समस्याओं को लेकर कोटेदारो ने उपजिलाधिकारी पयागपुर को सौंपा ज्ञापन..
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद बहराईच के विकासखण्ड क्षेत्र पयागपुर के कोटेदार संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील पयागपुर पहुँचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । कोटेदारों का अपनी मांगों में कहना है कि कोरोना वायरस के चलते कोटेदारो का संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है अतः अन्य कर्मचारियों की भांति कोटेदारों को भी पचास लाख बीमा की सुविधा दी जाएं, कोटेदारो को सेनेटाइजर, मास्क, व साबुन उपलब्ध करवाया जाए, कोटेदारो के विरुद्ध होने वाली अनावश्यक शिकायतों को न संज्ञान में लिया जाए क्योंकि यह चुनावी वर्ष हैं, कोटेदारो को डोर स्टेप डिलीवरी के बावजूद बोरियों मे घटतौली की शिकायतें बराबर आ रही हैं, शासन के अनुसार निकासी नही मिल रही हैं, ई पास मशीनों में वितरण के समय नेटवर्क की समस्या आने पर कार्डधारकों द्वारा उस पर भड़ास निकाली जा रही है उसे दुरूस्त किया जाए, जब तक वायरस का संक्रमण है तब तक ई पास से वितरण बन्द किया जाए जिससे संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। यह कार्य कोटेदारो को खतरे से खेलने से कम नही है सहित तमाम बातें कही अंत मे सभी ने कहा यदि 10 मई तक इस पर विच