पयागपुर के भूपगंज बाजार में दिखा सन्नाटा.. दूसरे दिन लॉक डाऊन का दिखा असर

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर(बहराईच)-राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का जनपद के विकासखण्ड पयागपुर के भूपगंज बाजार में असर रहा। पुलिस ने सुबह से ही गश्ती लगाना शुरू कर दिया। बीते दिनों ही पुलिस अधिकारियों ने माइक से लोगों को अलर्ट कर दिया था। पयागपुर के बस स्टाफ,कोटबाजार, शिवदहा मोड़, मालगोदाम,पैतोरा मोड़, पीपल चौराहा, आशियाना चौराहा ब्लॉक मुख्यालय की सड़क पर भी गश्ती तेज थी।जहां से मुख्य सड़क को जोड़ा जाता है। गली मोहल्ले में भी सुबह से सायरन बजना शुरू हो गया। कभी कभी गुजरने वाली हर बाइक को पुलिस ने रोका। इमरजेंसी वाले को जाने दिया, बाकि को हिदायत दी गयी कि अब नजर आए तो गाड़ी जब्त हो जाएगी। दोपहर में निर्धारित रोस्टर से समय बारह बजे से खाद्यान्न की दुकान खुली।इसके बाद सभी बंद हो गयी। दूकान पर आपाधापी वाली स्थिती थी। 21 दिन के लंबे लॉक डाउन के कारण लोग सामान का भंडारण करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि प्रशासन की इस पर नजर बनी हुई थी। इस बीच इक्का दुक्का लोगों को पुलिस की लाठियों का भी सामना करना पड़ा।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत