संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समस्याओं को लेकर कोटेदारो ने उपजिलाधिकारी पयागपुर को सौंपा ज्ञापन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद बहराईच के विकासखण्ड क्षेत्र पयागपुर के कोटेदार संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील पयागपुर पहुँचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । कोटेदारों का अपनी मांगों में कहना है कि कोरोना वायरस के चलते कोटेदारो का संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है अतः अन्य कर्मचारियों की भांति कोटेदारों को भी पचास लाख बीमा की सुविधा दी जाएं, कोटेदारो को सेनेटाइजर, मास्क, व साबुन उपलब्ध करवाया जाए, कोटेदारो के विरुद्ध होने वाली अनावश्यक शिकायतों को न संज्ञान में लिया जाए क्योंकि यह चुनावी वर्ष हैं, कोटेदारो को डोर स्टेप डिलीवरी के बावजूद बोरियों मे घटतौली की शिकायतें बराबर आ रही हैं, शासन के अनुसार निकासी नही मिल रही हैं, ई पास मशीनों में वितरण के समय नेटवर्क की समस्या आने पर कार्डधारकों द्वारा उस पर भड़ास निकाली जा रही है उसे दुरूस्त किया जाए, जब तक वायरस का संक्रमण है तब तक ई पास से वितरण बन्द किया जाए जिससे संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। यह कार्य कोटेदारो को खतरे से खेलने से कम नही है सहित तमाम बातें कही अंत मे सभी ने कहा यदि 10 मई तक इस पर विच

थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन तथा झेत्र अधिकारी प्रथम साहिबाबाद के पर्यवेक्षण तथा थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रणसिंह के कुशल नेतृत्व में थाना टीला मोड़ पुलिस व आबकारी पुलिस द्वारा दिनाँक 28 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस की  रोकथाम हेतु  हमराहीयान के साथ गश्त के दौरान बाईपास चौराहा  फरुखनगर के एक खण्डहर मकान से एक अभियुक्त सोहित पुत्र महेन्द्र नट निवासी अफजलपुर थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 240 पव्वे देशी शराब सन्तरा हरियाणा मार्का के बरामद किये गए। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ थाना टीला मोड़ पर मु.अ.स. 158/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित हो रहे लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहे इस उद्देश्य से आज कोविड-19 के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन सुधीर गर्ग द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग एवं आईएमए के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी चिकित्सालय में इमरजेंसी सेवा एवं इमरजेंसी ओपीडी निरंतर रूप से संचालित रहे ताकि आम नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहे। नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में आईएमए के सदस्यों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। नोडल अधिकारी के द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आईएमए के सदस्यों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध म

ख़ौफ के साये में शुरू हुआ विधायक व शकरपुर निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी का सैनिटाइज अभियान..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहा एक ओर देश के महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात मे बड़ी तेजी से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो को देख सरकार भी 3 मई को खुलने वाले लॉकडाउन पर सोचने पर मजबूर हो गई है व बढ़ते मरीजो को देख लॉकडाउन की डेट को आगे बढ़ाने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है वही दूसरी ओर दिल्ली में 99 से भी ज्यादा इलाको को सम्पूर्ण लॉकडाउन करने के बाद भी संक्रमित लोगो के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। वही पूर्वी दिल्ली के  लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा व शकरपुर वार्ड की निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी के नेतृत्व में शकरपुर संजय पार्क की सब्जी मंडी के कुछ इलाके को सैनिटाइजर कराया गया है आइये जानते है निगम पार्षद द्वारा कराये जा रहे इस सैनिटाइज अभियान पर शकरपुर इलाके की महिलाओं की क्या प्रतिक्रिया है। शकरपुर निवासी अल्पना ने विधायक व निगम पार्षद द्वारा कराये जा रहे सैनिटाइज अभियान की सराहना करते हुए कहा संजय पॉर्क सब्जी मंडी के इलावा शकरपुर की गलियों में भी होना चाहिए जिससे कॉलोनी के अन्य लोगो को भी इसका लाभ मिल सके संक्रमित व्यक्ति कही भी हो सकते है। पूनम शर्मा ने बताया लॉकड

