पयागपुर में दी गई शहीद हुये जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) बहराईच-जनपद के विकासखण्ड मुख्यालय पयागपुर में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम रस्तोगी के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर बने शहीद स्मारक स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।इस दौरान चन्दन त्रिपाठी ने देश में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की। हालाँकि जनपद में धारा 144 लागू होने के अंतर्गत चार से अधिक लोग स्थल पर न पहुँच सके सभी क्षेत्रवासियों ने अपनी अपनी श्रद्धांजलि अपने घरों से ही अर्पित करने की इच्छा जताई। हरिओम रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में कहा शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगायी। ये तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रशान्त सिंह, अनुभव शुक्ला, उपस्थित रहें।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत