प्रधानाचार्या ने आम जनमानस से की अपील, कोरोना से बचाव की दी जानकारी..
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर (बहराईच) जनपद के तहसील क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर की प्रधानाचार्या वर्षा रानी गौतम ने अपने माध्यम से नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी आमजन से की है। जिसमें उन्होंने बताया गया कि कोरोना वायरस विश्व में एक गंभीर बीमारी के रुप में उभर कर सामने आई है। हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ-साथ अफवाहों से भी बचना है। उन्होंने ने लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की। साथ ही कहा कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे, दिन में कई बार हाथ साबुन या हैंडवॉश से साफ करे, सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों के करीब न जाए, गंदे हाथ से आंख, नाक या मुंह न छुए, यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो जल्द डॉक्टर से सलाह लें।