प्रधान की जिम्मेदारी है कि वह सुख दुख में अपनी ग्राम पंचायत के लिए समर्पित रहे - आज्ञाराम तिवारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वर गंज जैसा कि पीएम ने कहा, भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई देश की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भले ही कारोबार हो, शिक्षा हो या चिकित्सा क्षेत्र हो, हर कोई कोरोना वायरस महामारी के बाद की दुनिया में बदलावों के अनुरूप ढल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ सीखा रहा है, इसलिए हमें अतिआत्मविश्वास नहीं पालना चाहिए, क्योंकि कोरोना से सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। इसी को नसीहत मानकर समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के साथ विशेषतः भाजपा पदाधिकारी एवँ कार्यकर्ता अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का भरसक प्रयास कर रहे है, इससे साफ जाहिर है कि भारत के प्रधानमंत्री की अपील का खासा असर पड़ा है। जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरौना की प्रधान उषा देवी के पति प्रधान प्रतिनिधि आज्ञा राम तिवारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नें अपनी ग्रामसभा में लगभग 150 लोगों को मास्क व साबुन वितरित कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की । प्रधान प्रतिनिधि के पैर में प्लास्टर बंधा होने की वजह से चलने में असमर्थ है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्य

थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा अवैध कच्ची देशी शराब सहित दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा झेत्र अधिकारी प्रथम साहिबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह के कुशल नेतृत्व में फरुखनगर चौकी प्रभारी अतुल चौहान द्वारा हमराहीयान के साथ गस्त के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु भिन्न भिन्न स्थानों से दो अभियुक्तों देवेन्द्र गोस्वामी पुत्र मांगेराम निवासी फरुखनगर व सुमित पुत्र धर्मपाल कसाना निवासी जावली थाना टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 50 लीटर यूरिया मिश्रित कच्ची देशी शराब, 1.5 किलोग्राम यूरिया खाद व 4 ड्रम लहन तथा शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद किए गए। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तो के खिलाफ थाना टीला मोड़ पर मु.अ.स. 154/20 से 155/20 धारा 60/62 आबकारी अधिनयम के तहत 272/273 मुकदमा पंजीकृत किया गया।  

अटल फाउंडेशन द्वारा वितरित किया गया खाद्यान्न एवं मास्क..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे नोएडा ) अटल फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं उत्तर प्रदेश  कार्यकारणी सदस्य महिला मोर्चा भाजपा अपर्णा सिंह के सौजन्य से लगातार लॉक डाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का वितरण किया जा रहा है । इसमें अटल फाउंडेशन की पूरी टीम राकेश नरवानी,  हेमंत यादव, आलोक कुमार, चंद्रशेखर दुबे तथा अनित कौशिक  के सौजन्य से प्रवासी मजदूरों को खाने का वितरण लगातार लाॅक डाउन  में 26 तारीख से निरंतर किया जा रहा है जिसमें देवला तिलपत्ता का गोल चक्कर , छपरौला , डेल्टा वन तथा नॉलेज पार्क वन में प्रतिदिन खाने का प्रबंध  किया जाता है ताकि कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा न रहने पाये। भोजन वितरण के साथ - साथ भाजपा एवं अटल फाउंडेशन द्वारा देवला में खाद्यान किट भी वितरित किया गया। अपर्णा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर जब तक संभव हो सकता है अटल रसोई चलता रहेगा जिसमें प्रति दिन लगभग 600 से 700 लोगों खाना बांटा जा रहा है

ग्रीन डे पब्लिक स्कूल में दिल्ली सरकार ने की भोजन की व्यवस्था..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( नीरज पांडेय दिल्ली ) विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जहां देश में काफी लोग लॉक डाउन के कारण  अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं उनके पास ना तो पैसा है ना खाने के लिए भोजन है ऐसे में राज्य सरकारों ने बीड़ा उठाया कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसी कड़ी में दिल्ली के सोनिया विहार  पांचवा पुस्ता स्थित ग्रीन डे पब्लिक स्कूल में दिल्ली सरकार द्वारा निरंतर 800 लोगों का भोजन संयोजक सोनू पाठक  (भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनिया विहार )के सानिध्य में भोजन वितरित कराया जाता है। सोनू पाठक ने बताया कि हमारे साथ मोहित पांडेय सोनू सिंह सुरेंद्र पाठक संदीप यादव पवन वर्मा विपुल सिंह नीरज पांडेय तथा धर्म सिंह आदि लोगों के सहयोग से निरंतर दोनों टाइम का भोजन ग्रीन डे पब्लिक स्कूल में वितरित करवाया जाता है इसी क्रम में हमारी टीम द्वारा जो भी लोग भोजन लेने आते हैं उनका साबुन से हाथ धुलवाया जाता है तथा सबको मास्क लगाना अनिवार्य है चेक किया जाता है साथ ही साथ एक मीटर का सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए खाना वितरित किया जाता है। सोनू पाठक ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से 40 50 लोगों को फल

ड्यूटी पर मुस्तैद थाना बिशेश्वरगंज..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बढ़ती महामारी के चलते देश मे लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक करके लॉकडाउन टू के तहत इस अदृश्य महामारी के खिलाफ भारत सर्वोत्तम लड़ाई लड़ रहा है। समय रहते लॉकडाउन नामक अस्त्र के प्रहार से वायरस अपना भयावह रूप लेने में नाकाम है परंतु लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाने में अभी भी लोग बाज नहीं आ रहे, कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। प्रशासन निवेदन के अंदाज़ में अपनी सख्त मुस्तैद ड्यूटी पर तैनात है तो कुछ मनचले अनावश्यक सड़कों पर रंगबाजी के अंदाज में उलंघन करने का नियम बनाये है । ऐसे में जनपद बहराइच अंतर्गत थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज की पुलिस को खासा मसक्कत करनी पड़ रही है, बता दें कि अभी हाल में वायरस से सुरक्षित रहे देवीपाटन मण्डल में, एकाएक कोरोना पॉजिटिव मिलने से चारों जनपदों के आलाधिकारियों नें युद्धस्तर पर कमान संभाली है और काफी हद तक स्थिति को संयम में किये है। पुलिसकर्मियों के लिए अब एक तरफ बार्डर पर मुस्तैदी का प्रश्न है तो दूसरी तरफ सरफिरे मनचलों द्वारा दी जा रही चुनौती। ऐसे में विशेश्वरगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय मय फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र की बागडोर सम्भाले

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित श्याम मंदिर की श्याम रसोई से हुआ राशन किट वितरण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे महामारी के चलते लॉकडाउन के कारन व गिरती अर्थव्यवस्था से समाज में दिन बे दिन निम्नवर्गीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस परेशानी से निकलने के लिये सरकार भरपूर प्रयास कर रही है व समाज मे कुछ ऐसी संस्थाए भी है जो ऐसे समय मे अपनी जान की परवाह न करते हुए राशन किट वितरण का कार्य कर रही है। पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर के सुभाष चौक स्थित श्री दुर्गा एवं श्याम मंदिर द्वारा श्याम रसोई से गरीब वर्ग के लोगो के लिये राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है इस संदर्भ में मन्दिर एवं संस्था के संचालक आचार्य दिनेश शर्मा से बात हुई उन्होंने बताया इस समय सरकार द्वारा बढ़ाये गये लॉकडाउन के कारन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस लॉकडाउन में गरीबी वर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए श्याम बाबा की कृपा से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रोजाना राशन किट वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस वितरण में श्याम परिवार के लोगो के साथ पुलिस प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है उन्होंने श्याम परिवार के साथ

नही रहे "मीडिया न्यूज नेटवर्क" के मालिक प्रवीण जोशी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) मीडिया न्यूज नेटवर्क के मालिक प्रवीण जोशी का दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित अपने निवास स्थान पर स्वर्गवास हो गया है कुछ महीनों से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे लेकिन इलाज के बाद सेहत में काफी सुधार होने के बाद अचानक लॉकडाउन लगने के कारन घर पर लोगो का आना जाना बंद हो जाने से अकेला महसूस कर रहे जोशी जी 4 दिनों तक ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहे 15 तारिक को घर के मंदिर के सामने हाथ जोड़कर रोते हुए अपने शरीर का त्याग कर दिया। वे दिल्ली एन सी आर के कई बड़े पब्लिकेशन हाउस मे अपनी सेवाएं देने के बाद कुछ महीने वेज़ले फूड्स ग्रुप में कार्यरत रहे फिलहाल उन्होंने अपनी कंपनी "मीडिया न्यूज नेटवर्क" के नाम से शुरू की थी। वे मेहनती खुशदिल व मिलनसार इंसान थे। इस दुःखद घटना से उनके रिश्तेदारो व मित्रों को काफी आघात पहुंचा भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे ।

अनुभव शुक्ला ने विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को किया जागरूक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   बहराईच जनपद के विकासखण्ड क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत भूपगंज बाजार निवासी अनुभव शुक्ला ने सभी क्षेत्रवासियों को लाकडाउन के चलते सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से मलेरिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पूरे विश्व मे लाखों लोग मलेरिया के प्रकोप से जान गंवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया फैलने का कारण मादा एनाफिलीज मच्छर है, जिसके रोकथाम के उपाय और बरती जाने वाली सावधानियां भी बताई। सभी लोगो से अपने घर के आस-पास पानी ना भरने दे, अपने घर में तथा आसपास साफ सफाई रखें, नालियों में मिट्टी का तेल डालें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों से बचाव का हर संभव प्रयास करें, अपने छात्रों को आस-पड़ोस के लोगों को इस बारे में जागरूक करें। मलेरिया के प्रति अपने गांवो में लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया।

400 लोगों को बाटे गए लंच पैकेट..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) माँ फाउंडेशन गोंडा के अध्यक्ष मयंकर तिवारी के तत्वाधान में कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए ग़रीबो और जरूरत मंदो को लंच का पैकेट वितरण किया गया। यह महराज गंज मोहल्ला राजा,मनकापुर बसड्डा सोनी हरलाल,गरीबी पुरवा सहित कई जगहों  पर वितरित किया गया। इस दौरान जिला सचिव सुकई भारती, अभिमन्यु तिवारी, पिंटू भारती, माधव प्रसाद , स्वामी नाथ, मंटू बाल्मीकि, मयंक मिश्रा, बुधई भारती व संजय सफाई नायक आदि लोगो ने मिलजुल कर सहयोग किया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य नेता रामनाथ सहगल की ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( नीरज पांडेय दिल्ली ) गाजियाबाद, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य नेता रामनाथ सहगल की ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के उपप्रधान अनिल आर्य ने कहा कि 96 वर्षीय सहगल का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। डी ए वी मैनेजिंग कमिटी के आप उपप्रधान थे तथा बाबू दरबारी लाल के साथ मिलकर 600 से अधिक डी ए वी स्कूलों की स्थापना की ओर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। कही भूकंप या प्राकर्तिक आपदा हो आर्य समाज के कार्यकर्ता उनके कुशल नेतृत्व में सेवा करने पहुंच जाते थे, सहगल ने महर्षि दयानंद जन्मभूमि टंकारा को भी एतिहासिक रूप दिया। सार्वदेशिक सभा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्य वेश ने व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान ने भी उन्हें महान कर्म योगी बताया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि गाजियाबाद के राजेंद्र नगर,प्रताप विहार, नोएडा व साहिबाबाद में भी डी ए वी स्कूल खोलने का श्रेय सहगल को ही जाता हैं। परिषद के प्रधान शिक्षक सौरभ गुप

लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर नमाज पढ़ रहे 23 नमाजी गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच उत्तर प्रदेश शुक्रवार को बौंडी थाना क्षेत्र के डिहवा कला गांव स्थित मस्जिद में लॉकडाउन व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर नमाज पढ़ रहे 23 नमाजियों को बौंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम के एक सिपाही पर नमाजियों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर नमाजियों को गिरफ्तार किया। डिहवा कला गांव स्थित मस्जिद से गांव निवासी सईद, गुल्लऊ, इल्फान, शद्दाम, अनवर अली, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद सईद, जाकिर, ताज मोहम्मद, हजरतदीन, ताहिर, ननकऊ, लुकमान, नफीस, इसरत, जाकिर अली, बदलू, अलीयार, सद्दीक, सुफियान, लल्लन, जाबिर अली, अली अहमद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए नमाजियों पर महामारी अधिनियम, लॉकडाउन का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अखिल भारतवर्षीय ब्राम्हण महिला महासभा द्वारा 26 तारिक को होगा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अखिल भारतवर्षीय ब्राम्हण महिला महासभा द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर व नगर अध्यक्षा नीलम गोस्वामी के नेतृत्व मे 26 अप्रेल 2020 को वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस संदर्भ मे दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रभारी नीरज दुबे ने बताया। इस प्रतियोगिता मे कक्षा 1 से 5 तक "फैंसी ड्रेस" कक्षा 6 से 8 तक "लेखन प्रतियोगिता" व कक्षा 9 से 10 तक "पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता" में बच्चे अपने घरों से ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे इस प्रतियोगिता का शीर्षक भगवान परशुराम व कोरोना पर आधारित रहेगा प्रतिभागी बच्चे अपना लेख पेपर पर लिखकर उसका फोटो दिये गये नम्बर पर व्हाट्सएप कर सकते है व उक्त प्रतियोगिता से सम्बंधित सभी प्रविष्टया 26 अप्रैल शाम 8 बजे तक दिये गए नम्बर पर व्हाट्सएप कर दे अन्यथा 8 के बाद कोई भी सामग्री मान्य नही होगी।

चिकित्सकीय परामर्श के लिए मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे चिकित्सक..

मैट्रो मत न्यूज (  विकास द्विवेदी बहराइच ) जिलाधिकारी बहराइच शम्भु कुमार ने बताया कि जनपद बहराइच में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव एवं परामर्श हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जयन्त कुमार मो.न. 7379797571, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.पी.के. बांदिल मो.न. 9410107775 तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.राजेश गौतम मो.न. 9565928710 चिकित्सकीय परामर्श हेतु जन सामान्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा जनपद बहराइच के कोरोना कन्ट्रोल वार रूम के दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मोबाइल नम्बरों 9369842855 व 8881324365 पर भी परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

पयागपुर में पत्रकारो ने पयागपुर पुलिस को माल्यार्पण कर किया सम्मानित..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच अंतर्गत थाना व तहसील क्षेत्र पयागपुर में पत्रकारो ने पयागपुर पुलिस को माल्यार्पण कर सम्मानित किया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश में लाकडाउन लगा हुआ है उसी लाकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात लोगों की सेवा में कार्य कर रही पयागपुर पुलिस पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने पयागपुर बस स्टॉप पर पुलिस का सम्मान किया और पयागपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पयागपुर राज कुमार सरोज ने लोगों से बताया कि इस महामारी में आप लोग अपने-अपने घरो में रहिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करे और बिना कोई कार्य घर से बाहर ना निकले आप लोग घर पर रहिए उपस्थित पत्रकारों ने भी उपस्थित लोगों से अपने अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की। पत्रकार कृष्ण चन्द्र शुक्ला सुनील उपाध्याय व सलमान अहमद के नेतृत्व मे राजू, अनूप मिश्रा सहित लगभग 2 दर्जन पत्रकारों ने पुलिस पर पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण करके पुलिस वालो का सम्मान किया और सराहनीय कार्य करने के लिये पुलिस को धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प

ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप के बारे में दी विस्तृत जानकारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य पाठक ) पयागपुर प्राथमिक विद्यालय तिलखांवा के प्रधानशिक्षक श्री निवास शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्रम में बभनियावां तथा इटहिया ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आरोग्य सेतु एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं कि कोरोना वाइरस महामारी के फैलने के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में एप डाउनलोड एवं उपयोग करने पर कोरोना वाइरस महामारी से हम सभी बच सकते हैं तदोपरांत उपस्थित सभी ग्रामीण को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया। इस अवसर पर एआरपी राजेश कुमार मिश्र अमरनाथ शुक्ल पंकज कुमार शुक्ल आशुतोष कुमार शुक्ल अतुल कुमार शुक्ल जनार्दन पाण्डेय आनन्द कुमार शुक्ल सज्जन कुमार शुक्ल अरविंद शुक्ल आदर्श शुक्ल शशि प्रकाश मिश्र पेशकार मौर्य सहित कई अन्य ग्रामीणों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया व सहयोग किया ।

सीएचसी के चिकित्सकों ने कसी कमर, स्क्रीनिंग कार्य के साथ डाउनलोड करवा रहे आरोग्य सेतु एप..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) विभिन्न बिभागों की ओर से आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड की प्रक्रिया तेजी से चल रही है l इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशेश्वरगंज के अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की ब्लाक में स्क्रीनिंग कार्य व कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए कुल दस टीम चल रही है जिसके माध्यम से लोगों के घर घर जा कर एप डाऊनलोड करने के लिए भी कहा गया है l सभी टीमें लगातार आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करवा रही है साथ ही इसके फायदे के विषय में बताया जा रहा है l उन्होंने कहा की कोरोना वायरस की महामारी के बीच यह एप लोगों को तमाम जानकारी भी उपलब्ध कराएगा और वायरस से बचने में सहायक भी होगा l मिश्रा ने कहा की यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है तो इस एप की मदद से आपको तत्काल सुचना मिल जाएगी साथ ही मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को एप डाऊनलोड करने का सुझाव भी दिया l उन्होंने बताया की इस कार्य में बाल विकास परियोजना से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुएं भी कर्मठता से लगी हुई हैं l एप डाऊनलोड करने व अधिक जानकारी के लिए पीरामल फाउंडेशन के ब्लाक परिवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह के द

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत.. बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) कोरोना वाइरस एक ऐसी बीमारी जिसने देश ही नही विदेशों में भी हाहाकार बचा रखा है जिससे लडने के लिये बस लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय है ऐसे में भारत सरकार की  गिरती अर्थव्यवस्था व महामारी बहुत बड़ी चुनौती बनकर सामने आ गई है व लोगो पर इस चुनौती का क्या प्रभाव पड़ रहा है आइये जानते है इस मामले मे समाजसेवी व लेख़क बी एन झा का क्या कहना है। सरकार डटकर खड़ी है करोना के सामने, नहीं होने देगी बंद सारे व्यापारिक संस्थान, छोटे छोटे उद्योग और फुटकर विक्रेता की दुकानें आदि करोना के कारण 45 करोड मध्यवर्गीय आबादी की भी सुध लेगी सरकार, घनघोर आर्थिक तबाही से निपटने के लिए तैयार है सरकार देश के मध्यम वर्ग की लगभग 45 करोड आबादी है जिसपर करोना महामारी से उपजी समस्याओं पर सरकार ध्यान तो दे रही है परन्तु इसकी गति को तीव्रता प्रदान करने की नितांत आवश्यकता है, वैसे तो बात का बतंगड़ बनाना कोई विपक्ष से सीखे परन्तु इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रमुख एवम अन्य विपक्षी पार्टियां मौन धारण कर इनसे मुंह फेरे हुए है। इनकी इसी उदासीनता व मुंह फेरने के कारण आने वाले दिनों - महीनों में जीवन मरण

मिलने की आरज़ू में जाने कितने मेरे अपने 'अक्स ' टूटे ....

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा अक्स ) 🌹💝🌹 *मेरे मीत*  तेरी  चाहत में जाने कितने मुकाम बीच  सफ़र में छूटे...... मिलने की आरज़ू में जाने कितने मेरे अपने  'अक्स ' टूटे .... तुम्हारी मजबूरीयों से चाहे मेरा इश्क़, आँसुओ में डूबे.... गर बोझ है मेरी वफ़ा तो , ये दर्द  भी हमें जी भर  लूटे...... बस मेरे प्यार का नज़राना  न ठुकराना तुम !!! चंद लम्हे ही मांगे हैं !!!  जीने के संग तेरे !!! काश ‼ इससे पहले ये  ज़िन्दगी न  रूठे .... *💞*    --आपका अरुण 'अक्स'

सजा देने का अधिकार कानून को है लोगो को नही.. एडवोकेट अंजलि गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) महाराष्ट्र के पालघर जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने कहा कि बृहस्पतिवार को रात के 9.30 से 10 बजे के बीच यह वीभत्स घटना हुई। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। अब देखने वाली बात ये है कि घटना में कितनी सच्चाई है आइये जानते एडवोकेट अंजलि गुप्ता का इस घटना के बारे मे क्या कहना है।      ये तीन हत्या तीन साधुओं की नही हुई बल्कि पूरी मानवजाति की हुई है अगर वो चोर भी थे तो लोगो को इस प्रकार किसी को इस तरह मारने का कोई अधिकार नही है। हालांकि वो चोर नही थे लेकिन महाराष्ट्र सरकार इस मोब्लिंचिंग के मामले को दूसरा रूप देकर पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही। इस तरह की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि सजा देने का अधिकार कानून को है उनको नही।

हिन्दुस्तान के लोगो को अपने उद्देश्य से भटका रहा है टिक टोक :- ब्रज भूषण शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहा आज हिन्दुस्तान कोरोना नामक महामारी व आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वही दूसरी ओर मनोरंजन का साधन बना टिक टोक नामक ऐप बहुत तेजी से दिन रात अपने पैर पसार रहा है। हिन्दुस्तान के हर वर्ग को अपनी ओर आकर्षित कर उनको अपने करियर से भटकाने का काम कर रहा है। कहना है मानव अधिकार मिशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज भूषण शर्मा का उन्होंने बताया मै देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अवगत कराना चाहता हु। की आज कल टिक टोक नामक चीनी एप बहुत तेजी से सक्रिय हो गया है जो बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है यह टिक टोक नामक बीमारी बहुत तेजी से दीमक की तरह लोगो को अपना शिकार बना रही है। उन्होंने बताया मैं मैट्रो मत न्यूज के माध्यम से मोदी जी से निवेदन करता हु चीन द्वारा बनाये गये इस ऐप को तुरंत देश मुक्त करने की कृपा करें मुझे इसमे चीन का को बहुत बड़ा षडयंत्र नजर आ रहा है अगर यह बन्द हो जाता है तो हिन्दुस्तान का एक बड़ा वर्ग इस बीमारी से मुक्त हो जायेगा।

दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल फीस में दी गईं छूट पर मध्यम वर्गीय लोगो मे उत्साह..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहा एक ओर लॉकडाउन के कारन लोगो को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी ओर  दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों की फीस को लेकर बडा फैसला आया मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया दिल्ली के प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से पूछे कोई फीस नहीं बढ़ाएंगे इसके अलावा वो बच्चों से एक साथ तीन महीने की फीस नहीं लेंगे, केवल एक महीने की ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं लेंगे. फीस न देने पर किसी बच्चे को ऑनलाइन क्लास से नहीं हटाएंगे इस फैसले से मध्यम वर्गीय परिवार को बहुत बड़ी राहत मिली आइये जानते है इस फैसले पर पूर्वी दिल्ली के लोगो की क्या प्रतिक्रिया है। पूर्वी दिल्ली स्थित गणेश नगर निवासी राजीव गुप्ता ने सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए बताया कि सरकार के इस फैसले से लोगो को बहुत राहत मिलेगी जहा आज माध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों के फीस को लेकर अपने आपको बहुत असहाय समझ रहा है वही दिल्ली सरकार का ये फैसला लोगों के लिये संजीवनी बूटी का काम करेगा। शकरपुर निवासी प्रवीन कुमार ने बताया दिल्ली सरकार के इस फैसले से हमे बडी राहत मिली व दिल्लीवासियों के बच्चों की पढ़ाई

गजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा शराब तस्कर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी द्वितीय के सफल पर्यवेक्षण व थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस नन्द ग्राम चौकी प्रभारी दिनेश पाल सिंह द्वारा दिनाँक 17 अप्रैल 2020 को समय 23:50 पर एक अभियुक्त  दीपक भारद्वाज पुत्र त्रिवेदी भारद्वाज निवासी चौहान का मकान नम्बर 583 डी ब्लॉक नन्दग्राम थाना सिहानी गेट ग़ाज़ियाबाद को ए ब्लॉक चौराहे की तरफ GIC गेट के पास से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब सहित  गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध हरियाणा मार्का के 36 पव्वे अंग्रेजी शराब व एक मोबाइल फोन ओप्पो का बरामद किया गया। जिससे अभियुक्त के खिलाफ थाना सिहानी गेट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की शराब बंदी के कारण मैंने शराब बेचने के लिए मंगाई थी और जो मोबाइल मुझ से बरामद किया गया है वह मोबाइल मैंने और मेरे साथी आकाश पुत्र विनोद कुमार निवास

विकास मेडिकल स्टोर के विकास द्विवेदी नें किया निःशुल्क सेनेटाइजर वितरण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( उद्देश्य कुमार पाठक ) जहा एक तरफ लोग कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन मे अपने घर और परिवार के बारे मे ही सोचने मे लगे रहते हैं वही विकास मेडिकल स्टोर के मालिक विकास द्विवेदी नें सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजर निःशुल्क वितरण किया और जरूरतमंदों को कीटोकोनाजोल कीटनाशक साबुन को भी वितरित किया। विकास की इस अनूठी पहल की चर्चा लोगों में हो रही है। बता दे कि विकास द्विवेदी इससे पूर्व भी जरूरतमंदो के लिए कई बार ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहे है और मरीजों व असहायों की मदद में निरंतर प्रयासरत रहते हुए तत्पर रहे है। शीतल प्रसाद ने बताया कि विकास हमेशा हम जैसे जरूरतमंद इंसान के लिए मसीहा बने है और इस महामारी में अपने घर से राशन दवा आदि हमे उपलब्ध कराते रहे है क्योंकि हम पात्र होते हुए भी खाद्यान नहीं पाते । दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि विकास द्विवेदी के घर के दरवाजे हम सभी के लिए 24 घंटे खुले रहते है जब भी कोई जरूरत हो तो किसी वस्तु के लिए रोक नहीं है। विकास के इस अनूठी पहल की पूरे क्षेत्र मे चर्चा हो रही हैं। विकास द्विवेदी का कहना हैं कि जिस गाव क्षेत्र समाज मे

लॉकडाउन में गरीब वर्ग के लोगो को राशन वितरण करते पूर्व निगम पार्षद सुशील उपाध्याय..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे लॉकडाउन के चलते हर वर्ग के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन गरीबी रेखा वाले लोग ज्यादा प्रभावित हुए है कही कोई भूखा न रह जाये इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कुछ लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझ कर निस्वार्थ भाव से लोगो को राशन वितरण का कार्य कर रहे है। उन्हीं में से एक है पूर्वी दिल्ली शकरपुर भाजपा के पूर्व निगम पार्षद व जिला उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय जो लॉकडाउन के बाद से ही आये दिन अपने कार्यालय से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए  राशन वितरण का क्या कर रहे है समाजिक व धार्मिक कार्यों से लेकर यमुना सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सुशील उपाध्याय ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए शकरपुर वासियों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे पूर्वी दिल्ली के शकरपुर निवासी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में कोरोना वाइरस के बढ़ते मामलों को देख व लॉकडाउन की बढ़ती तारिक के कारन दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आइये जानते है पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के लोगो से लॉकडाउन के कारन उनकी दिनचर्या कैसे कट रही है व क्या परेशानियों का सामना कर रहे है। शकरपुर निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया मैं लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन कर रहा हु दिन में मात्र एक ही बार दूध लेने घर से निकलता हु। बाकी टाईम परिवार के साथ रहकर ही गुजरता हु अगर कोई जरूरी काम होता है तो ही घर से निकलता हु व लोगो को भी देश हित मे नियमों का पालन करने की सलाह देता हूं। शकरपुर निवासी नरेश कुमार गोला ने बताया फिलहाल सब ठीक चल रहा है लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कर रहे है पुलिस प्रशासन अपना काम पुरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है लेकिन अब रोड पर आदमियों की जगह जानवरों का आवागमन शुरू हो गया है कभी गाय का एक बड़ा समहू देखने को मिलता है तो कभी कुत्तों का शकरपुर की हर गली में जंगली आवारा कुत्तो ने अपना अलग अलग ग्रूप बना रखा है जो कब किस पर हमला कर दे कुछ कहा नही जा सकता। श

