पराग आज से डोर-टू-डोर करेगा दूध का वितरण..
मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) लखनऊ मे शुक्रवार से कैंटोंमेंट क्षेत्र की 25 कालोनियों के अलावा कई अन्य स्थानों पर दूध की डोर-टू-डोर व्यवस्था कराएगा। यह जानकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ताेमर एवं महाप्रबंधक मृत्युंज्जय सिंह ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि बाकायदा तय समय पर दूध उपलब्ध होगा।आपूिर्त के दायरे में मोहल्ले, कालोनियां और अपार्टमेंट भी शामिल हैं। कैंट एरिया के अलावा ऐशबाग, खदरा, डालीगंज, सहादतगंज, चारबाग, राजेंद्र नगर, गणेशगंज, मोहनलालगंज, अमेठी आदि क्षेत्रों में यह व्यवस्था की गई है। मोबाइल वैन अथवा अन्य साधनों से इलाकों में दूध की आपूर्ति शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। दूध की थोक आपूर्ति चाहिए तो करें इस नंबर पर फोन पराग प्रवक्ता डीपी सिंह ने बताया कि मोहल्ला, अपार्टमेंट और कालोनियों में रहने वाले जिन लोगाें को पराग दूध की थोक आपूर्ति की आवश्यकता है वह मोबाइल नंबर 9511151082 पर प्रभारी विपणन पार्थ सारथी से संपर्क कर सकते हैं।