चीखी चिल्लाई और किसी प्रकार अपने बच्चो को लेकर बाहर निकल आयी तब किसी तरह भागकर जान बचाई lनटवरलाल पुत्र काशी अपनी बुजुर्ग मां व छोटे-छोटे बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी अचानक मकान में आग की लपटें उठने लगीं। लोगों की आंख खुली तो देखा कि मकान जल रहा है, किसी प्रकार परिजन दरवाजा खोल कर भागे। पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और शोर मचाया तो लोग एकत्र हुए, और अलखराम शुक्ला का पंपिंग सेट चलाकर व गांव के लोगों ने नलों से पानी निकालकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया, किंतु तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया।पीड़ित नटवरलाल ने बताया कि घर में रखी चारपाई, कपड़ा, बर्तन और गृहस्थी के सामान सहित एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने पीआरबी 112 को फोन किया, पीआरवी मौके पर पहुंची तथा लोगों का सहयोग किया गया। भुक्तभोगी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उसके पास एक भी इंच खेती योग्य जमीन नहीं है,वह लोगों के यहां मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहा था। राशन कार्ड पर जो खाद्यान्न मिला था, वह भी आग में जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान पवन कुमार ने बताया कि स्वयं व ग्रामीणों की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिससे उसका किसी प्रकार सुबह शाम के भोजन का इंतजाम हो सका है। ग्राम प्रधान ने बताया कि एसडीएम पयागपुर कीर्ति प्रसाद भारती को घटना के संबंध में व्हाट्सएप पर मैसेज भेज दिया गया है, समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य सरकारी सहायता भुक्तभोगी को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।