क्या आज भारत को लूट मुक्त मृत्यु बिल की आवश्यकता है :- मणिकेश चतुर्वेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जहा एक ओर कोरोना नामक महामारी ने देश ही नही विदेशों तक मे तहलका मचा रखा है वही दूसरी ओर इसके बचाव के लिये सरकार ने लॉकडाउन लगाकर देश को बचाने का बीड़ा उठाया हुआ है इसी के चलते समाज मे एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिला जिसने लोगो की जीवन शैली को ही बदल कर रख दिया है कहना है समाजसेवी मणिकेश चतुर्वेदी का आइये जानते है इस मामले को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। उन्होंने बताया आज सभी अस्पतालों की OPD बन्द है आपातकालीन वॉर्ड में भी कोई भीड़ भाड नही है। क्योंकि कोरोना संक्रमण से सशंकित मरीजों के अलावा और कोई नए मरीज नही आ रहे हैं सड़कों पर भी वाहन ना होने से दुर्घटनाएं नही हो रही ना हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, ब्रेन हैमरेज जैसे मामले आ रहे है ? आज अचानक ऐसे मरीजों की बहुत तादाद में कम हो गए । आज अचानक ऐसा क्या हो गया,जो अन्य बीमारियों के मामलों में इतनी भारी गिरावट आ गई ? यहाँ तक कि शमशान तक जाने वाले मृतको की संख्या में भी काफी गिरावट दर्ज हो गई हैं।  क्या कोरोना वायरस ने बाकी सभी अन्य बीमारियों को नियंत्रित कर लिया है या पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है ? नही ऐसा

जनपद गोण्डा में मिला कोरोना का पहला केस जिले मे हड़कंप..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) गोण्डा जिले में पाया गय Covid 19 पॉजटिव पहुंच रहे जिले के आला अधिकारी। जिले में पहला कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, दिल्ली से घर आये युवक मे हुई कोरोना की पुष्टि, सीएमओ मधुगैरोला ने की पोसिटिव होने की पुष्टि, जिला अस्पताल में भर्ती है 25 वर्षीय कोरोना पाजिटिव युवक, गांव को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। वहां सभी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन उसके सम्पर्क में आने वालों को ट्रेस करने में जुट गया है।

एडीएम व सीवीओ द्वारा जरूरतमंदों को बांटी खाद्यान्न सामग्री..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बहराइच मे लाकडाउन के चलते मजदूर पेशा व गरीबों को भोजन की समस्या हो चली है। खासकर ऐसे लोगों को जो रोज कमाकर खाते है। ऐसे गरीबों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन सामग्री की व्यवस्था कर रहा है। अपर जिलाधिकारी जय चन्द्र पाण्डेय, सीवीओ डा.बलवन्त सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को एडीएम व सीवीओ द्वारा दरगाह के पीछे .97 गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करायी गई। एडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा ऐसे गरीब परिवारों को जिन्हें भोजन की समस्या ह उन्हें प्रतिदिन खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि सरकार के मंशानुरूप कोई भी भूखा न रहे।

अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब मजदूर का छीना आशियाना..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी क्राइम रिपोर्टर बहराइच ) घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर के मजरा ग्राम गयालाला पुरवा के निवासी नटवरलाल पुत्र काशी के मकान का है जहा मंगलवार की रात को अपने घर में सो रहे थे अचानक लगभग 3:30 बजे के आस पास  घर के अंदर सो रहे मां और छोटे-छोटे बच्चों को जब ए का एक आंख खुली तो देखा चारो तरफ से आग ही आग की लपट देख चीखी चिल्लाई और किसी प्रकार अपने बच्चो को लेकर बाहर निकल आयी तब किसी तरह भागकर जान बचाई l नटवरलाल पुत्र काशी अपनी बुजुर्ग मां व छोटे-छोटे बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी अचानक मकान में आग की लपटें उठने लगीं। लोगों की आंख खुली तो देखा कि मकान जल रहा है, किसी प्रकार परिजन दरवाजा खोल कर भागे। पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और शोर मचाया तो लोग एकत्र हुए, और अलखराम शुक्ला का पंपिंग सेट चलाकर व गांव के लोगों ने नलों से पानी निकालकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया, किंतु तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया। पीड़ित नटवरलाल ने बताया कि घर में रखी चारपाई, कपड़ा, बर्तन और गृहस्थी के सामान सहित एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया